BharatGPT: 2024 में जल्द भारत में लांच होगा अपना चैटबॉट, जो देगा ChatGpt को दी कड़ी चुनौती।  

जो लोग भारत में chatgpt का इस्तेमाल कर रहे हैं अब उन सब के जियो लेकर आ रहा हैं भारत का अपना BharatGPT AI टूल। अब टेलीकॉम कंपनी जियो  रिचार्ज प्लान्स या फिर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के साथ साथ टेक्नोलॉजी में भी अपना कदम रख रही हैं। दरअसल अब मुकेश अंबानी एक चैटबॉट को दुनिया के सामने बहुत ही जल्द लाने वाले हैं।  आज की इस पोस्ट में हम आपको “BharatGPT AI” के बारे में जानकारी देने वाले हैं।  इसके साथ ही इसको भारत में कब लांच किया जाएगा, इसकी भी जानकारी हम आपको देंगे।  

BharatGPT देगी ChatGPT को टक्कर

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमेन आकाश अंबानी ने भारतजीपीटी के बारे में कुछ जानकारी  की। उन्होंने  कंपनी के एनुअल टेकफेस्ट के समय बताया की भारत का अब अपना चैटबॉट होगा। उन्होंने बताया की IIT बॉम्बे के साथ मिलकर जियो कम्पनी एक AI चैटबॉट पर काम कर रही हैं।

Whatsapp Group Join

आकाश अंबानी  ने बताया की भारतजीपीटी पर कम्पनी साल 2014 से ही काम कर रही है। इस चैटबॉट को लगभग सभी लैंग्वेज मॉडल्स से इंस्पिरेशन में डेवलप किया जाएगा। ये चैटबॉट बिलकुल ChatGPT के जैसे ही काम करेगा।   

जाने कब लांच होगा भारत का अपना चैटबॉट 

 भारत का अपन चैटबॉट  लांच किया जाएगा, इस बारे में अभी तक आकाश अंबानी ने कोई भी जानकारी साँझा नाह की हैं। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी के Jio 2.0 अप्रोच को हकीकत में लाने के लिए आकाश अंबानी नेएक मजबूत इकोसिस्टम तैयार करने के लिए काफी जोर दिया हैं। 

आगे आकाश अंबानी ने बताया की कंपनी के इस स्टेप को क्यों उठाया आज मैं आप सबको इसकी जानकारी दूंगा। उन्होंने बताया की हमारी कम्पनी का उदेश्य AI टूल का इस्तेमाल, हर फील्ड में करना है।  ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि एक ऐसा एक नया एकोसिस्टम तैयार किया जा सके जो अलग हो।  

यह भी पढ़ें:- Tecno Phantom V Fliv मोबाइल को किया भारतीय मार्केट में लॉन्च 

भारत में टीवी के लिए भी तैयार किया जा रहा ऑपरेटिंग सिस्टम

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अब भारत में टीवी के लिए खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम भी होंगे। इस बात की जानकारी खुद आकाश अंबानी ने अपने एनुअल टेकफेस्ट इवेंट के समय दी। उन्होंने बताया की BharatGPT पर तो उनके कम्पनी काम कर ही रही हैं परन्तु वो लोग टीवी के लिए खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी जोरशोर से काम कर रहे हैं। 

आकाश ने बताया की अब कम्पनी अपनी सर्विसेज को मीडिया, कॉमर्स, डिवाइस और कम्युनिकेशन के फील्ड में और आगे बढ़ने की तैयारी में लगी हैं। 

उन्होंने बताया की मैं बहुत खुश हूँ की अब भारत में जियो के 5G सर्विसेज के रोलआउट हैं। अब जियो कम्पनी 5G नेटवर्क को हर साइज के आर्गेनाईजेशन को प्रोवाइड करेगी। उन्होंने बताया की हमारा देश भारत एक बड़ा इनोवेशन सेंटर बना रहेगा और इसके साथ ह भारत की इकॉनमी 6 ट्रिलियन डॉलर इस दशक के अंत तक पहुंच जाएगी।  

न्यू ईयर पर जियो ने दिया ग्राहकों को स्पेशल रिचार्ज प्लान का तोहफा

आप सब तो जानते ही हैं की नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी हैं। इस आने साल की ख़ुशी में रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को देगी स्पेसला रिचार्ज प्लान का तोफा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने इस नाम Happy New Year Plan रखा हैं। 

आकाश अम्बानी ने बताया की इस रिचार्ज प्लान के तहत रिचार्ज कराने पर आपका हर रोज का केवल 8 रुपये और 21 पैसे तक का खर्च आता हैं। इस प्लान के तहत कंपनी की तरफ से आपको  24 दिनों की एडिशनल बेनिफिट्स का ऑफर भी मिलता हैं। आपको पूरे  365+24 दिनों की वैलिडिटी इस प्लान के तहत दी जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस प्लान की कीमत केवल 2,999 रुपये हैं। 

यह भी पढ़ें:- Tesla Robot Attack: टेस्ला की टेक्सास फैक्ट्री में रोबोट ने एक इंजीनियर को पटक पटक कर मारा, खून की बही धारा। 

सिर्फ 2,999 रुपये में आपको हर रोज 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और लगभग 100SMS हर रोज करने तक का फायदा मिलता हैं। जियो हर बार की तरह ग्राहकों को अपनी और खींचने के लिए एक बेहतरीन स्कीम लेकर आई हैं। 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “BharatGPT” के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी हैं।  आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी। 

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *