Sandeep Gajakas Success Story: जूता पोलिश करने वाले लड़के ने खड़ी कर की 100 करोड़ की कम्पनी, 12000 रुपए से शुरू किया था बिजनेस 

Sandeep Gajakas Success Story: आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे बिजनेस और स्टार्टअप के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत जूते पोलिश से की थी और आज उनके पास करोडो की कम्पनी हैं। इस कम्पनी का नाम  Shoe Laundry हैं। 

इन्ह्ने अपनी कड़ी मेहनत से आज इतनी सफलता हासिल कर ली हैं की अब लोग इनके बारे में सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं। आज की पोस्ट में हम आपको “Sandeep Gajakas Success Story” के बारे में जानकारी देने वाले है।  इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे की इन्होने किन किन मुसीबतो का सामना किया। 

कौन हैं संदीप गजकस?

Whatsapp Group Join

संदीप गजकस मुंबई शहर के रहने वाले हैं। इन्होने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की हुई हैं। ये इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद संदीप विदेश जाकर काम करना चाहते थे। परन्तु जब ये अमेरिका जाना चाहते थे तो उसी समय अमेरिका में दुर्भग्यवश 9/11 का हादसा हो गया था। जिसकी वजय से इनको विष जाने का प्रोग्राम रद्द करना पड़ा।  

Sandeep Gajakas Success Story: जाने कैसे की करियर की शुरुआत 

जब संदीप को लगा की अब तो ये अमेरिका नहीं जा सकते तो इन्होने अपना खुद का बिजनेस (Sandeep Gajakas Success Story) करने का सोचा। उसके बाद से उन्होंने अपने पैसो की बचत की और केवल ₹12000 से “The Shoe Laundry की शुरुआत की। कम पैसे ओने की वजय से इन्होने इस बिजनेश की शुरुआत अपने घर से की।  

इन्होने अपने घर के बाथरूम को तुड़वाकर वहां एक दूकान बना ली। ताकि वो कम बजत में अपनी कमपनी की शुरुआत कर सके। शुरुआत में तो संदीप ने अपने दोस्त के पुराने गंदे जूते लेकर उनको साफ करके वापिस दिए। इसके साथ ही उन्होंने खराब हुए जूतों को अच्छे से मुरम्मत करके अपने दोस्तों को वापिस दिए।  

उनके दोस्तों को ने उनके इस काम को काफी पसंद किया। जिसके बाद इनका हौसला बढ़ गया और इन्होंने अपने काम में मन लगाकर काम करना शुरू कर दिया।  

घर वालो के मना करने के बाद भी जारी रखा अपना काम 

जब संदीप ने जब जूते पॉलिश करने के अपना बिजनेस (Sandeep Gajakas Success Story) शुरू किया था तब उनके परिवार वालो को उनका ये काम बिल्कुल बह पसंद नहीं था। क्योकि संदीप ने इंजीनियरिंग की डिग्री की हुई थी और उनक घर वाले नहीं चाहते थे की संदीप इतनी ज्यादा पढ़ाई करने के बाद भी जुटे पोलिश करे।  

यह भी पढ़ें:- Kacha Badam Girl: 8 करोड़ की मालकिन कच्चा बादाम गर्ल ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, लोगो ने किया जमकर ट्रोल 

परन्तु संदीप ने अपने परिवार की बातो पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और उन्होंने अपना काम जारी रखा। कई लोगो ने ने तो शुरुआत में उन्हें नीचे भी दिखाया की इंजीनियरिंग करने के बाद जुटे पोलिश का काम शुरू कर दिया। लगता तुमने अच्छे से पढ़ा नहीं की तभी नौकरी न मिलने के कारण ये सब कर रहे हो। बहुत से लू ने उनका मजाक उड़ाया परन्तु उन्होंने सबको नजरअंदाज करते हुए अपना काम जारी रखा।  

आज The Shoe Laundry की कीमत है करोड़ों रुपए 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Sandeep Gajakas ने अपनी इस “The Shoe Laundry” कंपनी को करीब साल 2003 में शुरू किया था। और आज इनकी इस कम्पनी की कीमत करोड़ों (Sandeep Gajakas Success Story) रुपए हैं। संदीप ने अपनी मेहनत के दम पर अपनी कम्पनी को उचाईयो पर खहड़ा कर दिया हैं। 

 आप ये अपनी कम्पन की फ्रेंचाइजी पूरी दुनिया में देते हैं। अगर बात करे इसके टर्नओवर की तो The Shoe Laundry कम्पनी का कुल टर्नओवर करोडो तक पहुंच गया हैं। आज इनकी फ्रेंचाइजी भारत के 10 अलग-अलग राज्यों में हैं।  

आज की इस पोस्ट में हमने आपको ““Sandeep Gajakas Success Story” के बारे में जानकारी दी हैं।  आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *