Dunki Release Date: शाहरुख खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में मचदेगी धमाल, फिल्म की कहानी हैं एकदम हटकर। 

Dunki Release Date: शाहरुख खान की पहले ही दो मूवी सिनेमा में आ चुकी हैं। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इस साल की शुरुआत, किंग खान ने पठान फिल्म से की थी। जिसे लोग ने काफी पसंद किया।  उसके बाद उनकी इसी साल में दूसरी मूवी जवान रिलीज़ हुई। अब बॉलीवुड किंग अपनी तीसरी मूवी के साथ एक नए रूप में अपने फैंस के सामने आने वाले हैं।  

इनकी इस तीसरी मूवी का नाम डंकी हैं। जब से सोशल मीडिया पर डंकी का ट्रेलर शेयर किया गया, तब से ही सभी लोग डंकी का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको Dunki Release Date, कास्ट, कहानी, प्रोडूसर, डायरेक्टर और इस से जुड़ी लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं शाहरुख़ की नई मूवी डंकी के बारे में।  

डंकी का अवलोकन

शीर्षकजानकारी
रिलीज़ तिथि21 दिसंबर 2023
कहानीविदेश जाने का सपना देखने वाले लोगों की कहानी, जो अवैध तरीके से विदेश जाते हैं और वहां कई मुश्किलों का सामना करते हैं।
कास्टशाहरुख खान (हरदयाल “हार्डी” सिंह ढिल्लों), तापसी पन्नू (मनु), बोमन ईरानी (गुलाटी), विक्रम कोचर (बुग्गू लखनपाल), अनिल ग्रोवर (बल्ली), विक्की कौशल (सुखी), दीया मिर्ज़ा, सतीश शाह, ज्योति सुभाष, आदि।
बजट85 करोड़ रुपये (प्रिंट और पब्लिसिटी कॉस्ट मिलाकर 120 करोड़ रुपये)
प्रोड्यूसरगौरी खान, राजकुमार हिरानी, ज्योति देशपांडे
निर्देशकराजकुमार हिरानी
लेखकअभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी, कनिका ढिल्लों
निर्माण कंपनीजियो स्टूडियो, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट
Dunki Release Date

क्या हैं डंकी की कहानी 

Whatsapp Group Join

शाहरुख खान ने बताया की डंकी मूवी की कहानी उन लोगो पर आधारित हैं जो विदेश जाकर कमाना चाहते हैं या विदेश जाना चाहते हैं। परन्तु जब सभी तरीके अपनाने के बाद भी उन लोगो का वीजा नहीं लगता तो वो अवैध तरीके से (डंकी) विदेश जाते हैं और वहां जाकर वे कई मुश्किलों का सामना करते हैं। इस मूवी में आपको कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन देखने को मिलेगा।  

इस मूवी में आपको शाहरुख खान एक अलग ही किरदार में देखने को मिलेंगे। यह मूवी दिखाती हैं की विदेश जाने के बाद कैसे लोग अपने देश क याद करते हैं। इस मूवी की पूरी कहानी जानने के लिए आपको इस फिल्म क सिनेमा में देखना होगा। चलिए जानते हैं Dunki Release Date के बारे में।  

Dunki Release Date जाने यहाँ

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस मूवी को 21 December 2023 को भारत में रिलीज़ किया जाएगा। अगर बात करे इस मूवी का ट्रेलर की तो इसका ट्रेलर 5 दिसंबर 2023 को रिलीज़ हुआ था। ट्रेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। तब से ही लोग इस मूवी को देखेने के लिए उत्सुक हैं।     

डंकी मूवी में शाहरुख के साथ साथ आपको दिखेंगे बहुत से किरदार 

इस फिल्म में आपको शाहरुख खान हरदयाल “हार्डी” सिंह ढिल्लों के किरदार में नजर आएंगे। इसके साथ ही आपको इस फिल्म में मनु के किरदार में तापसी पन्नू नजर आएंगी। डंकी में बोमन ईरानी गुलाटी के किरदार में,  विक्रम कोचर बुग्गू लखनपाल के किरदार में, और अनिल ग्रोवर बल्ली के रूप में दिखाई देंगे। 

विक्की कौशल ने भी इस मूवी में जबरदस्त एक्टिंग की हैं। ये सुखी का किरदार निभाते हैं।  इसके साथ ही इसमें आपको और भी बहुत से किरदार नजर आएँगे। जैसे:- दीया मिर्ज़ा, सतीश शाह, ज्योति सुभाष आदि। 

डंकी के ट्रेलर को मिले 57.4 मिलियन व्यूज  

‘डंकी’ का ट्रेलर 5 दिसंबर को रिलीज़ किया गया था। ये ट्रेलर कुल 3 मिनट का था। इस मूवी के ट्रेलर को 22 घंटे के अंदर ही सबसे ज्यादा देखा गया। आपको बता दे की अब तक इसके ट्रेलर को 2 मिलियन लाइक्स और 57.4 मिलियन व्यूज मिले हैं।  

यह भी पढ़ें:- शाहरुख की बेटी सुहाना का टीजर हुआ रिलीज़, जाने फैंस का रिएक्शन

फिल्म डंकी मूवी का बजट

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, डंकी को कुल 85 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया हैं। परन्तु प्रिंट और पब्लिसिटी कॉस्ट मिलाकर डंकी का बजट 120 करोड़ रुपये का बन गया हैं।  

कौन हैं डंकी के प्रोडूसर और डायरेक्टर 

शाहरुख़ खान की इस मूवी को राजुकमार हिरानी ने डायरेक्ट किया हैं। किंग खान की गौरी खान, राजकुमार हिरानी और ज्योति देशपांडे फिल्म डंकी के प्रोडूसर हैं। इन तीनो ने मिलकर ही इस मूवी को प्रोडूस किया हैं।

अगर बात करे इस मूवी की कहानी की तो इसके राइटर अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों हैं।  इस फिल्म को जियो स्टूडियो रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया हैं। 

यह भी पढ़ें:-  टाइगर 3’ की कमाई पहले बुकिंग के दिन ही गिरी 0.33! दूसरे दिन की तुलना में बहुत कम सीरीज

निष्कर्ष

डंकी फिल्म आपको एक नई कहानी और नए किरदारों से रूबरू करने वाली हैं। यह फिल्म उन लोगों के स्ट्रगल को दिखने वाली हैं जो विदेश जाने का सपना देखते हैं। परन्तु उनके पास वीजा न होने के कारण उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस फिल्म को आप कल यानी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमा में देख सकते हैं। 

अगर आपको “”Dunki Release Date” के बारे में दी गई ये जानकारी पसंद आई हैं तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे। ताकि और लोगो को भी इसकी जानकारी मिल सके।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *