सफ़ेद बालो को काले करने के  उपाए 

अगर आपके बाल कम उम्र में ही सफ़ेद हो रहे है तो यह उपाये जरुर अपनाये ये आपके बालो को काले और मजबूत बना दंगे।  

मेहंदी 

मेहंदी प्राकृतिक हेयर डाई है जो बालो को लाल-भूरा रंग देती है। यह बालों को मजबूत भी बनाती है। 

आंवला 

आंवला पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं। यह बालों को काला करने और झड़ने से रोकने में मदद करता है। 

भृंगराज  तेल 

भृंगराज तेल बालों को काला करने, झड़ने से रोकने और रूसी को दूर करने में मदद करता है। 

करी पत्ता 

करी पत्ते को नारियल तेल में उबालकर तेल से बालों की मालिश करें। यह बालों को काला करने और मजबूत बनाने में मदद करता है। 

नीम के पत्ते 

नीम के पत्तों को पानी में उबालकर पानी से बाल धोएं। यह बालों को काला करने और रूसी को दूर करने में मदद करता है। 

अगर आप सर्दियों में रहते हैं जायदा उदास