Aadhaar Kendra Kaise Khole: अब आप भी आधार केन्द्र खोलकर कमाए पूरे 50 हजार रुपए प्रति महिना, जाने कैसे? 

Aadhaar Kendra Kaise Khole: यदि आप भी आधार केन्द्र खोलकर लाखों कमाना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से आधार केन्द्र कैसे खोले सारी जानकारी बताने वाले है। आधार केन्द्र कि डिमांड इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ रही है, जिसका कारण यह है, कि आधार कार्ड मे हो रही गलतिया बढ़ते ही जा रही है। बढ़ती जनसंख्या के अनुसार नए आधार कार्ड के निर्माण भी बढ़ते ही जा रहे है। उन सभी लोगो को आधार केन्द्र की जरूरत होती है। आपने भी देखा होगा, जब आप किसी आधार केन्द्र पर जाते होंगे तो आपको भारी वहा भीड़ देखने को मिलती है। 

आधार केन्द्र के संचालक लोगो से 50 से 100 रुपए लेकर उनका आधार कार्ड सुधारते है। आधार केन्द्र वह स्थान होता है, जहाँ नए आधार कार्ड का निर्माण, Update, correction update, आदि समस्याओ का समाधान किया जाता है। यदि आपको आधार केन्द्र खोलना है, तो हमने इस लेख मे Aadhaar Center Kaise Khole से संबंधित सारी जानकारी सरल और सटीक शब्दों में बताया है। एक बार इस लेख को पुरा अंत तक अवश्य पढ़े, आपको आधार केन्द्र से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल जायेगी। 

आधार केन्द्र कौन खोल सकता हैं? 

  • आवेदक भारत के स्थाई निवासी होना चाहिए। 
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। 
  • आधार केंद्र खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड सुपरवाइजर/ऑपरेटर सर्टिफिकेट या सीएससी(CSC) संचालक होना अनिवार्य है।
  • आपके पास कंप्यूटर कि डिग्री होनी चाहिए। 
  • आपके पास पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है। 

आधार केन्द्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. पैन कार्ड
  5. वोटर आईडी कार्ड
  6. बैंक खाता पासबुक
  7. आवेदक के पास आधार का सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। 
  8. चालु मोबाइल नंबर
  9. इमेल आईडी
  10. लेटेस्ट पासपोट साईज फोटो
  11. अंत में आपको पुलिस वेरिफिकेश कराना पड़ेगा।

आधार केंद्र कैसे खोलें? 

Whatsapp Group Join

यदि आप आधार केन्द्र खोलना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले यूआईडीएआई (UIDAI) की परीक्षा पास करनी होगी। जिसके बाद आपको इसका सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। सर्टिफिकेट मिलने के बाद आपको CSC कके लिए आवेदन करके अपना एकाउंट बना लेना है। CSC सर्टिफिकेट और यूआईडीएआई (UIDAI) कि सर्टिफिकेट लेने के बाद आधार केन्द के आवेदन कर सकते है। 

इसे भी अवश्य पढ़े:अब आपका भी नाम Google Search मे आएगा, बस करना पड़ेगा ये छोटा सा काम

आधार केन्द्र के लिए अवेदान कैसे करें? 

यदि आप आधार केन्द्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेपस् फॉलो करने पड़ेंगे। 

  • सबसे पहले आपको यूआईडीएआई (UIDAI) के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है। 
  • आप यहाँ “UIDAI” पर क्लिक करके डिरेक्ट जा सकते हैं। 
  • UIDAI के होम पेज पर आने के बाद My Aadhaar में जाएं, वहां About Your Aadhaar टैब पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको Aadhaar Enrolment का विकल्प दिख जायेगा, उसपर क्लिक करना है। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ आपको  Enrollment Agency के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने अलग-अलग आधार कार्ड एजेंसी देने वाली कंपनियों की लिस्ट आ जायेगी। 
  • इस लिस्ट मे आपको जिस भी आधार एजेंसी का जानकारी लेना चाहते हैं, उसपर क्लिक करके ले सकते हैं। 
  • आपको जिस भी एजेंसी के साथ आधार केन्द सेवा लेना है, उसका संपर्क नंबर ले लेना है। 
  • आप उस नंबर पर कॉल करके आधार केन्द्र कि पुरी जानकारी ले सकते हैं। 
  • उस एजेंसी के द्वारा बताये गई नियमो को फॉलो करके, आप आसानी से आधार केन्द्र खोल सकते हैं। 

आधार केन्द्र खोलने के लिए आवश्यक उपकरण

जब आप नया आधार केन्द्र खोलते हैं, तो आपको इन सभी उपकरण कि आवश्यकता जरूर पड़ेगी। 

  • एक लैपटॉप या कंप्यूटर  
  • स्कैनर (scanner)
  • वेब कैमरा
  • प्रिंटर
  • आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल
  • फास्ट इंटरनेट

निष्कर्ष:- यदि आप भी आधार केन्द्र खोलकर लोगो कि सहायता के साथ-साथ अच्छा-खासा कमाना चाहते हैं, तो आप इसे आसानी से खोल सकते हैं। ऊपर हमने आधार केन्द्र से जुड़े लगभग सभी नियम को बता दिया है। 

इसे भी अवश्य पढ़े:– WhatsApp यूजर्स के लिए आया कमाल का फीचर, अब बचेगा आपका कीमती समय, जाने…! 

इसे भी अवश्य पढ़े:– NPCI की तरफ से Google Pay समेत सभी UPI युजर के लिए खुशखबरी, जानिये! 

इसे भी अवश्य पढ़े:Jio ने लॉन्च किया मार्केट मे सबसे सस्ता Jio 5G Phone 2024 कीमत मात्र ₹999 रुपए, जानिये पूरी जानकारी!

Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *