Khan Sir Success Story: कभी बम से हमला तो कभी ₹40 रुपए के लिए तरसे फिर भी बना डाली करोड़ो की सम्पति ! 

Khan Sir Success Story: दोस्तों आप भी अगर देश और दुनिया से जुड़ी खबरों के जानकारी रखते होंगे तो आपने खान सर का नाम जरुर सुना होगा। इनका खान जीएस रिसर्च सेंटर नाम से एक यूट्यूब चैनल है जिस पर 22.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है। इनकी खास बात इनकी टीचिंग और एक्सप्लेन करने का तरीका है। खान सर अपने कोचिंग में पढ़ते समय भोजपुरी लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश के छात्रों को समझाने में काफी आसानी मिलती है। 

खान सर मुश्किल से मुश्किल लगने वाली टॉपिक को भी इतनी आसानी तरीके से समझते हैं की मानो जो छात्र पहली बार पढ़ रहा हो उसे भी उसे टॉपिक में काफी कुछ जानकारी और रुचि होने लगता हैं। आपको बता दें भारत में खान सर को चाहने वाले लोग खान सर को दूसरे अब्दुल कलाम के नाम से भी बुलाते हैं। पिछले दिनों खान सर काफी विवाद में चल रहे थे उनके नाम को लेकर क्योंकि इनका नाम लोगों को पता ही नहीं था क्या अखिर खान सर का असली नाम क्या है तो आपको बता दे खान सर का असली नाम फैजल खान है और इनका जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था। आईये हम इनसे जुड़ी हुई सारी जानकारी आप तक इस लेख के माध्यम से देने का कोशिश करते हैं। 

Khan Sir का जीवन परिचय

Whatsapp Group Join

आपको बता दें खान सर यानी फैजल खान का जन्म 1993 मे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक छोटे से गरीब परिवार में हुआ था। खान सर का परिवार काफी गरीब होने के कारण उनके घर में शिक्षा का काफी अभाव था। बचपन से ही खान सर काफी बदमाश थे वह अपनी मम्मी को काफी ज्यादा परेशान करते थे और उनका परिवार भी उनसे काफी परेशान रहता था।

खान सर ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि जब मैं बचपन में अपने दोस्तों के साथ गुल्ली डंडा खेला करता था तो अक्सर मेरी उनसे लड़ाई हो जाती थी जिससे घर पर काफी मार खानी पड़ती थी। बचपन से ही खान सर का परिवार की आर्थिक इनकम कमजोर होने के कारण उनकी पढ़ाई काफी दबाव चल पड़ता गया लेकिन उनके पापा तरह-तरह के काम करके अपने घर और खान सर की पढ़ाई का खर्चा चलाते थे। 

नामफैजल खान (खान सर)
उम्र30 वर्ष (2024) 
पेशाशिक्षक
शिक्षाB.Sc, MA(Geography)
धर्ममुस्लिम (पठान) 
इनकम15 लाख से 17 लाख प्रति माह

आपको बता दे खान सर जब आठवीं क्लास पास किया तो उन्हें फौजी बनने का सपना देखा फिर वह अब नवी क्लास में आकर सैनिक स्कूल का एग्जाम दिए जिसमें वह असफल रहा है उसके बाद उन्होंने पॉलिटेक्निक का एग्जाम दिया जिसमें उन्होंने अच्छा स्कोर नहीं किया जिसके कारण उन्हें पॉलिटेक्निक कॉलेज भी नहीं मिला। मैट्रिक और इंटर पास करने के बाद खान सर ने आईआईटी का एग्जाम देने का सोचा लेकिन आपको बता दें वह एग्जाम के दिन सोए ही रह गए और एग्जाम देने सेंटर तक नहीं पहुंचे जिसके कारण उनका आईआईटी का भी एग्जाम छूट गया और वह काफी हैरान गए थे। 

Khan Sir की शिक्षा

खान सर बचपन से ही पढ़ने में काफी कमजोर थे वह अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने का नजदीकी गांव के स्कूल से ही किया है। आठवीं तक खान सर की पढ़ाई काफी कमजोर थी लेकिन उनके मम्मी हमेशा उन्हें डांटती और समझती रहती थी जिसका असर उन पर काफी पड़ा और नवी क्लास से उन्होंने पढ़ाई को काफी ध्यान दिया।

Khan Sir Success Story: कभी बम से हमला तो कभी ₹40 रुपए के लिए तरसे फिर भी बना डाली करोड़ो की सम्पति ! 

नवी क्लास से ही फौजी बनने का सपना देख लिया उसके बाद उन्होंने हिस्ट्री सब्जेक्ट को फेवरेट बनाया और अपनी रुचि इस सब्जेक्ट में काफी ज्यादा दिखाई। उसके बाद वे पटना चले आए और बच्चों को पढ़ने लगे आपको बता दें खान सर ने सिर्फ एक बच्चे से अपनी शिक्षक बनने का कार्य चालू किया था और आज करोड़ छात्रों को पढ़कर उन्हें सरकारी जॉब दिलवाई है। आपको बता दें खान सर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से बीएससी और एमसीसी की पढ़ाई को कंप्लीट किया है। 

Khan Sir का सफर

खान सर जब अपनी 12वीं के पढ़ाई करने के बाद एनडीए का परीक्षा दिया था जिसमें भी वे मेडिकल में अनफिट हुए थे उनके हाथ में दिक्कत होने के कारण वे इस भर्ती में शामिल नहीं हो पाए। इसके बाद उन्हें काफी गहरा झटका लगा जिससे खान सर टूट से गए थे। फिर उन्होंने सोचा कि मेरे पास जो ज्ञान है उसको मैं दूसरों को दूं और मेरी जगह पर वह सभी छात्र इस नौकरी को ले।

Khan Sir Success Story: कभी बम से हमला तो कभी ₹40 रुपए के लिए तरसे फिर भी बना डाली करोड़ो की सम्पति ! 

इसलिए उन्होंने एक शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया। आपको बता दें खान सर जब इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीएससी की पढ़ाई कर रहे थे तब वह छात्र संघ के लीडर थे और वह कॉलेज में हो रही सभी गतिविधियों के खिलाफ तीन बार जेल भी जा चुके हैं लेकिन इन सभी परेशानियों से हटके खान सर ने अपना एक अलग ही चेहरा लोगों को आकर्षित किया और आज खान सर भारत के प्रथम शिक्षक में गिने जाते हैं। 

Khan Sir का real नाम क्या है? 

खान सर का असली नाम फैजल खान है, हालांकि उनके नाम को लेकर मीडिया में काफी चर्चा चले थे लेकिन अंत में उन्होंने अपना असली नाम एक इंटरव्यू के दौरान दुनिया को बता दिया। खान सर के नाम से मशहूर फैजल खान ही हैं। 

Khan Sir के Coaching का क्या नाम हैं

खान सर के कोचिंग का नाम Khan GS Research Centre है जो पटना के मुसल्लमपुर घाट में है। 

Khan Sir की age क्या है? 

खान सर का जन्म दिसंबर 1993 में हुआ था और वर्तमान में खान सर यानी फैजल खान का उम्र 30 वर्ष है। 

Khan Sir की इनकम क्या हैं? 

आपको बता दे खान सर ऑनलाइन यूट्यूब चैनल के माध्यम के अलावा ऑनलाइन भी अपने क्लासेस और ऑफलाइन क्लासों से भी कमाते हैं। इनके केवल यूट्यूब चैनल की इनकम हर महीने 15 लाख से 17 लाख के आसपास होती है। 

Khan Sir caste 

खान सर मुस्लिम धर्म के पठान कास्ट के अंतर्गत आते हैं। 

Khan sir

Youtube Chanel Click Here
WebsiteClick Here
Khan Sir Success Story

इसे भी पड़े:-Alakh Pandey Success Story: फिजिक्सवाला के मालिक कि सक्सेस स्टोरी…

Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *