iPhone 15 vs Samsung Galaxy S23 अंतर 

iPhone 15 और Samsung Galaxy S23 दोनों ही धमाकेदार फोन हैं, लेकिन उनके बीच कुछ खास फर्क हैं, जो तुम्हारी पसंद तय कर सकते हैं। 

सैमसंग 23 का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है, जो स्मूथ फील देता है, जबकि आईफोन 15 का 60 हर्ट्ज़ है, लेकिन थोड़ा ब्राइट है 

डिस्प्ले 

दोनों ही बेहतरीन कैमरे देते हैं, लेकिन आईफोन का वीडियो स्टेबलाइजेशन बेहतर है, जबकि सैमसंग 23 में ज़ूम ज्यादा है। 

कैमरा 

दोनों ही फोन 128GB बेस स्टोरेज के साथ आते हैं, लेकिन गैलेक्सी एस23 में 1TB तक का  आप्शन  है

स्टोरेज 

आईफोन 15 थोड़ा महंगा है, लेकिन गैलेक्सी एस23 कुछ ऑफर्स के साथ मिल सकता है. 

कीमत 

ईफोन iOS पर चलता है, जो सरल और स्मूथ है, जबकि 23 एंड्रॉयड पर चलता है, जो ज्यादा कस्टमाइज़ेबल है। 

सॉफ्टवेयर 

दोनों की बैटरी लगभग बराबर है, लेकिन गैलेक्सी एस23 थोड़ी जल्दी चार्ज हो जाता है 

बैटरी 

Indian Police Force Release Date