Top 5 OTT Real Life Based Web Series: दिल दहलाने वाली ये वेब सीरीज हैं सच्ची घटना पर आधारित। 

Top 5 OTT Real Life Based Web Series: आज के इस डिजिटल जमाने में आप कही पर भी कोई भी मूवी या सीरीज देख सकते है। चाहे आप सफर कर रहे हो या आप अपने घर पर हो, आप आसानी से कही पर भी सीरीज देख सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसी सीरीज लेकर आए है जो सच्ची घटनाओं पर बनी हैं। आपका इन सीरीज को देखना जरूरी हैं। ये भारत की हिस्ट्री के बारे में जानने में भी आपकी मदद करेंगी और साथ ही आप इनका मजा भी ले पैनेगे।  

आपको बता दे  की कहानी को थोड़ा रोचक बनाने के लिए कुछ बदलाव किए जाते हैं। आप इस मस्त सीरीज को नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म आसानी से देख सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं “Top 5 OTT Real Life Based Web Series” के बारे में।   

Top 5 OTT Real Life Based Web Series

शीर्षकआधारित घटनाप्लेटफॉर्मरिलीज़ की तारीख
द रेल्वे मॅनभोपाल गैस त्रासदीनेटफ्लिक्स18 नवंबर 2023
खाकी: द बिहार चॅप्टरचंदन महतो की कहानीनेटफ्लिक्स25 नवंबर 2022
इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्लीचंद्रकांत झा की कहानीनेटफ्लिक्स20 जुलाई 2022
ऑटो शंकरऑटो शंकर की कहानीनेटफ्लिक्स9 सितंबर, 2005
मर्डर इन द कोर्टरूमन्यायालय में हुई हत्या की कहानीनेटफ्लिक्स28 अक्टूबर 2022
Top 5 OTT Real Life Based Web Series

ऑटो शंकर तमिल क्राइम सीरीज़

Whatsapp Group Join

ये ऑटो शंकर एक तमिल क्राइम और सस्पेंस से भरी सीरीज़ है। ये सीरीज मद्रास में 1985 से 1995 तक हुए हुए हादसों की कहानी हैं। जिसके अपराधी ऑटो शंकर है। आपको बता दे की ऑटो शंकर एक बहुत ही क्रूर और बुरा अपराधी था।  इसने कई लोगो को बहुत ही निर्दयता से मार डाला था। यह वेब सीरीज सीरीज़ बहुत ही थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है। आप इस थ्रिलर सीरीज को Netflix पर देख सकते हैं। 

इस सीरीज को 9 सितंबर, 2005 में रिलीज़ किया गया था। इसमें गौरी शंकर / ऑटो शंकर के रूप में अप्पानी सारथ ने किरदार निभाया हैं।  इसके साथ ही वसुधा ललिता के रूप में, सरन्या रवि सुमति के रूप में, मोहन के रूप में सेल्वपांडियन, चंद्रिका के रूप में स्वयं सिद्ध, कथिरावन के रूप में अर्जुन चिदम्बरम और बाबू के रूप में राजेश देव ने किरदार निभाया। ये वेब सीरीज Top 5 OTT Real Life Based Web Series में आती हैं। 

यह भी पढ़ें:- Hit And Run Law: क्या है नए कानून में बदलाव, ड्राइवर क्यों कर रहे विरोध?

द रेल्वे मॅन 

द रेल्वे मॅन वेब सीरीज़ एक सच्ची घटना पर आधारित हैं। ये सीरीज साल 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी की घटना पर आधारित है। उस समय भोपाल में इस घटना में में हजारों लोगों की मौत हो गई थी। इस दिल दहलाने वाली घटना से लाखों लोग प्रभावित हुए थे। इस द रेल्वे मॅन वेब सीरीज़ में भोपाल में हुई गैस त्रासदी के बाद हुई सभी घटनाओं को दिखाया गया है। ये वेब सीरीज भी Top 5 OTT Real Life Based Web Series में आती हैं। 

ये सीरीज़ चार रेलकर्मियों की कहानी को दिखाती है।इन चारो ने अपनी जान पर कहकर लाखो लोगो की जान बचाई थी। इस वेब सीरीज को 18 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था।  इसमें आर माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान आपको मेन रोल में दिखाई देंगे।  

इंडियन प्रीडेटर- द बुचर ऑफ दिल्ली 

ये वेब सीरिज दिल्ली में हुए एक सीरियल किलर की कहानी है। इस सीरीज़ में एक चंद्रकांत झा नाम के सीरियल किलर की कहानी बताई गई है। आपको बता दे की चंद्रकांत झा किलर ने दिल्ली में बहुत सारे लोगों की हत्या की थी।  ये एक बहुत ही क्रूर और दरिंदा सीरियल किलर था।  

इस सीरीज को 20 जुलाई 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। ये एक दम दिल दहलाने वाली सीरीज है।  ये सीरीज क्राइम और सस्पेंस से बहरी हुई हैं।  अगर आपको क्राइम और सस्पेंस वाली सीरीज पसंद हैं तो आप इस सीरीज को देख सकते हैं।  

खाकी: द बिहार चॅप्टर

ये एक आईपीएस अधिकारी की सच्ची कहानी हैं। जिसका नाम अमित लोढ़ा हैं।  इनका किरदार करण टैक्कर ने निभाया हैं। इन्होने इस सीरीज में काफी जबरदस्त किरदार निभाया हैं। मैंने भी ये सीरीज देखी हैं।  ये बहुत ही कमाल की हैं। आपको बात दे की अमित लोढ़ा 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।  इन्होने पहली बार में ही यूपीएससी परीक्षा पास कर ली और आईपीएस अफसर बन गए। ये वेब सीरीज भी Top 5 OTT Real Life Based Web Series में आती हैं। 

इनकी पहली पोस्टिंग बिहार में हुई थी। अपनी शादी के एक हफ्ते बाद ये बिहार  ड्यूटी जॉइन करने के लिए पहुंच जाते हैं। इसी बीच इनका सामना बिहार के सबसे बड़े गैंगस्टर चंदन महतो से होता हैं। और इस सीरीज में बताया गया हैं की किस तरह से ये  गैंगस्टर चंदन महतो को पकड़ते है। इस सीरीज  को 25 नवंबर 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था।  

यह भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan KBC 15: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 15 के लास्ट एपिसोड में दी इमोशनल स्पीच, कहा नहीं सजेगा अब ये मंच दोबारा।

मर्डर इन द कोर्टरूम 

Top 5 OTT Real Life Based Web Series: मर्डर इन द कोर्टरूम वेब सीरीज रोमांच से भरी हुई है। इस सीरीज में दिखाया गया है की न्यायालय के अंदर ही कई महिलाएं एक पुरुष की हत्या कैसे करती हैं?  आप इस सीरीज को Netflix पर देख सकते हैं। इस सीरीज को 28 अक्टूबर 2022 में रिलीज़ किया गया था। 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Top 5 OTT Real Life Based Web Series” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *