ClearDekho Success Story: दो लड़कों ने चश्मे बेचकर बनाई करोड़ों की कंपनी, पढ़िए पूरी कहानी

ClearDekho Success Story: हमारे देश में आज के समय में इतने बिजनेस और स्टार्टअप खुल चुके है की रोजाना इनकी गिनती बढ़ती ही जा रही हैं। इन सब को देख देख कर अब और लोग भी अपना खुद का बिजनेस करने के लिए आगे बढ़ रहे है। आज हम आपको एक ऐसे ही स्टार्टअप की कहानी बताने वाले हैं जिसने चश्मो को बेचकर करोडो की कम्पनी बना डाली। दरसल हम एक Eye Wear कंपनी की बात कर रहे हैं जिसका नाम ClearDekho हैं।  

अगर आप “ClearDekho Success Story” के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। चलिए जानते हैं की ClearDekho के फाउंडर कौन हैं? और कैसे इन्होने अपने बिजनेस की शुरुआत की।  

कौन हैं क्लियरदेखो बिजनेस के फाउंडर?

Whatsapp Group Join

इस कंपनी के फाउंडर शिवी सिंह और सौरभ दयाल हैं। इन दोनों ने इस कंपनी की शुरुआत 2016 में की थी। आपको बता दे की  शिवी सिंह और सौरभ दयाल दोनों ही बचपन के दोस्त हैं। ये दोनों बचपन से अपना खुद का बिजनेस करना चाहते थे। इन दोनों ने ही मिलकर ClearDekho कंपनी की शुरुआत की थी। 

जाने कैसे हुई ClearDekho Success Story की शुरुआत 

क्लियरदेखो कंपनी की शुरू दो दोस्तों ने मिलकर साल 2016 में की थी। दोनों बचपन के मित्र थे। साथ ही शिवी सिंह और सौरभ दयाल अपना खुद का बिजनेस भी करना कहते थे। इसलिए दोनों ने साथ मिलकर बिजनेस करने की सोची। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की क्लियरदेखो बिजनेस शुरू करने से पहले शिवी सिंह और सौरभ दयाल नौकरी करते थे। शिव ने देखा की छोटे छोटे गांव और शहरों में चश्मों की बहुत बड़ी समस्या हैं। लोगो को अपनी आँखों के अनुसार सही और क्वालिटी चश्मा नहीं मिलता हैं। लोगो की इस समस्या को दूर करने के लिए ही शिवी ने आईवियर बिजनेस शुरू करने की सोची।  

सौरभ कई कम्पनियो में काम कर चुके हैं। जैसे:- विप्रो, एचसीएल और पेटीएम। इनके दोस्त शिवी ने इन्हे आईवियर बिजनेस शुरू करने के प्लान के बारे में बताया। उसके बाद से, दोनों ने मिलकर आईवियर बिजनेस पर काम किया और करोड़ो की कम्पनी खड़ी कर दी। आज हर कोई ClearDekho Success Story के बारे में जानना चाहता हैं।  

यह भी पढ़ें:- Aloe Vera Benefits: एलोवेरा, एक ऐसा पौधा जो है आपकी सेहत और सुंदरता का खजाना। 

सौरभ और शिवी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से बेचे चश्मे 

आपको बता दे की सौरभ और शिवी को अपने अपने काम का अच्छा एक्सपीरियंस था। उसी एक्सपीरियंस के साथ दोनों ने क्लीयरदेखो बिजनेस की शुरुआत की। शुरू शुरू में इन्होने अपने चश्मों को ऑनलाइन ही बेचना शुरू किया था। उसके बाद इन्होने भारत में अपना पहला स्टोर साल 2018 में खोला। और आज के समय में इनके 100 से भी ज्यादा स्टोर भारत में खुल चुके हैं। 

अब क्लीयरदेखो कम्पनी अपने चश्मो को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से बेचती हैं। इस कंपनी के चश्मो की कीमत भी सस्ती होती हैं। जिस वजय से कम बजट के लोग भी इन चश्मो को आसनी से खरीद सकते हैं। क्लीयरदेखो कम्पनी के चश्मो की कीमत ₹200 से ₹600 तक की हैं। कम कीमत के कारण छोटे शहरों और गांव के लोग इन चश्मों को काफी पसंद करते हैं।  

क्लीयरदेखो कंपनी कीमत आज है करोड़ों

क्लीयरदेखो कम्पनी ने पिछले साल FY2022 में लगभग 7.50 करोड रुपए का रेवेन्यू बनाया था। इसका उदेश्य  गांव और छोटे शहरों के लोगो तक कम कीमत में  क्वालिटी के चश्मे पहुंचना हैं। इस कम्पनी ने अब तक 13 मिलियन डॉलर की फंडिंग Startup निवेशकों से जुटा ली हैं। शिवी सिंह का कहना हैं की आने वाले दो साल के अंदर क्लीयरदेखो के बिजनेस में और भी बदलाव किए जाएंगे।  

यह भी पढ़ें:- नेस्ले इंडिया के शेयरों में 4.6% की उछाल, स्टॉक स्प्लिट का ऐलान का कारण।

निष्कर्ष

क्लियरदेखो की सफलता की कहानी एक इंस्पिरेशनल कहानी है जो दिखाती है कि कैसे दो दोस्तों ने मिलकर  एक करोड़ों की कंपनी शुरू की। शिवी सिंह और सौरभ दयाल दोनों ही बचपन के दोस्त थे। जो अपना खुद का बिजनेस करना चाहते थे। 

आपको बता दे की कंपनी ने अब तक 13 मिलियन डॉलर की फंडिंग निवेशकों से जुटा ली है और आने वाले सालो में और अधिक विकास करने के लिए नई नई योजना बना रही है। आशा करते हैं की आपको “ClearDekho Success Story” पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *