फेस वॉश नहीं है तो रसोई की इन 5 चीजों से भी धो सकते हैं चेहरा, चांदी जैसा दिखने लगेगा चेहरा

Homemade Face Wash: चेहरे को फेस वॉश से भी बेहतर तरह से क्लेंज कर सकती हैं रसोई में रखी कुछ चीजें. जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका.

Homemade Face Wash: चेहरे को क्लेंज करने के लिए सभी आमतौर पर फेस वॉश का इस्तेमाल करते हैं . लेकिन, कई बार फेस वॉश खत्म उपलब्ध नहीं होता या ऐसे भी बहुत से महिलाओं की स्किन सेंसिटिव होती है जो फेस वॉश (Face Wash) इस्तेमाल नहीं करती। ऐसे में चेहरा को धोने के लिए रसोई की कुछ चीजों का इस्तेमाल फेस वॉश की तरह किया जा सकता है. यह चीजें चेहरे को अंदर से डीप क्लीन करती हैं. इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स हटती हैं, त्वचा को अंदर से साफ़ करता है और छोटी-मोटी अशुद्धियां भी निकल जाती हैं. जानते हैं कौन-कौन सी हैं यह चीजें. 

फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करने वाली चीजें | Homemade Face Wash for All Skin Types

कच्चा दूध 

कच्चे दूध को अक्सर ही सबसे बेहतर क्लेंजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. यह एक सबसे बेहतर और असरदार घरेलू नुस्खा भी है. कच्चे दूध से चेहरा धोने के लिए एक कटोरी में दूध लें और हलके हाथ से चेहरे पर मलें, आप रूई  की मदद से भी चेहरे पर लगा सकते हैं. 4  से 5  मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें. कच्चा दूध (Raw Milk) मलने पर कुछ देर में आपको मैल और डेड स्किन सेल्स निकलती हुई नजर आएंगी. इसके बाद साफ़ पानी से चेहरा धोलें. 3 से 4 दिन में स्किन निखर जाएगी. 

शहद 

Whatsapp Group Join

चेहरे को साफ करने के लिए आप शहद (Honey) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. शहद स्किन को चमक(Glow) प्रदान करता है. सबसे पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धोलें. इसके बाद एक चम्मच शहद को चेहरे पर फैला कर लगाएं, 2-3 मिनट बाद हल्के हाथ से मलें और फिर चेहरा को पानी से धोलें. स्किन ग्लो करने लगेगी. 

दही 

दूध की ही तरह दही भी स्किन को डीप क्लेंज करने में मदद करता है. इसमें मजूद एंटीऑक्सिडेंट्स चेहरे को नमी प्रदान करते हैं और चेहरे को हल्का एक्सफोलिएट भी करते है इसीलिए दही को रोजाना इस्तेमाल ना करें। आप हफ्ते में एक से दो बार ही चेहरे पर दही लगा सकते हैं. 

फेस वॉश: Homemade Face Wash for All Skin Types

खीरा 

पेट के साथ साथ त्वचा को भी ताजगी देता है खीरा. खीरे के रस (Cucumber Juice) से भी चेहरे को साफ़ किया जा सकता है. ऐसे में खीरे का रस कारगर साबित होता है. आप खीरे को घीस कर उसके रस को सूती कपड़े से निकल लें और फिर रुई की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं और 5 से 10 मं बाद धो लें. चेहरा निखार सा जाएगा।

बेसन 

चेहरे पर बेसन को आमतौर आज कल फेस पैक की तरह लगाया जाता है. लेकिन, पुराने जमाने में बेसन को नहाने और चेहरा को धोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एक कटोरी में बेसन में हल्दी मिलाएं और फिर पानी या गुलाबजल मिला कर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर मलें, 2 से 3 मिनट तक रहने दें और फिर साफ़ पानी से चेहरा धो लें. त्वचा चमक जाएगी. 

यह भी पढ़े :-

पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, खेल समाचार, सरकारी योजना, टॉप स्टोरीज़ अब हिंदी में (Hindi News)

Whatsapp Group Join
Share your love
Neha Aggarwwal
Neha Aggarwwal
Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *