Oneplus Nord 3 5G Offer: OnePlus के Nord 3 5G पर मिल रहा हैं तगड़ा डिस्काउंट, जाने सारी जानकारी यहां।  

Oneplus Nord 3 5G Offer: वनप्लस नॉर्ड 3 5G फोन जो Nord सीरीज का सबसे पावरफुल फोन है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने OnePlus के Nord 3 5G पर डिस्काउंट ऑफर के साथ पेश किया है। इस स्मार्टफोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डीमेंसिटी 9000 दी गयी है। 

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो OnePlus Nord 3 पर  डिस्काउंट मिल रहा है .इस स्मार्टफोन को आप कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते है। चलिए विस्तार से जानते है “Oneplus Nord 3 5G Offer” के बारे में। 

वनप्लस नॉर्ड 3 5G का स्पेसिफिकेशन टेबल 

स्पेसिफिकेशनविवरण
लॉन्च मूल्य (INR)₹33,999 (8GB + 128GB), ₹37,999 (16GB + 256GB)
डिस्काउंटेड मूल्य (INR)₹29,999 (8GB + 128GB), ₹33,999 (16GB + 256GB)
उपलब्ध रंगमिस्टी ग्रीन, टेम्पेस्ट ग्रे
अतिरिक्त छूटICICI/सिटी बैंक और क्रेडिट कार्ड भुगतान के साथ ₹2,000 तक की छूट
डिस्प्ले120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, 93.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 6.7-इंच AMOLED
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9000 ऑक्टा-कोर, Mali G70MC10 GPU
रैम/स्टोरेज विकल्प8GB/16GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज
रियर कैमरा50MP मुख्य (Sony IMX890 सेंसर) OIS के साथ, 8MP वाइड-एंगल, 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा16MP सेल्फी कैमरा
कनेक्टिविटी विकल्प4G, 5G, LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, NFC, GPS
सुरक्षाइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी5000mAh नॉन-रिमूवेबल
लॉन्च तिथि23 जनवरी, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपलब्ध

OnePlus Nord 3 5G Offer

Whatsapp Group Join

इस स्मार्टफोन को  8 GB + 128 GB की वेरिएंट को 33,999 रुपये में लॉन्च किया था। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 29,999 रुपये हो जाती है। इसके दुसरे वेरिएंट 16 GB + 256 GB की कीमत 37,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद जिसकी कीमत 33,999 रुपये हो जाती है। 

वनप्लस नॉर्ड 3 5G में मिलते हैं ये शानदार कलर ऑप्शन 

Oneplus Nord 3 5G को तीन रंगो में मिस्टी ग्रीन और टेम्पेस्ट ग्रे कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसे आईसीआईसीआई बैंक, सिटी बैंक और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें:- New Year Offer Motorola E13: नए साल के अवसर पर फ्लिपकार्ट दे रहा हैं आपको मोटोरोला E13 पर शानदार ऑफर 

वनप्लस नॉर्ड 3 5G की भारत में कीमत 

Oneplus Nord 3 5G को भारत में ₹29,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। 8 जीबी रैम में 128 जीबी स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 33,999 रूपये है।और 16 जीबी रैम में 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रूपये है। 

वनप्लस नॉर्ड 3 5G की डिस्प्ले 

डुअल सिम वाले Oneplus Nord 3 5G स्मार्टफोन की डिस्प्लै की बात करे तो इसमें 6.74 इंच का अमोलेड डिस्प्ले डायनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ दिया है। वनप्लस के इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच अमोलेड डिस्प्ले के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले एचडीआर10+ को सपोर्ट करता है, जिसका स्क्रीन बॉडी रेश्यो 93.5 प्रतिशत है।

वनप्लस के Oneplus Nord 3 5G फोन को मीडियाटेक डीमेंसिटी 9000 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इस ऑक्टाकोर प्रोसेसर को 3.05GHz पर क्लॉक किया गया है। ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए फोन में Mali G70MC10 जीपीयू दिया गया है। वनप्लस का यह फोन 8GB/16GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ दिया   गया है।

वनप्लस नॉर्ड 3 5G का कैमरा 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Oneplus Nord 3 5G का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 सेंसर का है। जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ रियर पैनल में 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा लेंस दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- Vivo V30 Lite 5G: अपने दमदार फीचर और तगड़े बैटरी पैक के साथ, जल्द होगा भारत में लांच। 

वनप्लस नॉर्ड 3 5G के नये नये फीचर्स 

वनप्लस नॉर्ड 3 5जी लाया है नये नये फीचर, इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, एलटीई,वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, NFC और GPS के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वनप्लस 12 सीरीज को भारत के साथ  इंटरनेशनल मार्केट्स में 23 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के लॉन्च इवेंट में वनप्लस12R को भी पेश किया जाएगा। 

वनप्लस नॉर्ड 3 5जी की बैटरी

Oneplus Nord 3 5G की सामान्य बैटरी क्षमता 2 x 2500mAh 7.74V) या 5000mAh 3.89V बैटरी पावर के बराबर है। ये बैटरी नॉन रिमूवेबल है। 

वनप्लस 12 और वनप्लस 12R को कर सकते हैं मुफ्त हासिल 

कंपनी की वेबसाइट पर इस सीरीज के लिए माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस इवेंट को सब्सक्राइब करने वाले कस्टमर्स को वनप्लस नॉर्ड12 और वनप्लस नॉर्ड 12R को मुफ्त हासिल करने का मौका भी मिल  सकता है कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड12 के कुछ स्पेसिफिकेशंस की भी जानकारी दी है। 

लेकिन वनप्लस नॉर्ड12 के स्पेसिफिकेशंस की सही जानकरी नहीं मिल पायी है इससे पहले कुछ रिपोर्ट में कहा गया  कि यह चीन में जल्द लॉन्च होने वाले वनप्लस नॉर्ड12 Ace 3 का इंटरनेशनल मार्केट्स में रीब्रांडेड वेरिएंट हो सकता है। पिछले कुछ वर्षों में OnePlus के स्मार्टफोन्स की बिक्री तेजी से बढ़ी है। 

आज की इस पोस्ट म हमने आपको “OnePlus Nord 3 5G Offer” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *