Aadhar Card Mobile Number Link: क्या आप जानते हैं आपके आधार कार्ड से कौन सा फोन नंबर लिंक है ? ऐसे चुटकियों में चलेगा पता, जानें क्या है सही तरीका

Aadhar Card Link Mobile Number Check Update 2023: आधार से कौन सा फोन नंबर लिंक है? इसकी जानकारी आप आसानी से UIDAI की ऑनलाइन वेबसाइट से पता लगा सकते हैं।

Aadhar Link Mobile Number: Aadhar Card एक ऐसा प्रमाणपत्र है जिसे देशभर में एक ऑफिसियल आइडेंटिटी प्रूफ के रूप में माना जाता है। Aadhar Card एक बायोमीट्रिक डेटा वाला ऐसा पहचान पत्र हैं जिसमें यूजर का नाम, एड्रेस और फोन नंबर जैसी जरूरी डिटेल्स दर्ज रहती हैं। यही एक बड़ी वजह है कि आधार कार्ड (Aadhar Card) को एक वेरिफ़िएड मोबाइल नंबर के साथ सिक्यॉर किया जाता है। ऐसा करने से यूजर को जरूरी अलर्ट से साथ, समय समय पर नोटिफिकेशन भी आसानी से मिल जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके आधार कार्ड से साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।

How to Check Aadhar Card Link Mobile Number ?

Step 1: सबसे पहले ऑफिशियल UIDAI वेबसाइट पर जाएं 

Step 2: इसके बाद आधार सेवाएँ (Aadhar Services) मेन्यू में जाकर पंजीकृत मोबाइल या ईमेल आईडी सत्‍यापित करें (Verify Registered mobile or email id) ऑप्शन पर क्लिक करें

Whatsapp Group Join

Step 3: अब आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद आप ‘Verify Mobile Number’ का ऑप्शन चुनें

Step 4: फिर आपको अपना 12 अंकों वाला आधार नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करके ‘Send OTP’ पर क्लिक करना है 

aadhar card link with mobile number check

Step 5: अगर आपका नंबर पहले से रजिस्टर्ड है तो आपके मोबाइल पर OTP आएगा और आपके सामने वेरिफिकएशन के लिए एक पॉप-अप विन्डो ओपन हो जाएगा। और अगर आपने जो नंबर अपने एंटर किया है, वो रजिस्टर्ड नहीं हो तो पॉप-अप में लिखा हुआ दिखेगा कि यह नंबर रिकॉर्ड से मैच नहीं है यानि की इस आधार  के साथ यह नंबर रजिस्टर्ड नहीं है।

TAFCOP Portal के जरिए भी कैसे चेक कर सकतें आधार से लिंक मोबाइल नंबर ?

Department of Telecommunications (DoT) ने हाल ही में टेलिकॉम ऐनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) सुविधा लॉन्च की है। इस सर्विस के जरिए भी यूजर जान सकते हैं कि उनके आधार कार्ड से साथ कौन सा मोबाइल नंबर अटैच है। यह है पूरा तरीका…

Step 1: सबसे पहले TAFCOP पोर्टल पर जाएं

Step 2: इसके बाद अपना 10 डिजिट मोबाइल नंबर एंटर करें

Step 3: फिर  कैप्चा कोड एंटर करके Request OTP बटन पर क्लिक करें

Step 4: अब OTP को एंटर करें

Step 5: इसके बाद आपको अपने आधार नंबर से लिंक सारे मोबाइल नंबर दिख जाएंगे

Step 6: अगर आपको ऐसा कोई नंबर दिखता है जो अब आप यूज नहीं करते तो आप उसे रिमूव भी कर सकते हैं

आपकी बता दें कि फिलहाल यह पोर्टल सिर्फ केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, तेलंगाना और जम्मू व कश्मीर में ही उपलब्ध है।

OTT Release this week: इस वीकेंड होगा ओटीटी का जलवा, नई फिल्मों और वेब सीरीज के साथ करे एंजॉय 

Whatsapp Group Join
Share your love
Neha Aggarwwal
Neha Aggarwwal
Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *