भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची (Top 10 Richest Actors in India)

Richest Actors in India: आज के इस आर्टिकल में जानेंगे 2023 में बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर एक्टर कौन है ? दोस्तों हम सब बॉलीवुड के दीवाने है। बॉलीवुड के फिल्मों को न सिर्फ भारत के लोग पसंद करते है बल्कि बॉलीवुड फिल्मों को दुनिया के अधिकतर देशों में भी देखा जाता है। भारत में तो लोग न ही इन्ह फिल्मों को पसंद करते हैं बल्कि इन्ह अभिनेताओं का स्टेटस, लुक्स को भी फॉलो करते हैं | 

पर क्या आप जानते है की आपका पसंदीदा एक्टर हर एक फिल्म करने के लिए कितने रूपये चार्ज करता है और इन सभी बॉलीवुड एक्टर्स की कुल सम्पति कितनी है। तो आज हम आपको इंडस्ट्री के सबसे आमिर एक्टर्स के बारे में बातएंगे ।

Whatsapp Group Join

भारत के 10 सबसे अमीर बॉलीवुड अभिनेता (Top 10 Richest Actors in India )

अभिनेतानेट वर्थ
शाहरुख खान$770 Million
अमिताभ बच्चन$455 Million
सलमान ख़ान$360 Million
अक्षय कुमार$325 Million
आमिर खान$225 Million
सैफ अली खान$150 Million
ऋतिक रोशन$98 Million
जॉन अब्राहम $68 Million
रणबीर कपूर$66 Million
रणवीर सिंह$35 Million
Richest Actors in India

शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan Net Worth)

Richest Actors in India

भारत की राजधानी दिल्ली में 2 नवम्बर 1965 को जन्मे शाहरुख खान बॉलीवुड की दुनिया के किंग खान जाने जाते है। अपने एक्टिंग की बदौलत लोगो के दिलों पर राज करनेवाले SRK के नाम से प्रसिद्ध हैं | शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर मे जाने जाते है, वर्तमान समय मे शाहरुख के पास (SRK net worth) 770 मिलियन डॉलर की सम्पति बताई जाती है।शाहरुख खान भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे सफल एक्टर में गिने जाते है | कहा जाता है शाहरुख हर एक फिल्म का 40-50 करोड़ चार्ज करते है।

रोमांस के किंग माने जाने मशहूर शाहरुख़ की कमाई सिर्फ फिल्मों से नहीं होती है। वर्तमान समय मे शाहरुख खान कई कंपनियों का विज्ञापन भी करते है जिनसे अच्छी खासी कमाई हो जाती है। इसके अलावा शाहरुख़ फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते है | शाहरुख़ का खुद का एक प्रॉडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम है “Red Chillies Entertainment” है। शाहरुख खान की एक आईपीएल टीम भी है, ‘Kolkata Knight Riders’ ।शाहरुख़ खान एक शानदार घर में रहते हैं जिसका नाम मन्नत है।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Net Worth)

Richest Actors in India

अमिताभ बच्चन का जन्म उतरप्रदेश के इलाहाबाद मे 11 अक्टूबर 1942 कोहुआ था | अमिताभ बच्चन भारतीय फिल्मी दुनिया के शहँशाह माने जाते है। अमिताभ बच्चन, भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया के सबसे सफल एक्टर की सूचि में आते है। अमिताभ बच्चन के नेट वर्थ की बात करे तो यह  बॉलीवुड के दूसरे सबसे अमीर एक्टर है। इनकी कुल संपाती है ( Amitabh Bachchan Net Worth) 455 मिलियन डॉलर है। और यह हर फिल्म के लिए 20-35 करोड़ चार्ज करते है।

इन्हे एंग्री यंग मैन,बिग बी, शहँशाह ऑफ बॉलीवुड,एवं स्टार ऑफ द मिलेनियम भी कहा जाता है । एक्टिंग के अलावा अमिताभ बच्चन और भी कई सारे स्तोत्रों से पैसे कमाते है, जैसे की फिल्मों को प्रोड्यूसह करना, छोटा परदे टेलिविजन पर होस्ट करना, जैसे फेमस केबीसी का नाम तो आपने सुना ही होगा | सोनी टीवी इस शो का इन्हे करोड़ो रुपए देती है। इसके इलावा अमिताभ बच्चन कंपनियों के विज्ञापन करने के लिए करोड़ो रुपए चार्ज करते है।

सलमान खान (Salman Khan Net Worth)

Richest Actors in India

दबंग खान के नाम से मशहूर सलमान खान बॉलीवुड के अमीर एक्टरों की सूचि में तीसरे नंबर पर आते हैं । इनकी कुल सम्पति (Salman Khan Net Worth) 360 मिलियन डॉलर है | सलमान खान एक फिल्म करने का 60 करोड़ तक फ़ीस चार्ज करते है। सलमान खान का जलवा आज भी बॉलीवुड में काफी गहरा असर डालता है, इनके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो कमाती है।

फिल्मो के अलावा सलमान खान अच्छी खासी कमाई विज्ञापन से भी कर लेते है। इनके खुद का प्रोडक्शन हाउस भी जिसका नाम ‘सलमान खान फिल्म्स’ है। सलमान खान टेलीविज़न पर भी काफी एक्टिव है। ‘बिग बॉस’ को होस्ट करने के लिए सलमान करोड़ो रूपये चार्ज करते है। इनका एक चैरिटेबल ट्रस्ट है ‘ Being Human Foundation’ के नाम से, इसके अंतर्गत सलमान जरूरतमंद लोगो मदद भी करते है।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar Net Worth)

Richest Actors in India

बॉलीवुड के सबसे फ़ीट एक्टर अक्षय कुमार अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते है। वर्तमान समय में अक्षय कुमार की अनुमानित कुल सम्पति (Akshay Kumar Net Worth) 325 मिलियन डॉलर है। अक्षय कुमार हर एक फिल्म करने का तक़रीबन 50 करोड़ तक लेते है। पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार ने सबसे जयादा देशभक्ति, और सामजिक फिल्मे की हैं। जैसे की बेबी, रुस्तम, हॉलीडे, टॉयलेट एक प्रेम कथा इत्यादि फिल्मो से अक्षय कुमार ने काफी कमाई की है।

अक्षय कुमार कई सारे ब्रांड्स के ब्रांड अम्बेसडर भी है, जिनसे इनको अच्छी कमाई हो जाती है। इनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ‘Hari Om Entertainment’ है। अक्षय कुमार कैनेडियन नागरिकता रखते थे जिन्हे  अभी कुछ महीने पहले इंडिया सिटीजन मिल गई है ।

आमिर खान (Aamir Khan Net Worth)

Richest Actors in India

फ़िल्मी दुनिया के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अमीर खान एक बहुत ही उमदा कलाकार है। वर्तमान समय में आमीर खान की कुल सम्पति (Aamir Khan Net Worth) 225 मिलियन डॉलर है। कहा जाता है अमीर खान एक फिल्म करने का तक़रीबन 35 करोड़ तक लेते है। आमिर खान का एक ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ के नाम से प्रोडक्शन हाउस भी है जिसमें फिल्मो का निर्माण कर के काफी पैसा कमाते है। इसके अलावा अमीर खान ऑनलाइन पेमेंट कंपनी Phonepe के ब्रांडअंबेस्डर भी है।

इसके अलावा यह टेलीविज़न पर भी ‘सत्यमेव जयते’ शो को होस्ट करते हैं जो स्टार प्लस पर आता था | इस शो के जरिये आमीर खान सामाजिक मुद्दे को नेशनल टेलीविज़न पर बताने की कोशिश करते है। साल जुलाई 2021 में आमीर खान और इनकी दूसरी पत्नी के साथ भी तलाक हो गया है जिसके कारण आमिर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan Net Worth)

Richest Actors in India

इस सूचि में नौवें नंबर पर आते हैं नवाबो के खानदान से आने वाले सैफ अली खान जिन्हे बॉलीवुड का स्टाइलिश हीरो भी कहा जाता है। इनकी नेट वर्थ की बात करे तो इनके पास कुल (Saif Ali Khan Net Worth) 150 मिलियन डॉलर की सम्पति है। और यह एक फिल्म करने के लिए 7 से 10 करोड़ तक चार्ज करते है। फिल्मो में एक्टिंग के साथ साथ ये ब्रांड्स प्रमोशन से भी अच्छी कमाई कर लेते है।

इन्हे फ़िल्मी दुनिया में आने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा था, हालाकिं इन्होने अच्छी एक्टिंग कर खुद को साबित भी किया है। इनकी माता शर्मीला टैगोर अपने ज़माने की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है, और पिता भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान रह चुके है।तो इन्हे बाकी एक्टर्स की तरह ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ा | 

ऋतिक रोशन (Hritik Roshan Net Worth)

Richest Actors in India

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के स्टाइलिश और काफी फ़ीट एक्टर है। इनकी कुल नेट वर्थ (Hritik Roshan Net Worth) 98 मिलियन डॉलर के आसपास है। और यह एक फिल्म का 25 से 35 करोड़ के बिच चार्ज करते है । इसके साथ साथ साथ यह विज्ञापन से भी काफी अच्छी कमाई कर लेते है। इनका ‘Mountain Dew’ वाला प्रचार काफी फेमस है जिसके यह ब्रांड अम्बस्सडोर भी हैं।

ऋतिक रोशन का फ़िल्मी बैकग्राउंड होने के कारण, इन्हे फिल्मो में एंट्री आसानी से मिल गयी | ऐसे तो यह काफी टैलेंटेड एक्टर है । पर इनके पिता राकेश रोशन पूर्व एक्टर रह चुके है, और फ़िलहाल फिल्मे डायरेक्ट करते है।जिन्होंने इन्हे फिल्म ‘कहो ना प्यार है’  से लांच किया था | 

जॉन अब्राहम  (John Abraham Net Worth)

Richest Actors in India

जॉन अब्राहम भारतीय हिंदी सिनेमा के काफी चुस्त- दुरुस्त और डैशिंग हीरो है। बॉलीवुड में फिल्मे करने से पहले जॉन अब्राहम मॉडलिंग किया करते थे। साल 2003 में जॉन ने इरोटिक थ्रिलर फिल्म ‘जिस्म’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इनकी नेटवर्थ के बात करे तो यह कुल (John Abraham Net Worth) 68 मिलियन डॉलर के मालिक है। और यह एक फिल्म करने का तक़रीबन 5-7 करोड़ फीस लेते है।

जॉन एक फुटबॉल टीम ‘नार्थ ईस्ट यूनाइटेड फुटबॉल क्लब’ के मालिक भी है, जो की फूटबाल के इंडियन सुपर लीग में खेलती है।

रणबीर कपूर (Ranbir kapoor Net Worth)

Richest Actors in India

रणबीर कपूर को फ़िल्मी दुनिया विरासत में मिली है , जिससे इनकी बॉलीवुड में एंट्री आसानी से हो गयी | हालाँकि रणबीर ने अपने एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक उम्दा अभिनेता के तौर पर खुद को प्रूफ किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें, रणबीर कपूर के दादा पृथ्वीराज कपूर भारतीय सिनेमा के ग्रेटेस्ट एक्टर, और भारतीय सिनेमा के संस्थापक सदस्य भी माने जाते है।

इनके पास कुल सम्पति (Ranbir kapoor Net Worth) 66 मिलियन डॉलर है। और यह एक फिल्म का तरकरीबन 20-25 करोड़ तक चार्ज करते है। इन्होने अपने फ़िल्मी करियर में काफी अच्छी फिल्मे कर खुद को साबित किया है इनके कुछ हीट फिल्मे ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘रॉकस्टार’, ‘बर्फी’, ‘संजू’  इत्यादि है।

रणवीर सिंह (Ranvir Singh Net Worth)

Richest Actors in India

साल 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ से डेब्यू करने वाले रणवीर सिंह बॉलीवुड के काफी डैशिंग और फुर्तीले हीरो मने जाते है। रणवीर सिंह के पास कुल (Ranvir Singh Net Worth) 35 मिलियन डॉलर की सम्पति है। और यह हर एक फिल्म के लिए 15-25 करोड़ तक चार्ज करते है।

रणवीर सिंह ने हिट फिल्मो की सूचि रामलीला, बाजिराओ मस्तानी एवं पदमावत मूवी में जबरदस्त एक्टिंग कर लोगो के दिलो में बस गए। और बॉलीवुड में खुद को स्थापित कर लिया।

यह भी पढ़े – यहाँ हैं दुनिया की 10 सबसे अमीर Actress की सूची

यह भी पढ़े – भारत के 10 सबसे अमीर आदमी 2023 में कौन है ?

Whatsapp Group Join
Share your love
Neha Aggarwwal
Neha Aggarwwal
Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *