Rice Price Hike Update: भारत में चावल के दाम छू रहे हैं आसमान, अब सरकार भी हो रही हैं परेशान।   

चावलों के बढ़ते दाम कर रहे है भारतीय सरकार को परेशान। चावलों की कीमत आसमान छू रही हैं। दरसल ये सब चावली की बढ़ती डिमांड और सप्लाई की कमी के कारण हैं। लगातार 15 साल से चावलों की कीमत में बढ़ोतरी होती जा रही हैं। चावलों की कीमत अब रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जिसके चलते सरकार को भी अब चिंता होने लगी हैं। एक तरफ चावलों के दाम बढ़ रहे हैं और दूसरी तरफ इलेक्शन चल रहे हैं।

सरकार का कहना कि चावलों की कीमत और भी ज्यादा बढ़ सकती हैं। हलाकि सरकार इन कीमतों को कम करने के लिए बहुत से प्रयत्न कर रही हैं। आज की ये पोस्ट आपके लिए “Rice Price Hike Update” की जानकारी लेकर आई हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं चावलों के बढ़ते दामों के बारे में।  

क्या कहती है ब्लूमबर्ग थाई राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के बारे में 

Whatsapp Group Join

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ब्लूमबर्ग अपनी एक रिपोर्ट में थाई राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के बारे में बात करती हैं। ब्लूमबर्ग कहती हैं कि थाई व्हाइट राइस ब्रोकन की कीमत में 20 दिसंबर, 2023 को लगभग 2.5 फीसदी का उछाल आया था। इसके बाद से 650 डॉलर प्रति टन चावलों की कीमत हो गई हैं।  

अगर बात करे एशिया की तो एशिया में अल नीनो के कारण चावलों की फसल पर ज्यादा असर हुआ हैं। आपको बता दे साल 2008 के बाद से लगतार ही चावल की कीमत बढ़ती ही जा रही हैं। जो अब सरकार के लिए भी चिंता का विषय बन चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:- ये लोग भूल से भी फूलगोभी का सेवन नहीं करना चाहिए

चावलों की कीमत में एक साल में हुई 15 प्रतिशत की भारी उछाल

प्राइस मॉनिटरिंग डिविजन के जारी किए डाटा के अनुसार, चावल की कीमत में पिछले एक साल में अब तक कुल 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं। आपको बात दे की 20 दिसंबर 2023 को 43.51 रुपये प्रति किलो चावल का खुदरा मुल्य हो गया।  जो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा हैं। पिछले साल 21 दिसंबर, 2022 को चावल का खुदरा मुल्य 37.99 रुपये प्रति किलो था।  

उत्पादन के कम होने की आशंका

पिछले 8 सालों में में इस बार चावलों के उत्पादन में कमी नजर आ रही हैं। ऐसा पहली बार हुआ हैं। चावल के बड़े उत्पादक में भारत देश भी शामिल है। परन्तु इस बार खरीफ सीजन में में चावलों के उत्पादन में भरी गिरावट नजर आ रही हैं। सरकार ने गैर-बासमती चावल के एक्सपोर्ट पर घरेलू बाजार में कीमतों पर काबू पाने के लिए जुलाई महीने में ही बैन लगा दिया था।   

Rice Price Hike Update: चावलों की बढ़ती कीमत कर रही हैं सरकार की परेशान 

आप तो जानते ही हैं की भारत में चुनाव का माहौल बना हुआ है। जिसको लेकर सरकार पहले से ही चिंता में हैं। परन्तु अब सरकार की ओर चिंता बढ़ा रहे हैं चावल। भारत में चावल खाने वालो की गिनती बहुत ज्यादा हैं। परन्तु चावल के दाम आस्मां छू (Rice Price Hike Update) रहे हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की सरकार ने राइस मिलो को चावलों की कीमत को कम करने के लिए कहा हैं। लोकसभा के चुनाव भी जल्द ही आने वाले हैं।  सरकार को डर हैं कि कही चावलों की इस बढ़ती कीमत का असर चुनाव पर ना पड़े। 

यह भी पढ़ें:- कंपनी ने दिया बड़ा झटका, बड़ा दी Kia Seltos की कीमतें

किस चावल की कीमत सबसे ज्यादा है?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की दुनिया का सबसे महंगा चावल हैं किन्मेमाई प्रीमियम। चावल की ये फसल जापान में उगाई जाती हैं। अगर बात करे इसकी कीमत की तो ये 109 डॉलर प्रति किलोग्राम के हिसाब से बाजार में बिकता है। 

इसकी बढ़ती कीमत का कारण हैं इसका पोषण मूल्य और अद्वितीय स्वाद। आपको बता दे की इस चावल को पारंपरिक तरीकों का उपयोग करके ही जापान में उगाया जाता है। इसके साथ ही बताया जाता हैं की इसमें चीनी और कैलोरी बहुत ही कम मात्रा में होती है।

अगर आपको “Rice Price Hike Update” की ये जानकारी पसंद आई हैं तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, ताकि अन्य लोगो को भी इसकी जानकारी हासिल हो।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *