Azad Engineering Ipo Allotment: इन तरीको से कर सकते आप चेक, आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ अलॉटमेंट

जिन जिन लोगों ने आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ में अप्लाई का था अब वो इस कंपनी का अलॉटमेंट स्टेटस जान सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की 22 दिसंबर 2023 को ही कंपनी का आईपीओ बंद हुआ था। कम्पनी को  80 गुना से भी ज्यादा का सब्सक्रिप्शन मिल गया था।

आज की इस पोस्ट में  हम आपको “Azad Engineering Ipo Allotment” और इससे जुड़ी लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं कंपनी के बारे में।  

जाने कौन सी सेवाएं देती हैं ये कम्पनी 

Whatsapp Group Join

आजाद इंजीनियरिंग एक जानी मानी कंपनी हैं। ये कम्पनी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हैं। कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी सेक्टर्स में ओईएम जैसी सेवाएं देती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कंपनी में  क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इन्वेस्टमेंट किया हैं।    

जाने कैसे कर सकते है अलॉटमेंट स्टेटस चेक

अगर आपने कंपनी के आईपीओ में अप्लाई किया था तो आपको जल्द से जल्द इसे चेक कर लेना चाहिए। नीचे दिए गए इन तरीकों की सहायता से आप Azad Engineering Ipo Allotment चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx साइट पर जाना होगा।  
  • इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन आएँगे। एक इश्यू टाइप, इसमें आपको इक्विटी चुनना हैं। दूसरा हैं इश्यू नेम, इसमें आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड को चुनना हैं।  
  • अब ये आपसे आपके  पैन नंबर या फिर एप्लीकेशन नंबर डिटेल मांगेगा। 
  • आपको सारी डिटेल्स भरनी हैं।  और फिर “एम नोट ए रोबोट क्लियर” करना हैं। और फिर सर्च बटन प्रेस करना हैं।    

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर भी कर सकते हैं चेक 

आप आईपीओ आवंटन को रजिस्ट्रार की साइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे:- 

  •  इसके लिए आपको https://rti.kfintech.com/ipostatus/ पर क्लिक करना होगा। 
  • आप आपके पास जो पेज ओपन होगा, उसमे एक ड्रॉपडाउन मेनू का ऑप्शन दिखाई देगा। 
  • आपको इस ऑप्शन पर जाना हैं और आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड को चुनना हैं। 
  • अब मांगी गई जानकारी भरनी हैं। जैसे:- पैन नंबर, एप्लिकेशन नंबर और डीमैट अकाउंट। 
  • सारी जानकारी भरने के बाद ये आपसे कैप्चा क्लियर करने के लिए कहेगा। 
  • आपको कैप्चा क्लियर करना हैं और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना हैं।  

क्या है Azad Engineering Ipo Allotment योजना 

हैदराबाद की कम्पनी आजाद इंजीनियरिंग की योजना आईपीओ लाने की है। जिसमे करीब 740 करोड़ रुपये का आईपीओ लाना हैं।  कंपनी ने इस आईपीओ को दो भागो में शेयर किया हैं। एक ऑफर फोर सेल और  दूसरा शेयरों का फ्रेश इश्यू है। एक ऑफर बिक्री के लिए है और दूसरा स्टॉक का इश्यू है। कंपनी के 500 करोड़ रुपये के आई-सेल ऑफर और 240 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के साथ कुल 740 करोड़ रुपये का ऑफर है। 

बिंदुविवरण
कंपनी का नामआजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड
आईपीओ का आकार740 करोड़ रुपये
ऑफर फॉर सेल का आकार500 करोड़ रुपये
फ्रेश इश्यू का आकार240 करोड़ रुपये
प्रति शेयर कीमत524 रुपये
आवंटन की तिथि26 दिसंबर 2023
Azad Engineering Ipo Allotment

ऑफर फॉर सेल में, स्थिर शेयरधारक अपने शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे, जबकि ताजा इश्यू कंपनी में नए उद्यमियों को अपने शेयर बेचकर कंपनी से बाहर निकलने की अनुमति देगा। कंपनी ने आई सेल के लिए कीमत 524 रुपये प्रति शेयर तय की है। 

जाने क्या करती है कंपनी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, या कम्पनी एयरोस्पेस कंपोनेंट और टरबाइन का उत्पादन करती करती हैं।  इसके साथ ही ये कम्पनी और भी काम करती हैं जैसे: एनर्जी, एयरोस्पेस, डिफेंस, और ऑयल एंड गैस इंडस्ट्रीज के ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स  को प्रोडक्ट सेल करना।  

यह भी पढ़ें:-

इस विटामिन की कमी जवानी में जल्दी बूढा बना देती है

Jeep Compass – A Power-Packed SUV : जानिए क्यों पसंद है लोगो को यह गाड़ी

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Azad Engineering Ipo Allotment” की जानकारी दी हैं। आशा करते हैं कि आपको पसंद आई होगी।  

इस कम्पनी में कुल 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं।  और अब कंपनी दो और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी की तयारी में जोर शोर से जुटी हैं।  इस कंपनी का कारोबार भारत इ ह नहीं ब्लकि अमेरिका, चीन, यूरोप, पश्चिम एशिया और जापान तक भी कंपनी का कस्टमर बेस फैला हुआ हैं।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *