Bajaj से पहले ही आ गई Royal Enfield कि पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक, जाने किमत और फीचर्स…

Royal Enfield: दिल्ली के प्रगति मैदान मे आयोजित भारत मोबिलिटी शो 2024 मे देश-विदेश के सैकड़ो ऑटोमोबाइल कंपनीओ ने हिस्सा लिया था, जिसमे वे अपने आगामी वाहनों के बारे मे बताये थे। उसमे बजाज ने फ्लेक्स फ़्यूल को लेकर काफी चर्चा किया था, आखिर ये फ्लेक्स फ़्यूल क्या होता है। तो आपको बता दे इथिनोल-मिक्षित पेट्रोल को ही फ्लेक्स फ़्यूल कहाँ जाता है। भारत मे आयोजित इस शो मे बहुत सारी बाइके देखने को अवश्य ही मिली है, पर फ्लेक्स फ़्यूल को लेकर लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं। 

Royal Enfield

इस शो मे भारत कि सबसे तगड़ी मानी जाने वाली बाइक Royal Enfield ने भी हिस्सा लिया था। Royal Enfield ने भी अपने पहले फ्लेक्स फ्लुस वाले बाइक कि जानकारी दी, जिसमे वह अपने मौजदा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को ही फ्लेक्स फ़्यूल मे कंवेर्ट करेगी। भले ही भारतीय मार्केट मे यह बाइक पहले से ही मौजूद है, और लोगो कि पसंदीदा भी है। अब यह देखना काफी रोमांचक होगा कि आखिर कब ये बाइक भारतीय मार्केट मे लॉन्च होगी, और इसकी किमत क्या होगी। तो आईये हम आपको Royal Enfield के द्वारा दी गई जानकारी को सरल और सटीक शब्दो मे बताने का कोशिश करते हैं। 

Royal Enfield Classic 350 फ्लेक्स फ़्यूल

Bajaj से पहले ही आ गई Royal Enfield कि पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक, जाने किमत और फीचर्स…
Whatsapp Group Join

यह बाइक पेट्रोल वेरियट मे भारत मे अभी मौजूद है, और रॉयल एनफील्ड कि तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाला बाइक भी है। इसीलिए रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक को ही फ्लेक्स फ़्यूल मे बदलने का निर्णय लिया है। आपको पता होगा ही पेट्रोल के कारण हमारा देश प्रदूषित हो रहा है, जिसके कारण पेट्रोल को पूर्ण रूप से बंद करने का मांग किया जा रहा है। लेकिन फ्लेक्स फ़्यूल मे आपको पेट्रोल के मुकाबले 85 प्रतशत कम प्रदूषण होगा, जिससे लोगो को काफी ज्यादा फायदा होने वाला हैं। तो आईये हम इस बाइक के बारे मे और कुछ जानते हैं। 

आकर्षित डिजाइन के साथ होगी लॉन्च

इस बाइक के डिजाइन कि बात करें तो फ्रंट मे आपको सस्पेंस टेलिस्कोपिक ट्रिन ट्यूब देखने को मिल जाता है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड कि फ्लेक्स फ़्यूल के चलने वाली बाइक मे आपको 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर और एअर कूलड इंजन भी दिया जायेगा। इस बाइक का इंजन 20.2 बीएचपी कि पॉवर और 27 नैनोमीटर का अधिकतम टॉर्क जेनेरेट कर सकता है। इसका इंजन तो आपको पता ही होगा अन्य बाइको के मुकाबले काफी अधिक पॉवरफुल होती है। 

Royal Enfield फ्लेक्स फ़्यूल कि किमत क्या होगी 

मौजादा Royal Enfield Classic 350 कि शुरुआती किमत भारतिय मार्केट मे 1.93 लाख रुपए है। ये बाइक आपको मार्केट मे कई कलर मे उपलब्द है, जिसकी किमत भी अलग-अलग रखी गई है। इसकी अनुमानित किमत लगभग 2 लाख से 2.15 लाख के आस-पास रहने वाली है। 

Royal Enfield फ्लेक्स फ़्यूल कि लॉन्चिंग डेट

बात कि जाए इस बाइक कि लॉन्चिंग कि तो, अभी तक रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक कि लॉन्चिंग डेट कि कोई जानकारी नही दी है। जैसे ही Royal Enfield की तरफ से कोई जानकारी आती है, हम आपको उसको अगले लेख में सबसे पहले बता दी जाएगी।

इसे भी अवश्य पढ़े:MG Gloster 2024: इसके आगे नही टिक पायेगा Fortuner, किफायती किमत और राजमहल जैसे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, देखें किमत

इसे भी अवश्य पढ़े:500KM कि दमदार रेंज के साथ , भारत कि सबसे धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयुवी, KIA EV9 हुआ लॉन्च, जाने किमत! 

इसे भी अवश्य पढ़े:– दमदार फीचर्स और बेहतरिन TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदिए एक साइकिल की कीमत में, जाने किमत! 

इसे भी अवश्य पढ़े: 190Km रेंज और धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुआ भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान खुश होंगे आप! 

Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *