Upcoming Maruti Hyundai Tata Cars in 2024: अपनी खतरनाक लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ तहलका मचा देंगी ये कार।  

Upcoming Maruti Hyundai Tata Cars in 2024: आने वाले नए साल में बस कुछ दिन ही बाकी हैं। इस साल 2024 में Maruti Hyundai अपनी कुछ नई कार को लांच करने वाली हैं। इन कारो में आपको बहुत से एडवांस और मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। ये कार New generation Maruti Swift और Dezire, Hyundai Creta Facelift और Tata Curve EV हैं। 

आज की पोस्ट में हम आपको “Upcoming Maruti Hyundai Tata Cars in 2024” के बारे में बताने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको इन सभी कारों के फीचर्स, इंजन, कीमत, और इनसे जुड़ी लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस सभी कारो के बारे में।  

2024 में आने वाली शानदार गाड़िया: Upcoming Maruti Hyundai Tata Cars in 2024

कार मॉडलसंभावित लॉन्च तिथिइंजन विनिर्देशप्रमुख विशेषताएंसंभावित कीमत रेंज
नई जेनरेशन मारुति स्विफ्टफरवरी 20241197 सीसी डुअल जेट इंजन, 88.50 बीएचपी, 5-स्पीड मैनुअल/ऑटोमैटिकफ्रंट डोर आर्मरेस्ट, वैनिटी मिरर, क्रोम पार्किंग ब्रेक लीवर, एलईडी हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, प्रिसिजन कट अलॉय व्हील्स6.50 लाख रुपये – 10.00 लाख रुपये
नई जेनरेशन मारुति डिजायरअप्रैल से मई 2024वीवीटी पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर, 83 बीएचपी, 5-स्पीड मैनुअल/एएमटी9.0-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, हवादार सीटें, एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक7.0 लाख रुपये – 9.5 लाख रुपये
टाटा कर्व ईवीमार्च 20241.2 लीटर डीआई पेट्रोल इंजन, 25 बीएचपी, इलेक्ट्रिक वैरिएंटडुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, एक बार चार्ज करने पर 400-500 किमी की रेंज20 लाख रुपये से शुरू
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्टजनवरी 2024 की शुरुआत में1.5 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल (160PS) / 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115PS) / 1.5 लीटर सीआरडीआई वीजीटी डीजल (116PS)लेवल 2 एडीएएस, नई अपहोल्स्ट्री, रिडिजाइन डैशबोर्ड, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम,10.50 लाख रुपये से शुरू
Upcoming Maruti Hyundai Tata Cars in 2024

New generation Maruti Swift और Dzire

Whatsapp Group Join

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आने वाले साल 2024 में दो कार को लांच करने वाली हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, न्यू जेनरेशन मारुति स्विफ्ट को कम्पनी बहुत जल्द फरवरी 2024 में लांच कर सकती हैं। इसके साथ ही न्यू जेनरेशन मारुति डिजायर 2024 में अप्रैल से मई के बीच कभी भी लांच किए जाने की सम्भावना हैं।  

यह भी पढ़ें:- Letv S2 Pro Launch Date In India: 8GB  रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और तगड़े बैटरी पैक के साथ जल्द होगा भारत में लांच। 

New generation Maruti Swift

नई मारुती सुजुकी में आपको 1197 cc का के सीरीज डुअल जेट इंजन मिलता हैं। ये इंजन 88.50bhp@6000rpm की पावर देता हैं। इसको 5-Speed गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं। इसमें आपको मैनुअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता हैं। 

इसके इंटीरियर में आपको फ्रंट डोर आर्मरेस्ट पर सिल्वर ऑर्नामेंट, वैनिटी मिरर के साथ को-ड्राइवर साइड सनवाइज़र, टिकट होल्डर के साथ ड्राइवर साइड सनवाइज़र, फ्रंट सीट बैक पॉकेट (को-ड्राइवर साइड), क्रोम पार्किंग ब्रेक लीवर टिप, आईपी ऑर्नामेंट, पियानो ब्लैक फ़िनिश में गियर शिफ्ट नॉब ,क्रोम इनसाइड डोर हैंडल, फ्रंट डोम लैंप, और मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।  

अगर बात करे इसके बाहरी रूप की तो इसमें आपको एलईडी हाई माउंटेड स्टॉप लैंप, प्रिसिजन कट अलॉय व्हील्स, छत के रंग के बाहरी रियर व्यू मिरर, बॉडी के रंग के बंपर, और बॉडी के रंग के बाहरी फ्रंट डोर हैंडल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार को भारत के बाजार में 2024 में लॉच किया जाएगा। इसकी कीमत 6.50 लाख रुपए से 10.00 लाख रुपए रखी गई हैं।  

New generation Maruti Dzire

 कम्पनी ने इस कार में वीवीटी के साथ के सीरीज पेट्रोल इंजन को ऑपरेट किया हैं। इसमें आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता हैं। ये इंजन 83 bhp@6000 rpm की पावर और 115 Nm@4000 rpm की टॉर्क देता हैं।  इस कार की कीमत कीमत – 7-9.5 लाख रुपये के करीब बताई गई हैं।  

आपको इस कार में 9.0-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिलत हैं जिसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले होगा। इतना ही नहीं, इसमें हवादार सीटें, ADAS, एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। और ऑटो होल्ड के साथ इस शानदार गाडी में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी आपको मिलते हैं।  

Tata Curve EV

भारत में बहुत जल्द 2024 की शुरुआत में Tata Curve EV को मार्किट में लॉन्च किया जाएगा। इस कार में  1.2-लीटर DI पेट्रोल इंजन मिलता हैं। जो 25 bhp का पावर और 225 Nm की टॉर्क पैदा करता हैं। इसके साथ ही इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स बह मिलते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कार को एक बार चार्ज करने पर 400 किमी से 500 किमी तक की रेंज तक आसानी से चलाया जा सकता हैं। ये एक इलेक्ट्रिक वैरिएंट  की कार हैं।  इसकी कीमत 20 लाख से शुरू हो सकती हैं। कुछ सूत्रों के अनुसार, इसे 2024 में मार्च के महीने में लांच किया जा सकता हैं।  

Hyundai Creta Facelift

साल 2024 की शुरुआत में शायद कम्पनी अपनी नई कार Hyundai Creta Facelift को लांच कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार, इस शानदार गाडी की कीमत 10.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो सकती हैं। आपको बता दे की ये एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं। 

इसमें आपको 160PS की पावर और 253Nm टॉर्क पैदा करने वाला 1.5-लीटर टर्बो-GDi पेट्रोल इंजन मिलता हैं। इसके साथ ही 115PS की पावर और 144Nm  टार्क वाला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी मिलता हैं।  

यह भी पढ़ें:- Bajaj Pulsar N150 Launched In India

अब बात करते हैं इसके तीसरे इंजन की ये इंजन 116PS की पावर और 250Nm टॉर्क पैदा करता हैं।  ये एक 1.5-लीटर CRDi VGT डीजल इंजन है। इसमें आपको लेवल 2 ADAS, नई अपहोल्स्ट्री, रिडिजाइन डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।  इसके साथ ही बेहतर विजुअल के साथ 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी मिलता हैं।  

अगर आपको “Upcoming Maruti Hyundai Tata Cars in 2024” की ये जानकारी पसंद आई हैं तो हमे कमेंट कर जरूर बताए। ताकि हम आगे भी आपके लिए ऐसी जानकारी वाली पोस्ट लाते रहे।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *