काली हो रही स्किन किस विटामिन की कमी का संकेत है 

अचानक काली हो रही स्किन विटामिन B12 की कमी का संकेत हो सकती है क्युकि इस विटामिन की कमी से हमारी स्किन पर सफ़ेद और काले दाग होने लगते है।

धूम्रपान 

धूम्रपान स्किन को बहुत भारी नुकसान पहुंचाता है और यह आपकी स्किन का रंग गहरा कर सकता है। 

सूर्य का संपर्क 

सूर्य के जादा संपर्क से स्किन में मेलेनिन का उत्पादन बढ़ जाता है, जिससे स्किन  का रंग गहरा हो जाता है।

कुछ दवाएं 

कुछ दवाएं, जैसे कि जन्म के समय दी गई गोलियां और कुछ एंटीबायोटिक्स, स्किन के रंग में बदलाव ला सकती हैं।

स्किन रोग 

कुछ स्किन रोग, जैसे मेलेस्मा और विटिलिगो, स्किन के रंग में बदलाव का कारण बन सकते हैं। 

तनाव 

तनाव स्किन पर प्रभाव डालती जिस के कारण आपकी स्किन का रंग बदल सकता है।

अगर 25 की उम्र में ही होने लगते हैं आपके बाल सफेद