WhatsApp यूजर्स के लिए आया कमाल का फीचर, अब बचेगा आपका कीमती समय, जाने…! 

WhatsApp: पूरे भारत मे लगभग सभी लोग वॉट्सएप का इस्तेमाल अवश्य ही करते होंगे। लगभग सभी ऐंड्रोएड यूजर इस एप का प्रयोग बात-चित, फोटो और वीडियो भेजने के लिए अवश्य ही करते होंगे। सोशल मिडिया एक ऐसा जगह होता है, जहाँ प्रत्येक व्यक्ति अपने बाते और फोटोज शेयर करता है। इसमें सबसे ज्यादा प्रचलित है, इंस्टाग्राम और फेसबुक। इन एप पर लोग रीलस देखना काफी पसंद करते हैं। वैसे ही फेसबुक जहाँ दुनिया भर के लोग वीडियो देखने आते हैं। आपको बता दे फेसबुक ऐसा एप है, जहाँ पूरी दुनिया के लोग एक दूसरे से जुड़ते है। 

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा लोग अपना स्टेट्स लगते हैं, जो पूरे 24 घंटे तक दिखाई देता है। फिल्हाल सबसे ज्यादा स्टोरी इंस्टाग्राम पे लगाए जा रहे है। सायद आपको पता होगा ही, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप, तीनो के तीनो meta वर्जन के अंतर्गत आते हैं। पहले ये सभी एप अलग-अलग थे, लेकिन फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने इन तीनो एप को एक साथ meta के अंतर्गत कॉमबाइन कर दिया। पहले इंस्टाग्राम को फेसबुक से कनेक्ट किया फिर वॉट्सएप को फेसबुक से पूर्ण रूप से कनेक्ट कर दिया गया है। 

अब बचेगा आपका कीमती समय

Whatsapp Group Join

एक व्यक्ति फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप तीनो पर अपना एकाउंट बनाया हुआ रहता है। यदि उसे किसी प्रकार कि कोई जानकारी या फोटो पोस्ट करनी होती हैं, तो वह एक-एक करके पोस्ट करता है। इसमें काफी ज्यादा समय भी लग जाता है, इसी समस्या को अब meta ने दूर कर दिया है। अब एक जगह कोई स्टोरी लगाएंगे सभी जगह ऑटोमेटिक लग जायेगा।

WhatsApp यूजर्स के लिए आया कमाल का फीचर, अब बचेगा आपका कीमती समय, जाने…! 

भले ही यह फीचर इंस्टाग्राम और फेसबुक मे पहले से ही था, लेकिन अब यह फीचर वॉट्सएप मे भी आ गया है। यदि आप अपने वॉट्सएप को फेसबुक से जोड़ना चाहते हैं, तो आपको बस कुछ Updates करने पड़ेंगे जिसके बाद आप अपने वॉट्सएप को फेसबुक से कनेक्ट कर सकेंगे। और अपने वॉट्सएप स्टेट्स को फेसबुक स्टेट्स के साथ जोड़ पाएंगे। 

एंड्रॉयड मे इस फीचर का उपयोग कैसे करें? 

यदि इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉयड मे करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें। 

  • सबसे पहले play store को ओपन करना है, और WhatsApp सर्च करना है। 
  • उसके बाद WhatsApp को update कर लेना है। 
  • Update करने के बाद आपको अपने फोन मे WhatsApp एप को ओपेन करना है। 
  • ओपेन करने के बाद आपको update के टैब पर जाना है, यहाँ आपको कोई स्टेट्स लगाना है, यदि आपने पहले से ही लगाया है तो उसको ओपन करना है।
  • अब आपको status update के ठीक बगल मे थ्री डॉट दिखेगा जिसपर क्लिक करना है। 
  • यहाँ आपको share to facebook के ऑपसन पर क्लिक करके शेयर कर सकते हैं। 

आईफोन मे इस फीचर को एक्टिवेट कैसे एक्टिव करें?

यदि आप एक आईफोन यूजर है, तो आपको नीचे बताई गई कुछ स्टेपस् फॉलो करने पड़ेंगे। 

  • सबसे पहले आपको अपना WhatsApp update कर लेना है। 
  • Update करने के बाद WhatsApp ओपेन करना है। 
  • यहाँ आपको update टैब पर जाना है, फिर आपको my status मे जाना है। 
  • अब आपके सामने eye icon दिखेगा,यहाँ more पर टैप करना होगा। 
  • अब आपको  ‘Share to Facebook’ का ऑपसन दिखेगा, उसपर क्लिक करेंगे तो आपको ‘Share now’ का ऑपसन पर क्लिक करके इसे फेसबुक पर पोस्ट कर दे। 

इसे भी अवश्य पढ़े:NPCI की तरफ से Google Pay समेत सभी UPI युजर के लिए खुशखबरी, जानिये! 

इसे भी अवश्य पढ़े:

  1. Jio ने लॉन्च किया मार्केट मे सबसे सस्ता Jio 5G Phone 2024 कीमत मात्र ₹999 रुपए, जानिये पूरी जानकारी!
  2. अब आपका भी नाम Google Search मे आएगा, बस करना पड़ेगा ये छोटा सा काम
  3. अब आप भी बनाईए अपनी फोटो को AI Image, Bing AI Image Creator App  के साथ बिल्कुल फ्री मे! 
Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *