Benefits of Curry Leaves For Hair Growth: बालो को काला, घना, और मजबूत बनाने में मदद करता हैं करी पत्ता। 

Benefits of Curry Leaves For Hair Growth: क्या आप अपने बालो के झड़ने, और सफ़ेद होने से परेशान हैं? तो आप इस्तेमाल कर सकते हैं करी पत्ता। ये आपके बालो को झड़ने से रोकता हैं। इसके साथ ही समय से पहले हो रहे सफ़ेद बालो के इलाज में अच्छा होता हैं। करी पत्ता का इस्तेमाल करने से आपके बाल लम्बे, काले, और रेशमी होते हैं। दरसल इसके अंदर प्रोटीन, विटामिन और बीटा-कैरोटीन होता हैं जो बालो की समस्या को दूर करता है।  

आपको बता दे कि करी पत्ता में एंटी-हिस्टामिनिक, एंटी-कार्सिनोजेनिक, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-डायबिटिक, और एंटी-बैक्टीरियल जैसे गुण होते हैं। ये हमारे बालो में बढ़ रही डैंड्रफ को भी कम करते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए “Benefits of Curry Leaves For Hair Growth” के बारे में जानकरी लेकर आए हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं की आप करी पत्ते का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं? 

बालों के लिए करी पत्ता का इस्तेमाल से हो सकते हैं ये फायदे: Benefits of Curry Leaves for Hair in Hindi

Whatsapp Group Join

करी पत्ता एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा हैं जिसका इस्तेमाल आप भोजन के साथ साथ अपने बालो के लिए भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं की बालो में करी पत्ते के इस्तेमाल से क्या फायदे हो सकते हैं ?

करी पत्ता और दही, बालो को करे लम्बे और मजबूत 

अगर आपको लम्बे बाल पसद हैं तो आप भी अपने बालो को लम्बे और मजबूत बना सकते हैं। इसके लिए आपको एक मुठी ताजा करी पत्ता और 3 बड़े चम्मच दही लेना होगा। इस विधि का उपयोग बालो के झड़ने और बालो के कमजोर होंने की समस्या का समाधान करने के लिए किया जाता हैं। क्योंकि इसके अंदर मौजूद प्रोटीन आपके बालो की झड़ने की बीमारी का इलाज करने में सहायक हैं। 

चलिए जाने हैं की कैसे दही और करी पत्ते का इस्तेमाल आप बालो के लिए कर सकते हैं। सबसे पहले आपको एक ब्लेंडर लेना हैं और उसमे करी पता और दही को डालकर गाढ़ा व चिकना पेस्ट बना लेना हैं। फिर आपको इस पेस्ट को अपने स्कैल्प और बालों की जड़ों में आपको हलके हाथ से लगाना हैं। आपको इस पेस्ट को 30 मिनट तक लगाए रखना हैं। उसके बाद अपने बाल शैम्पू के साथ धो लेने हैं। आप इस विधि का उपयोग हफ्ते में एक से दो बार कर सकते हैं।       

यह भी पढ़ें:- Rice Price Hike Update: भारत में चावल के दाम छू रहे हैं आसमान, अब सरकार भी हो रही हैं परेशान।   

सफेद बालों की रोकथाम के लिए फायदेमंद हैं करी पत्ता और नारियल का तेल

आज कल कम उम्र में ही लोगो के बाल सफ़ेद होने लगे हैं। जिसकी वजय से वे समय से पहले ही बूढ़े लगने लगते हैं। परन्तु हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक मुठी करी पता और आधा चम्मच नारियल का तेल लेना होगा। आपको इन दोनों को मिक्स कर लेना हैं। हलके हाथ से अपने बालो में इसे अप्लाई करे और उसके आधे घंटे के बाद बालो को शैंपू से धों ले।   

Benefits of Curry Leaves For Hair Growth: बालो को काला, घना, और मजबूत बनाने में मदद करता हैं करी पत्ता। 
Benefits of Curry Leaves For Hair Growth

करी पता और नारियल तेल बालो को बनाए मजबूत और घने 

आपको बता दे की करी पत्ते के अंदर बहुत से पोषक तत्व होते है। जैसे:- प्रोटीन और आयरन। ये पोषक तत्व हमारे बालो की जड़ो को मजबूत बनाने में सहायक (Benefits of Curry Leaves For Hair Growth) हैं। बालो के लिए आपको एक मुठी ताजा करी पत्ता लेना हैं इसके साथ ही 2-3 बड़े चम्मच नारियल तेल के लेने हैं। अब आपको एक पैन में नारियल तेल के साथ करी पत्ता डालना हैं। आपकी इस सामग्री को तब तक पकाना हैं जब तक आपको पत्तियों के चारों ओर कालापन दिखाई न देने लगे।  

जब लगे कि पत्तियों में कालापन आना शुरू हो गया हैं तो गैस बंद कर दे। अब इस मिश्रण को ठण्डा होने दे।  जब ये ठंडा हो जाए तो इसे अपने बालो की जड़ो में लगाए और हलके हलके हाथ से मालिश करे। याद रहे आपको इस मिश्रण को बालो में एक घंटे तक लगे रहने देना हैं। उसके एक घंटे पश्चात, आप शैम्पू से अपना सिर धो सकते हैं।  

डैंड्रफ से बचने के लिए लगाए करी पत्ता का तेल और कपूर के तेल 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डैंड्रफ और रूखेपन को कम करने में करी पत्ते की अहम् भूमिका हैं।  इसके अंदर एंटीफंगल गुण होते हैं जो बालो में हुई डैंड्रफ और रूखेपन को ख़तम करने में सहायक हैं।  इसके लिए आपको 1 चम्मच करी पत्ता का तेल और कपूर के तेल की कुछ बूंदें लेनी होंगी। इसको अच्छे से मिलाकर अपने बालो में लगाए और आधे घंटे बाद बाल धो ले। इस मिश्रण का उपयोग आपको 15 दिन में एक बार ही करना हैं।    

करी पता, नारियल तेल और कपूर तेल का इस्तेमाल स्कैल्प के संक्रमण से बचाव के लिए है लाभदायक 

आपको बता दे कि बालों के झड़ने की वजय से बालो में बैक्टीरिया के प्रभाव से हमारी स्कैल्प संक्रमित हो जाती है। क्योंकि करी पत्ते में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालो की झड़ने से रोकते हैं। इसके लिए आपको 1 चम्मच करी पत्ते का तेल, 1 चम्मच नारियल तेल और करीब आधा चम्मच कपूर तेल लेना होगा। इस मिश्रण को बनाकर बालो में लगाए और 30 मिनट बाद बालों को शैंपू से धो लें। 

यह भी पढ़ें:- Anjeer Health Benefits: हार्ट हेल्थ से लेकर इम्यूनिटी के लिए बेस्ट है अंजीर, रोज खाने से मिलते हैं 5 जबरदस्‍त फायदे

आपको एक गिलास पानी में करीब 17 से 18 करी पत्ते डालकर उबालना हैं। और ठंडा होने के बाद इस पानी से बालो को धोना है और उसके 10 मिनट बाद आप सिंपल पानी से आने बाल धो सकते हैं। आप करी पत्ते का इस्तेमाल अपने भोजन में भी कर सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको “Benefits of Curry Leaves For Hair Growth” की ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *