New Traffic Rules 2024: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर होगी 10 साल की सजा, ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने पर 1 लाख रूपये का जुर्माना। 

आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए New Traffic Rules 2024 के बारे में जानकरी लेकर आए हैं। देसल हाल ही में संसद में केंद्र सरकार ने एक नया बिल पास किया हैं जिसमे ट्रैफिक नियमों को लेकर खुलासा किया गया हैं।  

इस बिल के अनुसार, ट्रैफिक रूल फॉलो न करने वालो को भुगतनी पड़ सकती हैं बड़ी सजा। इसलिए आपका इस नए बिल के बारे में जानना बहुत जरूरी हैं। तो ज्यादा समय न गवाते हुए चलिए जानते हैं इन New Traffic Rules 2024 के बारे में विस्तार से।  

New Traffic Rules 2024

Whatsapp Group Join

सरकार ने हाल ही में संसद में पास है इस बिल में कुछ अपराधों पर सजा बढ़ा दी हैं। पुराने नियमो की जगह अब इस बिल में नए कानू जोड़ दी गए हैं। इस बिल में सरकार ने हिट एंड रन जैसे केस और एक्सीडेंट जैसे मामलों में नियमों की सजा को और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही जुरमाना राशि को भी बढ़ा दिया हैं।  

क्या है वजय नए यातायात नियम 2024 के लाने की 

आप सब तो जानते ही हैं भारत में आए दिन बहुत से सड़क हादसे होते हैं। परन्तु ये सड़क हादसे कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे है।  जिसकी वजय से संसद में इन हादसों को कम करने के लिए बिल पास किया गया।  अब केन्देर सरकार ने Motor Vehicle Act 2024 को लागू किया हैं। इस एक्ट के जरिए सड़क पर होने वाले हादसों पर रोक लगाई जाएगी जिसके बाद से मृत्यु दर में कमी आएगी।  

आपकी जानकारी के लिए बात दे की यातायात नियम, न्यू मोटर वाहन के अधिनियम, 2019 के तहत ही दश में किया गया हैं। Motor Vehicle Act 2024 के अनुसार जो भी कम्पनी अब मानक से कमतर इंजन की गाड़ी बनाएगी सरकार उस कंपनी पर पूरे  500 करोड़ का जुर्माना लगाएगी। 

यह भी पढ़ें:- Sandeep Gajakas Success Story: जूता पोलिश करने वाले लड़के ने खड़ी कर की 100 करोड़ की कम्पनी, 12000 रुपए से शुरू किया था बिजनेस 

आप जानते ही हैं की पहले सामान्यतः धारा-177 और नयी धारा -177 के तहत जो कोई भी ट्रैफिक नियम का उलंघन करता था तो उसे 100 रुपए जुर्मना भरना पड़ता था।  परन्तु अब ऐसा नहीं हैं ट्रैफिक नियम (New Traffic Rules 2024) का उलंघन करने पर अब आपको सीधे 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।  

जाने भारत के न्यू ट्रैफिक रूल 2024 के बारे में 

  • अब इन नए नियमो (New Traffic Rules 2024 )के अनुसार, तेज गाडी चलाने वालो को 1,000 से 2,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।  
  • इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन लोगो को 1 लाख रूपये का जुर्माना भरना पड़ेगा।  
  • यदि कोई नाबालिक गाड़ी चलाता हुआ पकड़ा गया तो उसे तुरंत 25 हज़ार रूपये का जुर्माना पड़ेगा।  इतना ही नहीं उसकी गाडी का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा। उसके बाद 25 की उम्र तक, बालिक का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पायेगा। 
  • जो लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात हैं उन पर भरी जुर्माना होगा।  
  • गलत दिशा में ड्राइव करने वालो को, ट्रैफिक जम्प करने वालो को, खतरनाक ड्राइविंग करने वालो को और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालो अब से  भारी जुर्माना देना होगा। 
  • इसके साथ ही सबसे बड़ी सजा हिट एंड रन केस में हैं। जिस पर  हिट एंड रन केस का मामल दर्ज होगा अब उसे 10 साल की सजा साथ में 7 लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा।  

नए नियमो की वजय से देश भर में साधन अभि टफ है। हो सकता हैं की इन नियमो (New Traffic Rules 2024) में कुछ बदलाव किए जाए। जैसे ही इन नियमो में बदलाव होता हैं हम आपको अपडेट कर देंगे।  

जाने नए दोपहिया वाहन यातायात नियम के बारे में। 

  • यदि कोई भी मोटरसाइकिल चप्पल पहनकर चलता हैं तो उसे  ₹1000 का जुर्माना भरना पड़ेगा। वाहन चलाते समय व्यक्ति को जूते पहनना बहुत जरूरी हैं। 
  •  दो पहिया वाहन चलाने वाले को हेलमेट पहनना जरूरी हैं।  
  • दो पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति के पास सभीकागजो का होना अनिवार्य हैं जैसे:-  Driveing License, और प्रदूषण सर्टिफिकेट। 
  • किसी भी व्यक्ति को शराब या दारू पीकर दो पहिया वाहन नहीं चलाना है।  
  • मोटरसाइकिल चलात समय किसी को भी फोए पर बात नहीं करनी हैं। यदि किसी को लगता हैं की बात करना जरूरी हैं तो मोटरसाइकिल को साइड में लगाकर बात करनी हैं। 
  • मोटरसाइकिल स्पीड के अंदर ही चलना हैं। सभी ट्रफिक रूल फॉलो (New Traffic Rules 2024) करने पर आप सभी को जुर्माना नहीं भरना पड़ेगा।  

Hit and Run Rules पर पूर्ण कानून में क्या था जुर्माना

आप तो जानते ही हैं की कई सड़क पर कितने हादसे हो रहे हैं।  सबसे ज्यादा मामले ‘हिट एंड रन’ के है।  इसमें ड्राइवर गाड़ी की टक्कर के बाद पीड़ित को व्ही छोड़कर मोके से फरार हो जाते हैं। और सही समय पर हॉस्पिटल न ले जाने के कारण पीड़ित की वही मौत हो जाती हैं।  

यह भी पढ़ें:- Top 5 OTT Real Life Based Web Series: दिल दहलाने वाली ये वेब सीरीज हैं सच्ची घटना पर आधारित। 

पूरे कानून में इस अपराध पर केवल दो साल की सजा का प्रावधान था और अपराधी को जमानत भी मिल जाती थी। अपरंतू अब ऐसा नहीं हैं। चलिए जानते हैं नियम (New Traffic Rules 2024) के बारे में। 

हिट एंड रन नया नियम के अनुसार 

इस नए नियम (New Traffic Rules 2024 ) के अनुसार अगर सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक पुलिस को इसकी सूचना दिए बिना ही वह से भाग जाता है।  तो उस मामले में पकडे जाने पर उस गाड़ी चालक को 10 साल की जेल और 7 लाख रुपए जुर्माना देना पड़ेगा।  

अब इस नियम के विरोध में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में ट्रक ड्राइवरों चक्काजाम कर  हड़ताल शुरू कर दी हैं। इस कानून का बस, टैक्सी और ऑटो चालक भी विरोध कर रहे हैं।  

उनके अनुसार, इसमें कुछ ज्यादा ही सख्ताई की गई हैं। उनका कहना हैं की यदि हम पीड़ित की मदद करने जाएंगे तो भीड़ पीट पीट कर उनका भुर्ता बना देगी। यदि आप बिना शराब पीये सावधानी से गाडी चलाएगे तो ये दुर्घनाए कम हो जाएंगी।  

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “New Traffic Rules 2024” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते है की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *