Tesla Robot Attack: टेस्ला की टेक्सास फैक्ट्री में रोबोट ने एक इंजीनियर को पटक पटक कर मारा, खून की बही धारा। 

Tesla Robot Attack: ई-कार निर्माता टेस्ला की फैक्ट्री के अंदर हुआ एक हादसा। कम्पनी के रोबोट ने उनके एक कर्मचारी पर कर दिया। रोबोट ने कर्मचारी को इतना मारा की उसका खून निकल गया। आज तक हमने ऐसा सिर्फ हॉलीवुड की  साई-फाई फिल्मों में ही होते देखा हैं। जिसमे रोबोट इंसान कोमारते हैं ताकि वो दुनिया पर कब्ज़ा कर सके।  और फिर इंसान मानव जाती को बचाने के लिए उनसे लड़ते हैं। 

लेकिन टेस्ला के एक रोबोट ने सच में ऐसा कर दिया। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, कम्पनी इस न्यूज़ को दो साल से छिपा कर बैठी हैं। परन्तु आज ये न्यूज़ सबके सामने आ ही गई। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Tesla Robot Attack” के बारे सारी जानकारी देंगे।   

रोबोट ने टेस्ला के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर किया था हमला: Tesla Robot Attack

Whatsapp Group Join

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये घटना 2021 की। साल 2021 में टेस्ला के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के ऊपर रोबोट ने अचानक से हमला कर दिया। उसे इतना मारा की उसका खून भी निकल गया था।  मनी कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार, टेस्ला की टेक्सास के ऑस्टिन स्थित फैक्ट्री में ये सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रहा था। तभी उनके ऊपर एक रोबोट हमला कर देता हैं।

रोबोट के हमले को देखकर ऐसा लग रहा था की ये अभी इंजीनियर की जान ही ले लेगा। उस समय आस पास के कुछ कर्मचारियों में से एक ने इमरजेंसी स्टॉप का बटन दबाकर इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान बचाई।  

इंजीनियर के साथ रोबोट को कंट्रोल करते वक्त हुआ हादसा 

कम्पनी में हुए हादसे के चश्मदीदों ने बताया की ये इंजीनियर, रोबोट को कंट्रोल करने के लिए जो सॉफ्टवेयर प्रोग्राम किया जाता हैं ये वो प्रोग्राम कर रहा था। हादसे से पहले तो इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दो रोबोट को डिसेबल कर लिया था जो एल्युमिनियम काटने वाले थे। क्योंकि इन रोबोट पर काम किया जाना था। परन्तु कोशिश करने पर भी भूल से तीसरा रोबोट डिसेबल ही नहीं हो पाया। 

रोबोट के डिसेबल ना होने की वजय से रोबोट ने इस इंजीनियर पर अचानक हमला बोल दिया। इतना ही नहीं रोबोट ने इंजीनियर को जमीन पर पटक दिया। उसके बाद जो किया वो एक दम फ़िल्मी सीन था। रोबोट ने उसके हाथों और पीठ को इतना कस कर जकड़. लिया की उस इंजीनियर का खून बहने लगा।  

 जैसे ही वहां मौजूद कर्मचारी ने ये सब देखा तो उन्होने देर न लगाते हुए इमरजेंसी स्टॉप बटन को तुरंत दबा दिया। इमरजेंसी स्टॉप बटन के बाद ही रोबोट ने इंजीनियर को अपनी पकड़ से छोड़ा।  

यह भी पढ़ें:- Apple Watch Ultra 2 & Series 9 Will get Double Tap feature with WatchOS 10.1

इंजीनियर बाहर की ओर भागा तो खून की धारा बन गई

इससे आगे वह के चश्मदीद कर्मचारी कहते हैं की जब इंजीनियर ने अपने आप को रोबोट की पकड़ से छुड़ाया तो वो इंजीनियर अपनी जान बचने के लिए बाहर की और भागा। हमने जो देखा वो अचम्भित करने वाला था। इंजीनियर की खून की धारा बह रही थी।  

उसके पूरे शरीर पर किसी चीज से कटने के निशान थे। उनके सभी घाव खुले थे। हादसे के बाद उन्हें  हस्पताल ले जाया गया। कर्मचारियों ने इंजीनियर के साथ हुए इस हादसे की जानकारी  ट्रेविस काउंटी के अधिकारियों और स्वास्थ्य एजेंसियों को तुरंत दी।  

अभी तक टेस्ला कम्पनी ने इस रिपोर्ट पर नहीं किया कोई भी कमेंट

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी तक इस रिपोर्ट पर टेस्ला अपनी ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी हैं। अमरीकी स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रशासन को सौंपी गई इस रिपोर्ट के अनुसार,  हर 21 में से 1 कर्मचारी, किसी न किसी वजह से पिछले एक साल में टेस्ला की टेक्सास फैक्ट्री में घायल हो रहे हैं। 

यह भी पढ़ें:- Letv S2 Pro Launch Date In India: 8GB  रैम, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और तगड़े बैटरी पैक के साथ जल्द होगा भारत में लांच।  

अगर टेस्ला की टेक्सास फैक्ट्री में ये हादसे बढ़ रहे हैं तो उन्हें इस मामले की जांच कर, अपनी सुरक्षा सुविधा पर काम करना चाहिए। आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Tesla Robot Attack” के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी हैं। उम्मीद हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।   

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *