2000 Note Exchange: 2000 रुपये के नोट बदलने का आखिरी मौका। जाने क्या है तारिका

2000 Note Exchange: क्या आप 2000 के नोट को बदलवाना चाहते है? तो आपको बता दे की आप आसानी से अभी भी इस नोट को बदलवा सकते हैं। दरअसल हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक एक अपडेट जारी क्या हैं। जिसके अनुसार, आप अभी भी  2 हजार रुपये के नोट को बदल सकते हैं।  

आपकी जानकारी के लिए बता दे की RBI ने अपने वेबसाइट पर FAQs में एक सवाल का जवाब दिया था, जिसके अनुसार, अब जिन लोगो के पास 2000 का नोट हैं वो लोग अभी भी अपने बैंक अकाउंट में नोटों को जमा कर सकते हैं। 

Whatsapp Group Join

इसके लिए आपको RBI के 19 ऑफिस में से किसी एक पोस्ट ऑफिस में जाना होगा तभी आप 2,000 रुपये के नोट भेज सकते हैं। चलिए विस्त्रार से जानते हैं “2000 Note Exchange” के बारे में। 

2000 Note Exchange: 2000 के नोट बदलने के लिए पोस्ट ऑफिस में जाना होगा 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की जिन लोगो के पास अभी भी घरो में 2000 के नोट पड़े हैं, अब वो उन नोटों को एक्सचेंज करवा सकते हैं। दरसअल इसके लिए आपको एक ऐप्लिकेशन फॉर्म भरना पड़ेगा। ये ऐप्लिकेशन फॉर्म आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगा।  इसके बाद आपको भारतीय रिजर्व बैंक के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा। और वह आपको इन नोटों को ऑनलाइन भेजना होगा।  

आप एक बार में बदल सकते 20,000 रुपये तक नोट 

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, आप एक बार में 2000 के नोट(2000 Note Exchange) 20,000 रुपये की सीमा तक बदल सकते हैं या जमा करा सकते हैं। ये कदम भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के सामने लोगो की लम्बी लम्बी लाइन को देखते हुए उठाया हैं। 

आरबीआई के एफएक्यू  के अनुसार, इसके लिए 2000 के नोट बदले वाला व्यक्ति रिजर्व बैंक के 19 कार्यालयों में से किसी भी एक कार्यालय में नोट बदल सकता हैं वो भी एक बार में पूरे 20,000 रुपये की सीमा तक।  

नोट बदलने के लिए आपके पास होने चाहिए ये जरूरी डॉक्यूमेंट

आरबीआई के अनुसार, 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स का होना जरुरी है। आपके पास सभी वैध दस्तावेजों का होन जरूरी हैं तभी आप 2000 के नोट बदलवा (2000 Note Exchange) सकते हैं।  

  • आपके पास  पैन, और आधार कार्ड होना चाहिए। 
  • इसके साथ ही आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। 
  • आपके पास अपने खाते की सारी जानकारी होनी चाहिए। 

अब तक 97.38% से अधिक नोट हो चुके हैं वापिस 

कुछ आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक 2,000 रुपये के लबहग 97.38 प्रतिशत से अधिक नोट दरकार द्वारा वापस लिए जा चुके हैं। अब बैंको में इन नोटों को बदलने की अनुमति नहीं हैं।

परन्तु केंद्रीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में अनाउंसमेंट की हैं की अब जिन लोगो के पास 2000 के नोट हैं वो उन नोटों को बदलवा सकते हैं। इस घोषणा के अनुसार, आप एक बार में केवल 20000 तक की राशि के नोट ही जमा करा सकते हैं।  

आरबीआई रिजनल ऑफिस की लिस्ट

आपको बता दे की भारत में आरबीआई के लगभग 19 रिजनल ऑफिस है। जिकी जानकारी नीचे दी गई है।  

क्रमांकक्षेत्रीय कार्यालय
1अहमदाबाद
2बैंगलोर
3बेलापुर
4भोपाल
5भुवनेश्वर
6चंडीगढ़
7चेन्नई
8गुवाहटी
9हैदराबाद
10जयपुर
11जम्मू
12कानपुर
13लखनऊ
14कोलकाता
15मुंबई
16नागपुर
17नई दिल्ली
18पटना
19तिरुवनंतपुरम
2000 Note Exchange

यह भी पढ़ें:-

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “2000 Note Exchange” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी। 

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *