Sharad Mohol: गैंगस्टर शरद हिरामन मोहोल पर हमलावरों ने दागी गोलियां, पुणे के कोथरुड में दोपहर 1:30 बजे के करीब हुआ हादसा 

अभ अभी खबर आई हैं की खूंखार गैंगस्टर शरद हिरामन मोहोल की आज शुक्रवार  के दिन ही एक समूह ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसकी हत्या का कारण पुणे के कोथरुड में कथित तौर पर कोई वित्तीय विवाद हैं।  कहा गया हैं की मौका ए वारदात पर ही “Sharad Mohol” की मौत हो गई।  

आज की इस पोस्ट पर हम आपको Sharad Mohol Pune Shot” के बारे में जानकारी देने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं की इस खूंखार गैंगस्टर की हत्या कैसे हुई?

कौन था Sharad Mohol?

Whatsapp Group Join

Sharad Mohol एक बहुत ही खतनाक अपराधी था। इसकी उम्र 40 साल थी। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इसके ऊपर कई आपराधिक मामलो का केस था। आज के ही दिन इसकी पुणे के कोथरुड में हत्या कर दी गई।  

कब घटी ये घटना: Sharad Mohol Pune Shot 

पीटीआई से मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना आज दोपहर 1:30 बजे के करीब कोथरुड के सुतारदरा इलाके में हुई। कहा जा रह हैं की तीन से चार अज्ञात हमलावरों ने खूंखार गैंगस्टर शरद हिरामन मोहोल पर उसके पास आकर दो गोलियां चलाईं। हमला होने के तुरंत बाद ही इस गैंगस्टर को कोथरुड क्षेत्र (जो की पुणे में हैं )में स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। परन्तु पुलिस ने बताया की अस्पताल में गैंगस्टर शरद हिरामन मोहोल की मौत हो गई। 

शरद मोहोल के आपराधिक रिकॉर्ड 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शरद मोहोल के ऊपर बहुत से  आपराधिक मामले थे। इनके ऊपर ज्यादातर हत्या और डकैती के मामले थे। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने दावा किया हैं की साल 2012 में  यरवदा जेल में जब शरद मोहोल जल में थे तो इनके ऊपर इडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध सदस्य, कतील सिद्दीकी की हत्या का मुकदमा चला था। उसके बाद साल 2019 में जून के महीने में शरद मोहोल आरोपों से बरी होकर बाहर आ गया। 

आजीवन कारावास की सजा पर भी जमानत हासिल कर आया बाहर 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जनवरी 2010 में मोहोल को गैंगस्टर किशोर मार्ने की हत्या के मामले में  मुख्य अपराधी के रूप में इन पर केस दर्ज हुआ। जिसके बाद शरद मोहोल और  उनके छह सहयोगियों पर दत्तवाड़ी के पुलिस स्टेशन में केस चला। दोषी साबित होने के बाद, इनको आजीवन कारावास की सजा मिली। परन्तु शरद मोहोल ने 2021 में में जमानत ली और बहार आ गया। शरद मोहोल ने बॉम्बे हाई कोर्ट को भी चुनौती दी।  

यह भी पढ़ें:- Dream Girl 2 OTT Release: अब ओटीटी पर Ayushmann Khurrana चलाएंगे’पूजा’ का जलवा ! जानें कब और किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे

जिस गैंगस्टर किशोर मार्ने की हत्या का मामला शरद मोहोल पर दर्ज हुआ था, उसका घनिष्ठ संबंध गणेश मार्ने के साथ था। गणेश मार्ने की पहचान साल 2006 में गैंगस्टर संदीप मोहोल की हत्या में प्राइमरी सस्पेक्ट के रूप में की गई थी। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, गैंगस्टर संदीप मोहोल की हत्या पौड रोड पर हुई थी। आगे बताया गया हैं की गणेश की आशंका के बाद ही अपराधी किशोर ने गिरोह को बनाया था।    

भाजपा से भी जुड़े हुए थे शरद मोहोल

रिपोर्ट्स के अनुसार, शरद मोहोल  अपने आपराधिक संबंधों से तो जुड़े ही थे इसके अलावा भाजपा से बह जुड़े हुए थे।  दरसल उनकी पत्नी को  विभिन्न सामाजिक पहलों में शहर के अंदर ही भाग लेते देखा गया हैं।  इसकी पत्नी का नाम स्वाति हैं।  

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Sharad Mohol” की जानकारी दी हैं। जो की पुणे का मशहूर गैंगस्टर था। जिसको आज एक विवाद में तीन लोग ने गोलियां मरकर हत्या कर दी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *