Hardik Pandya Net Worth: हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Hardik Pandya Net Worth: कौन है हार्दिक पांड्या, उनका जीवन परिचय, परिवार, आयु, आईपीएल मैच रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, शादी, पत्नी, बच्चे उनका स्टाइल, शौक और उनकी कुल संपत्ति.

Table of Contents

Hardik Pandya Net Worth: कौन है हार्दिक पांड्या, उनका जीवन परिचय, परिवार, आयु, आईपीएल मैच रिकॉर्ड, गर्लफ्रेंड, शादी, पत्नी, बच्चे उनका स्टाइल, शौक और उनकी कुल संपत्ति |

Whatsapp Group Join

जब भी भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेट ऑलराउंडर की बात होती है तो उसमें हार्दिक पांड्या का नाम सबसे ऊपर आता है। केवल बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी में भी हार्दिक पांड्या हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने फैंस का दिल जीतते आए हैं | 

कुंग फू पंड्या के नाम से मशहूर भारत के ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बेहद कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना बड़ा नाम बनाया है | खतरनाक गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी  के लिए मशहूर हार्दिक पंड्या का क्रिकेटर बनने का सफर बेहद मुश्किल भरा रहा है । हार्दिक ने खुद कई बार इंटरव्यू में बताया है कि वह आज जो कुछ भी हैं, अपने पिता हिमांशु पंड्या की मेहनत की वजह से ही हैं।

हार्दिक पंड्या न सिर्फ अपनी क्रिकेट के लिए मशहूर है बल्कि सोशल मीडिया पर अपने लुक और हेयर स्टाइल के लिए, अपने फैंस में पॉपुलर हैं | हार्दिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और हार्दिक के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स भी 27 Mn+ हैं ।

वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम में हार्दिक को भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है | रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में जब-जब भी हार्दिक ने टीम की कमान संभाली है तो उनके नेतृत्व में टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। हालाँकि हार्दिक T20 टीम के कैप्टन बन चुके हैं, और उम्मीद करते है कि जल्द ही वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

हार्दिक पंड्या का जीवन परिचय (Hardik Pandya Biography in Hindi)

पूरा नामहार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)
उपनाम (Nick Name)कुंग फू पंड्या, सतारा
जन्म स्थान (Birth Place)सूरत, गुजरात
जन्म तिथि (hardik pandya birthday)11 अक्टूबर 1993
उम्र (Age)28 वर्ष
ऊंचाई (hardik pandya height)6 फीट, 1.83 मीटर
वजन (Weight)75 kg
राष्ट्रीयता (Nationality)भारत
धर्म (Religion)हिंदू धर्म
शिक्षा (Education)M.K हाई स्कूल , बड़ोदरा से 9वीं तक की पढ़ाई की हैं
पेशा (Profession)अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी
कोच (Coach)सनथ कुमार, अजय पवार
भूमिका (Role)ऑलराउंडर
बल्लेबाजी (Batting)दाएं हाथ के बल्लेबाज
गेंदबाजी (Bowling)दाहिना हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज
जर्सी (hardik pandya jersey number)228
परिवार
मातानलिनी पंड्या
पिताहिमांशु पंड्या
भाईकृणाल पंड्या (प्रोफेशनल क्रिकेटर)
वैवाहिक स्थितिविवाहित
विवाह की तारीख (hardik pandya marriage date)1 जनवरी 2020
पत्नी (hardik pandya wife)नताशा स्टेनकोविक
पुत्र (hardik pandya son)अगस्त्य पांड्या

हार्दिक पंड्या का शुरुआती जीवन

Hardik Pandya Net Worth
Hardik Pandya old photos

हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में हुआ था | हार्दिक बचपन से ही बेहद शरारती थे और क्रिकेट में उनकी खास रूचि थी । उनके पिता हिमांशु पंड्या सूरत में ही कार फाइनेंस का कारोबार करते थे। और हार्दिक की मां नलिनी पंड्या हाउसवाइफ थी ।

बचपन से ही हार्दिक अपने भाई कृणाल पंड्या के साथ खूब क्रिकेट खेला करते थे | क्रिकेट के लिए अपने बच्चों का जुनून देखकर पिता हिमांशु में एक कठोर फैसला लिया | और वह सूरत में अपना बना बनाया कारोबार छोड़कर अपने बेटों को बेहतरीन क्रिकेट प्रशिक्षण दिलाने के लिए बड़ोदरा में शिफ्ट हो गए।

हार्दिक ने एक इंटरव्यू में बताया की यहां से उनकी लाइफ बिल्कुल चेंज हो गई थी | अब पूरा परिवार एक कमरे में रहता था और क्रिकेट के लिए उन्होंने किरण मोरे की एकेडमी ज्वाइन कर ली थी । हार्दिक कहते हैं की एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनाने में किरण मोरे का भी बहुत बड़ा हाथ है। M.K हाई स्कूल से स्कूलिंग करने वाले हार्दिक पढ़ाई को लेकर कभी भी गंभीर नहीं रहे उनका सारा ध्यान हमेशा क्रिकेट में ही रहा।

हार्दिक  बताते हैं की उनके घर के हालत इतनी खराब थे कि वो कभी कभी ₹5 की मैगी खाकर दिन भर क्रिकेट खेला करते थे |  साथ ही अपने क्रिकेट के खर्चों और घर की आर्थिक सहायता के लिए हार्दिक और उनके भाई आस पास होने वाले सभी टूर्नामेंट खेला करते थे ताकि वह घर चलाने में अपने पिता की मदद कर सकें।

हार्दिक पांड्या का विवाह, पत्नी और बच्चे (Hardik Pandya Wife, Girlfriend And Son)

Hardik Pandya Net Worth

हार्दिक पांड्या की पत्नी का नाम नताशा स्टैनकोविक है। एक इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने बताया कि नताशा से उनकी मुलाकात एक नाइटक्लब में हुई थी। इस दौरान नताशा को इस बात की खबर नहीं थी कि हार्दिक पांड्या क्रिकेटर हैं। मुलाकात के बाद नताशा और हार्दिक दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और डेट करने लगे।

1 जनवरी 2020 में हार्दिक पांड्या और नताशा ने एक दूसरे के साथ सगाई कर ली और उसके 4 महीने बाद ही दोनों एक दूसरे के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक एक अभिनेत्री और मॉडल भी हैं। नताशा ने साल 2013 में फिल्म सत्याग्रह से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। नताशा बादशाह के फेमस गाने “डीजे वाले बाबू” में भी नजर आ चुकी है जो काफी पॉपुलर सॉन्ग एल्बम था।इसके अलावा भी नताशा बॉलीवुड आइटम सोंग्स में कई बार नजर आ चुकी हैं जैसे “हमरी अटरिया” आइटम सॉन्ग में नजर आने के बाद नताशा काफी लोकप्रिय हुई थी। आपको बता दें नताशा बिग बॉस सीजन 8 में भी नज़र आई थी।

हार्दिक पांड्या और नतासा ने दो बार शादी की है। नताशा के साथ उनकी दूसरी शादी 14 फरवरी 2023 को राजस्थान के उदयपुर में परंपरागत तरीके से हुई थी | और अब हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक को एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य पांड्या है।

हार्दिक पंड्या का क्रिकेट करियर (Hardik Pandya Cricket Career Records)

Hardik Pandya Net Worth

हार्दिक पंड्या एक बल्लेबाज के रूप में आंकड़ा

क्रिकेट फॉर्मेटमैचरन
टेस्ट मैच11532
वन डे मैच82 1758 
T20 मैच92 1348 
IPL123 2309 

हार्दिक पंड्या का गेंदबाज के रूप में आंकड़ा

क्रिकेट फॉर्मेटमैचविकेट
टेस्ट मैच1117
वन डे मैच82 79 
T20 मैच92 73 
IPL123 53 

हार्दिक पांड्या का घरेलू क्रिकेट करियर (Hardik Pandya Domestic Cricket Career)

हार्दिक ने साल 2013 में डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू किया, बड़ौदा क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हार्दिक ने 2013-14 में अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इस टूर्नामेंट के करीब 2 साल बाद हार्दिक को IPL लीग में खेलने का मौका मिला | जहाँ से उन्होंने फिर वापिस मूढ़ कर नहीं देखा | यह सच है कि हार्दिक के क्रिकेट करियर को चमकाने में IPL का बड़ा रोल है। साल 2015 में जॉन राइट ने हार्दिक पांड्या के बेहतरीन क्रिकेट परफॉरमेंस को देख कर “मुंबई इंडियंस” में उनका चयन IPL टीम में किया |

उस समय “मुंबई इंडियंस” ने हार्दिक को 10 लाख के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया था | एक मैच के दौरान “मुंबई इंडियंस” की ओर से खेलते हुए शानदार 8 गेंद पर 21 रन की पारी खेली और 6 विकेट भी लिये, इस परफॉर्मेंस से हार्दिक ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया | हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन से सचिन तेंदुलकर भी काफी प्रभावित हुए।

हार्दिक की ऐसी परफॉरमेंस को देखकर, सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि “यह लड़का 18 महीने में टीम इंडिया का हिस्सा बन जाएगा” और सचिन की बात बिल्कुल सच भी हुई | हार्दिक एक साल के अंदर ही एशिया कप और T 20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन गए।

वर्तमान समय में हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हैं | वर्ष 2023 में उन्हें IPL की गुजरात टीम का कप्तान बना दिया गया । हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में आई पी एल 2023 में “गुजरात टाइटंस” की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन कर , फाइनल मुकाबले में जग़ह बना ली थी । आईपीएल सीजन 2023 का फाइनल मुकाबला हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ था | हालांकि उनकी टीम जीत नहीं पाई पर उनके नेतृत्व में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को कड़ी टक्कर दी थी |

हार्दिक पांड्या का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Hardik Pandya International Cricket Career)

T20 की शुरूआत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी । इस दौरान उन्हें सबसे पहले क्रिकेट इंटरनेशनल के T20 फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला। 27 जनवरी 2016 को हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पहला मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट लेकर ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और 2 विकेट लेते हुए 14 गेंदों पर 27 रन बनाए।

ODI करियर

16 अक्टूबर 2016 को हार्दिक ने वन डे इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया, इस दौरान उन्होंने अपना पहला मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और 32 गेंदों में 36 रनों की धुआंधार पारी खेली| इसी मैच में 3 विकेट और 32 गेंदों में 36 रनों लेकर टीम इंडिया के परमानेंट प्लेयर भी बन गए।

टेस्ट करियर

हार्दिक पंड्या को टेस्ट मैच खेलने के लिए दिसंबर 2016 में शामिल किया गया हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज में चोटिल हो जाने के कारण प्रदर्शन नहीं कर पाए, और उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया।

एक बार फिर टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए 26 जुलाई 2017 को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने अपने बल्ले से पहला शतक लगाया, और यह साबित किया कि वे सिर्फ T20 और वनडे ही नहीं बल्कि टेस्ट मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

हार्दिक पंड्या से जुड़े हुए विवाद ( Hardik Pandya Controversy)

हार्दिक काफी खुशमिजाज और एक्सट्रोवर्ट पर्सनालिटी के हैं, लेकिन कई बार उनका बड़बोलापन उनके लिए महंगा साबित हो जाता है। आपको बता दे एक बार हार्दिक और क्रिकेटर के एल राहुल ने शो “कॉफी विद करन”  में कुछ ऐसा स्टेटमेंट दे दिया था जिसकी वजह से वह लंबे समय तक विवादों में रहे।

हार्दिक के लड़कियों के बारे में बयान पर, सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ कि पब्लिक फिगर होते हुए इस तरह औरतों का अपमान नहीं कर सकते हैं।

यह विवाद इतना बड़ गया कि हार्दिक को बीसीसीआई ने कुछ मैचों के लिए निलंबित कर दिया और उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ा था | इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर सबके सामने आकर अपने इस स्टेटमेंट के लिए माफी भी मांगी थी।

हार्दिक पंड्या की नेटवर्थ (Hardik Pandya Net Worth )

Hardik Pandya Net Worth

ऐसे तो हार्दिक अपनी स्टाइल के लिए फैंस के बीच में काफी मशहूर है | उनके कपड़े और उनके बालों के अलग-अलग स्टाइल्स फैंस को बेहद पसंद आते हैं |  हार्दिक को महंगी कारों का भी बेहद शौक है। हार्दिक के पास लगभग 4 मिलियन की संपत्ति है, उनकी प्रतिवर्ष की इनकम 8 करोड़ के लगभग है। मैच खेलने के दौरान वह  बीसीसीआई से भारी-भरकम फीस भी लेते हैं। हार्दिक सोशल मीडिया मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है और ब्रांड प्रमोशन भी करते हैं।

हार्दिक पंड्या की कुल सम्पत्ति (Net worth)लगभग 91 करोड़
वार्षिक आमदनी (Annual Income)लगभग 8 करोड़ रुपए
टेस्ट मैच फीस16 लाख
वनडे मैच फीस6.5 लाख
टी20 मैच की फीस3.2 लाख

Frequently Asked Questions: FAQ‘s

हार्दिक पांड्या कहां के है?

हार्दिक पांड्या का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ था। वह मूल रूप से गुजराती है।

हार्दिक पांड्या का भाई कौन है?

कुणाल पांड्या हार्दिक पांड्या के सगे भाई हैं।

हार्दिक पांड्या का घर कहां है?

हार्दिक पांड्या का घर गुजरात के वडोदरा शहर के इलाके दिवालीपुरा में है।

हार्दिक पांड्या की पत्नी किस देश की है?

हार्दिक पांड्या की पत्नी सर्बिया देश की है।

हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति कितनी है ?

एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति तकरीबन 91 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़े – Royal Enfield classic 350 लेने का सपना होगा पूरा, बस 10,000 रुपए की कीमत

यह भी पढ़े – यहाँ हैं दुनिया की 10 सबसे अमीर Actress की सूची

यह भी पढ़े – भारत के 10 सबसे अमीर आदमी 2023 में कौन है ? (TOP 10 Richest Man In India 2023 )

Whatsapp Group Join
Share your love
Neha Aggarwwal
Neha Aggarwwal
Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *