Navalben Chaudhary Story: ये महिला दूध बेचाकर कमाती हैं महीनो का लाखों ! पढ़े पूरी कहानी!

Navalben Chaudhary Story: आपने यह लाइन कई बार सुनी होगी कि बिजनेस करने के लिए हमें किसी डिग्री या किसी महत्वपूर्ण शिक्षा की जरूरत नहीं है, बल्कि बिजनेस करने के लिए हमें अनुभव, विश्वास और कड़ी मेहनत की जरूरत है, अब इस पंक्ति को एक बासठ साल की महिला ने सच कर दिखाया है।

Navalben Chaudhary Story: ये महिला दूध बेचाकर कमाती हैं महीनो का लाखों ! पढ़े पूरी कहानी!

62 साल की उम्र एक ऐसी उम्र होती है जिसमें ज्यादातर लोग घर बैठ जाते हैं और कुछ भी नया शुरू करने का मन नहीं करते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए ऐसी ही एक वुमेन सक्सेस स्टोरी लेकर आए हैं जिसमें 16 साल की उम्र है। दो साल की महिला दूध बेचकर अपना गुजारा करती थी। आपने एक करोड़ रुपये का बिजनेस अपने साथ जोड़ लिया है।

कौन है ये मशहूर महिला

Whatsapp Group Join

यहां हम बात कर रहे हैं एक 62 वर्षीय महिला की, जिसका नाम नवलबेन चौधरी है, जो भारत के गुजरात राज्य के एक छोटे से गांव नगला में रहती है। नवलबेन चौधरी ने महज 62 साल की उम्र में अपना डेयरी बिजनेस शुरू करके इंसानों के लिए एक मिसाल कायम की है क्योंकि इस उम्र में उन्होंने डेयरी बिजनेस को एक करोड़ रुपये का बिजनेस बना दिया है। तो आज के आर्टिकल में हम नवलबेन चौधरी स्टोरी यानी नवलबेन चौधरी की उपलब्धि की कहानी के बारे में जान सकते हैं, तो आइए जानते हैं।

62 वर्ष की उम्र में शुरू किया अपना डेरी बिज़नेस

Navalben Chaudhary जो गुजरात राज्य के एक छोटे से गांव नगला में रहती हैं, उन्होंने 62 साल की उम्र में अपने गांव में दूध का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया और आज वह इस दूध के व्यवसाय से सालाना करोड़ों रुपये कमा रही हैं। जहां 50 साल की उम्र के बाद लोग काम से संन्यास ले लेते हैं, वहीं नबलबेन चौधरी ने कई लोगों को रोजगार भी दिया है और आज सभी लोगों के लिए एक धारणा बन गई हैं।

Navalben Chaudhary Story

आपको यह भी बता दें कि जब नबलबेन चौधरी ने अपना दूध का व्यवसाय शुरू किया, तो उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, इतना कि कई लोग यह सोच रहे थे कि इस उम्र में व्यवसाय शुरू करने का क्या मतलब है। लेकिन नाबलबेन ने हार नहीं मानी और अपने बिजनेस में लगी रहीं, जिसकी बदौलत आज उनका बिजनेस करोड़ों का हो गया है।

बना डाली हैं करोड़ो की कंपनी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवलबेन चौधरी ने साल 2020 और 2021 में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का दूध बेचा है। फिलहाल नबलबेन चौधरी अपने डायरी बिजनेस से हर महीने लाखों रुपए की कमाई कर रही हैं, इसके साथ ही वह कई लोगों को रोजगार के मौके भी दे रही हैं।

वर्तमान में नाबलबेन के पास 45 से अधिक गायें और 80 से अधिक भैंसें हैं जिनकी सहायता से नाबलबेन सभी मनुष्यों की दूध की इच्छा पूरी करती हैं। अपने इस उद्यम और अपनी पेंटिंग के कारण नवलबेन को बनासकांठा जिले में तीन बार सर्वश्रेष्ठ ‘पशुपालन’ पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। नबेलबेन के इस डायरी बिजनेस पर करीब 15 लोग काम करते हैं।

Nabalben Chaudhary Interview

बिज़नेस करने की कोई भी उम्र नहीं होती हैं, बल्कि बिज़नेस करने के लिए मेहनत और डिसिशन की जरूरत होती हैं। हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Women Success Story और Navalben Chaudhary Story के बारे में जानकारी मिल गयी होगी। 

यह भी पढ़ें:-

Whatsapp Group Join
Share your love
Surbhi Kumari
Surbhi Kumari
Articles: 68

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *