Vivo V30 Lite 5G: अपने दमदार फीचर और तगड़े बैटरी पैक के साथ, जल्द होगा भारत में लांच। 

Vivo ने हाल ही में भारत में अपने नए फ़ोन Vivo V30 Lite 5G को लांच कर दिया हैं। इस फोन में आपको बहुत से फीचर्स मिलते हैं। इतना ही नहीं इस शानदार फ़ोन में आपको  डुअल कैमरा सेटअप भी मिलता हैं।  अपने लुक और डिजाइन से ये आपको अपनी और आकर्षित कर लेगा।  

आज की इस पोस्ट में हम आपको “Vivo V30 Lite 5g Launch Date in India” के बारे में जानकारी देने वाले हैं। साथ ही हम आपको इसके फीचर्स, बैटरी पैक, कीमत और इससे जुड़ी लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं।  

वीवो V30 लाइट 5G स्पेसिफिकेशन 

विशेषताविवरण
लॉन्च तिथिभारत: 29 दिसंबर 2023, मेक्सिको: 29 दिसंबर 2023
कीमतभारत: ₹44,156, मेक्सिको: MXN 8,999
रंगफारेस्ट ब्लैक, रोज गोल्ड
स्क्रीन6.67-इंच AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400×1080 पिक्सल (FHD+)
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 695
रैम12GB
स्टोरेज256GB
कैमराट्रिपल रियर: 64MP मुख्य, 8MP अल्ट्रा वाइड, 2MP मैक्रो
बैटरी4,800mAh, 44W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 13
अन्य फीचर्सफिंगरप्रिंट सेंसर (अंडर-डिस्प्ले), एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास
Vivo V30 Lite 5G

वीवो V30 लाइट 5G में मिलती हैं 6.67-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले

Whatsapp Group Join

कम्पनी ने ग्राहकों के लिए इस फ़ोन में 6.67-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले का फीचर दिया हैं। आपको ये फोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिलता हैं। इतना ही नहीं, इसमें आपको 2400×1080 पिक्सल (एफएचडी +) का रिज़ॉल्यूशन, और 5G ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर जैसे फीचर भी मिलते हैं। इसमें  डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस, 1,150 निट्स तक की हैं।    

वीवो V30 लाइट 5G की भारत में कीमत 

अगर बात करे इसकी कीमत की तो भारत में Vivo V30 Lite 5G की कीमत लगभग 44,156 रुपये हैं। और मैक्सिको में इसकी कीमत  MXN 8,999 रखी गई हैं।  

यह भी पढ़ें:-3 Best Mobile Phones Under 20,000 | ₹20,000 ke andar 3 sabse ache mobile phones..

वीवो V30 लाइट 5G के कलर ऑप्शन

इस फ़ोन में कम्पनी ने अपने  ग्राहकों के लिए दो कलर ऑप्शन दिए है। पहला फारेस्ट ब्लैक हैं और दूसरा रोज गोल्ड हैं। इस फ़ोन में आपको एक ही वेरिएंट मिलता हैं। जिसमे आपको 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती हैं।  

Vivo V30 Lite 5g Launch Date in India

आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत में इस शानदार फ़ोन को हाल ही में 29 दिसंबर 2023 को लांच किया गया हैं। ये एक शानदार फ़ोन हैं। इस फ़ोन को मेक्सिको में भी कल ही के दिन 29 दिसंबर 2023 को लांच किया गया था। जब ये फ़ोन भारत में आया हैं तब से सब लोग इस फ़ोन के बारे में जानना चाहते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं इस दमदार स्मार्टफोन के बारे में। 

वीवो V30 लाइट 5G के फीचर्स

आपको इस फोन में फ़िंगरप्रिंट (अंडर डिस्प्ले, ऑप्टिकल), एक्सेलेरोमीटर, जायरो, प्रॉक्सिमिटी, और कंपास जैसे फीचर्स मिलते हैं।  इसके साथ ही इसमें आपको क्वालकॉम SM6375 स्नैपड्रैगन 695 5G (6 एनएम) जैसा फीचर भी मिलता हैं। भारत में इसको Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लांच किया गया हैं।  

वीवो V30 लाइट 5G की दमदार बैटरी 

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस स्मार्टफोन में 4,800mAh  की बैटरी मिलती हैं। जो 44W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती हैं। आपको इस फ़ोन में एंड्रॉइड 13 और फनटच OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का शानदार फीचर मिलता हैं।  

यह भी पढ़ें:- Vivo V26 Pro 5G Review: Discount on smartphone on the auspicious occasion of Diwali!

वीवो V30 लाइट 5G का क्वालिटी कैमरा 

वीवो के फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा भी आपको मिलता हैं। अगर बात करे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की तो वीवो के इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी क लिए 50MP का कैमरा मिलता हैं। ये टेम्परेचर कंट्रोल सपोर्ट और LED फ्लैश के साथ आता है।

वीवो V30 लाइट 5G  के एडवांस फीचर्स 

आपको वीवो के इस फ़ोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.30, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे कन्नेक्टविटी फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास/मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।  

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Vivo V30 Lite 5g Launch Date in India” के बारे में लगभग सारी जानकारी दे दी हैं। आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। 

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *