इस विटामिन की कमी जवानी में जल्दी बूढा बना देती है 

आईये जानते है वे कोनसे है विटामिन  है जो आपको जल्दी बूढा बना रहे है 

विटामिन डी धूप सेंकने से बनता है, हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत रखता है। इसकी कमी से झुर्रियां और कमजोरी आ सकती है। 

विटामिन डी 

विटामिन सी खट्टे फलों में पाया जाता है, त्वचा की रक्षा करता है। इसकी कमी से झुर्रियां, मसूड़ों की समस्याएं और कमजोरी हो सकती है। 

विटामिन सी 

विटामिन ए गाजर, हरी सब्जियों में पाया जाता है, आंखों और त्वचा को स्वस्थ रखता है। इसकी कमी से धुंधलापन, झुर्रियां और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। 

विटामिन ए 

इन विटामिनों को पाने के लिए पौष्टिक खाना खाएं, धूप में थोड़ा समय बिताएं और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लें।

ध्यान रखें, जल्दी बूढ़ा दिखना सिर्फ विटामिनों की वजह से नहीं होता, बल्कि लाइफस्टाइल और तनाव का भी असर पड़ता है। स्वस्थ रहें, खुश रहें, 

खाना खाने के बाद गुड़ खाने के 5 फायदे