New TVS Apache RTR 310 ने मचाया धूम अपनी फीचर्स और पॉवर के साथ किया इन बाइको का काम तमाम

New TVS Apache RTR 310: टीवीएस मोटर ने बीते दिनों अपनी न्यू टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को लॉन्च किया है, जो की दमदार लुक के साथ बेहतरीन पॉवर और गजब के फीचर्स के साथ आती हैं। इसके अलावा भी टीवीएस ने इस बाइक में बेहतरीन डिजाइन लैंग्वेज के साथ शानदार फीचर्स की सूची पेश की है। आज हम इस पोस्ट में नई लॉन्च हुई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 के बारे में सारी जानकारी आपको देने वाले हैं।

New TVS Apache RTR 310
New TVS Apache RTR 310

New TVS Apache RTR 310

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को कंपनी ने तीन वेरिएंट और दो रंग विकल्पों के साथ पेश किया है। वेरिएंट में स्टैंडर्ड, आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी येलो मिलता है। टीवीएस कि अब तक की यह सबसे महंगी नेकेड बाइक है और इसका अलावा इसे एक ऐसे प्लेटफार्म पर बनाया गया है जिसे की बीएमडब्ल्यू के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

New TVS Apache RTR 310 फीचर्स लिस्ट और सुरक्षा

Whatsapp Group Join

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 में पूर्ण एलइडी लाइटिंग के साथ पेश किया जाता है। इसमें आगे की हेडलाइट, टेल लाइट और टर्निंग इंडिकेटर भी शामिल है। बाइक में डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, ऐसे कई बेहतरीन कनेक्ट बाइक तकनीकी के साथ संचालित किया गया है, कंपनी ने राइडर्स के लिए खास तौर पर इसे गोप्रो कनेक्ट और स्मार्टफोन कनेक्ट के साथ संचालित किया है, जिसके सहायता से आप अपने मोबाइल के महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन और गोप्रो की सेटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं।

New TVS Apache RTR 310
features

इसके अलावा बाइक में स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर और Temperate इंडिकेटर मिलता है। बेहतर रीडिंग के लिए इसमें एबीएस, साइड स्टैंड कट ऑफ इंजन और कई बेहतरीन रीडिंग मोड मिलते हैं। सुरक्षा सुविधा में इसे कॉर्निंग एबीएस, कॉर्निंग ट्रेक्शन कंट्रोल, कॉर्निंग क्रूज कंट्रोल और 6 एसिस्ट आईएमयू यूनिट के साथ आती है। बाइक को जो सबसे ज्यादा खास बनाती है वह इसमें पेश की गई क्लाइमेट कंट्रोल सेट जो कि 21 डिग्री सेल्सियस तक गर्म और ठंडा रख सकता है। इसके अलावा बाइक में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

New TVS Apache RTR 310 इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक को संचालित करने के लिए 312.2cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड मोटर के साथ संचालित किया जाता है जो की 9700RPM पर 35bhp की शक्ति और 6650RPM पर 28.5nm का टॉक जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की गई है। इसमें स्लीपर एंड एसिस्ट क्लच पेश किया गया है। बाइक केवल 7.17 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। जब की कंपनी दावा करती है कि इसका टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

New TVS Apache RTR 310
New TVS Apache RTR 310

बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है जबकि इसका कुल वजन 169 किलोग्राम का है।

New TVS Apache RTR 310 हार्डवेयर विकल्प

हार्डवेयर विकल्प में से यूएसडी फ्रंट फ्रॉक्स के साथ मनोशॉक सस्पेंशन सेटअप की सुविधा मिलती है, इसके अलावा दोनों सिरों पर प्रीलोड रिबाउंड के लिए समायोजन मिलता है। ब्रेकिंग के लिए डुएल चैनल एबीएस के साथ सिंगल फ्रंट डिस्क और सिंगल रीयर डिस्क मिलता है।

New TVS Apache RTR 310 कीमत

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की कीमत भारतीय बाजार में 2.72 लाख रुपए ऑन रोड़ दिल्ली से शुरू होती है। जब इसका टॉप मॉडल की कीमत ऑन रोड दिल्ली 3 लाख रुपए तक जाती है।

New TVS Apache RTR 310 प्रतिद्वंदी

टीवीएस राइडर 310 का मुकाबला भारतीय बाजार में KTM Duke 390, Triumph Speed 400,BMW G310R , Keeway K300N और Honda CB300R के साथ होता है।

ये भी पढ़ें:- अब alto की कीमत पर Maruti Suzuki Brezza कोड़ीयो के भाव, ना कोई प्रतीक्षा अवधि और 15 लाख की कीमत

ये भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 160 4V अपने नए लुक के साथ करने धमाल हुई लॉन्च, अब नई सुविधा के साथ जबर्दस्त पॉवर

ये भी पढ़ें:- TVS Raider 125 के नए लुक ने मचाया आतंक, हीरो ओर हौंडा के भी छूटे पसीने, नई फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

Whatsapp Group Join
Share your love
Akhilesh Kumar
Akhilesh Kumar
Articles: 75

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *