IIM CAT Result 2023: 14 छात्रों ने किए 100 पर्सेंटाइल हासिल और  29 छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल, जाने सारी जानकारी। 

IIM CAT Result 2023: आज की ये पोस्ट बहुत ही खास होने वाली हैं। क्योकि आज हम ऐसी खबर लेकर आये है जिसका इन्तजार बहुत से लोग कर रहे थे। आपको बता दे की जिन कैंडिडेट ने आईआईएम कैट की परीक्षा दी थी। अब वो अपना रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं। दरअसल कल 21 दिसंबर 2023 को भारतीय प्रबंधन संस्थान यानि आईआईएम लखनऊ ने कैट रिजल्ट को जारी किया। 

इस आईआईएम कैट रिजल्ट को देखने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाना होगा। जब आप इस साइट पर अपना रिजल्ट चेक करेंगे तो आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड इसमें सबमिट करना पड़ेगा। चलिए विस्तार से जानते हैं IIM CAT Result 2023 के बारे में। 

इस परीक्षा में 14 छात्रों ने किए 100 पर्सेंटाइल हासिल 

Whatsapp Group Join

आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में हुई आईआईएम कैट परीक्षा 2023 में 14 छात्रों ने कुल 100 पर्सेंटाइल को हासिल किया हैं। इन 14 छात्रों में तेलंगाना के 2 छात्रों और महाराष्ट्र के 4 छात्र हैं। इसके साथ ही  8 राज्यों में से एक एक छात्र भी इनमे शामिल हैं। ये छात्र आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु  गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर, और उत्तर प्रदेश राजय के हैं। इन 14 छात्रों से अलग कुल 29 छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।  

यह भी पढ़ें:- IQ oo Z6 light 5G अच्छे प्रोसेसर के साथ कम कीमत में हुआ लॉन्च

इन तरीको से आप IIM CAT Result 2023 को कर सकते है चेक 

अगर आपने आईआईएम कैट की परीक्षा दी हैं तो आप आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना IIM CAT Result 2023 चेक कर सकते हैं।  

  • आईआईएम कैट रिजल्ट चेक करने के लिए आपको  iimcat.ac.in साइट पर जाना होगा।  
  • आपके सामने साइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपके सामने डायरेक्ट लिंक ऑप्शन हैं। आपको इस पर क्लिक करना हैं।  
  • अब आपको अपनी ईमेल आईडी से इसमें लॉगिन करना हैं। इसके बाद आपके सामने रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
  • आप इस रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इसे प्रिंट-आउट भी करवा सकते है।  

जाने एडमिशन प्रोसेस की सारी जानकारी 

IM इंटरव्‍यू के लिए उम्मीदवारों को अपने मानदंडों के आधार पर ही शॉर्टलिस्ट करती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस प्रक्रिया में कैंडिडेट को तीन परीक्षा देनी होती हैं। जैसे:- लिखित योग्यता परीक्षा, जीडी और पर्सनल इंटरव्‍यू। इसके अलावा प्रासंगिक कार्य अनुभव, लिंग, पिछले शैक्षणिक प्रदर्शन, और शैक्षणिक विविधता जैसे कारकों को भी विचार में लिया जा सकता है। 

आपको बता दे की मूल्यांकन मानदंड, प्रवेश प्रक्रिया, और  शैक्षणिक कटऑफ के लिए आवंटित वेटेज अलग-अलग IIM में भिन्न भिन्न हो सकते हैं। जैसे:- कुछ आईआईएम कैट स्कोर को ज्यादा महत्व देते हैं। परन्तु अन्य GD और PI पर ज्यादा  जोर देते हैं।

शॉर्टलिस्ट किए जाने के बाद कैंडिडेट को कुछ डॉक्‍यूमेंट्स करने पड़ेंगे प्रस्तुत

अगर IIM द्वारा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता हैं तो उसके बाद उन कैंडिडेट को कुछ डॉक्यूमेंट एडमिशन के समय जमा करने होंगे। जैसे:-

  • उम्मीदवारों के पास अपनी मार्कशीट और डिग्री सर्टिफिकेट होना चाहिए। 
  • आरक्षण कैटेगरी का सर्टिफिकेट भी उम्मीदवारों को एडमिशन के समय जमा करना पड़ेगा।  
  • जो कैंडिडेट ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं उन कैंडिडेट को फाइनल डिग्री जमा करनी होगी।
  • इसके अलावा कैंडिडेट को अपने प्रिंसिपल, रजिस्ट्रार या विश्वविद्यालय और संस्थान के डायरेक्टर से एक ओरिजनल सर्टिफिकेट लेकर एडमिशन के समय जमा करना होगा।  

यह भी पढ़ें: NED vs AFG Pitch Report: कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2023 का यह मुकाबला?

आपको बता दे की इंटरव्‍यू के समय भी उम्मीदवार को ओरिजनल सर्टिफिकेट की एक फोटो कॉपी जमा करनी होगी। 

जो छात्र इस IIM CAT Result 2023 में सफल हुए हैं उन्हें अब परीक्षा के अगले चरण की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस चरण में छात्रों को पर्सनल इंटरव्यू यानी पीआई और ग्रुप डिस्कशन (जीडी) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। 

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *