Pratapgarh Donor Siyaram: 16 विस्वा जमीन बेचकर दान किए 1 करोड़ रुपए, सियाराम को राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित। 

Pratapgarh Donor Siyaram: आज की इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाल हैं जिन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण पूरे 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। आज हर जगह इनकी चर्चा हो रही हैं। सब जानना चाहते हैं की कौन हैं ये इंसान? इसके पास कितनी इनकम हैं? और ये कहाँ रहते हैं? चलिए विस्तार से जानते हैं इस “Pratapgarh Donor Siyaram” के बारे में।  

कौन हैं सियाराम 

सियाराम, सियाराम कालोनी के उमरवैष्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित कार्यकर्ता हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सियाराम ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ का दान साल 2018 में नवम्बर के महीने में दिया था। उनका कहना हैं की उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत को ये 1 करोड़ रुपए दिए थे।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रिकार्ड्स के अनुसार, सियराम राम मंदिर के लिए सबसे ज्यादा दान करने वाले पहले इंसान हैं।   

Whatsapp Group Join

यह भी पढ़ें:- Salman Khan Birthday: लाखो फैंस पहुंचे सलमान के घर के सामने, बॉबी देओल ने शेयर की तस्वीरें  

16 विस्वा जमीन बेचकर दान किए 1 करोड़ रुपए: Pratapgarh Donor Siyaram

सियाराम ने श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी 16 विस्वा जमीन बेचकर पूरे 1 करोड़ रुपए दान कर दिए हैं। आपको बता दे की ये महान इंसान उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। ये वो इंसान हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने पूरे 1 करोड़ रुपए दान कर दिए हैं। ये अब तक के पहले दानी हैं जिहोने राम मंदिर के लिए लिए सबसे ज्यादा दान दिया हैं।  

श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए किया गया आमंत्रित 

सियाराम ने इतना बड़ा दान कर एक इतिहास रच दिया हैं। इनके इस नेक इरादे को देखते हुए इन्हे राम मंदिर में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या मंदिर से उनके पास एक फ़ोन आया था। उन्हें प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया हैं। 

परन्तु आपको बता दे की अभी उनके पास कोई भी आमंत्रण पत्र नहीं पंहुचा हैं। ये आमंत्रण केवल उन्हें केवल फ़ोन से ही मिला हैं। परन्तु जब राम मंदिर से फ़ोन आया हैं उनका और उनके परिवार का ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।   

सियाराम ने लिया था दान देने का संकल्प 

सियाराम का कहना हैं की उन्होंने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये  का दान करने का संकल्प लिया था। परन्तु ज्यादा पैसे न होने के कारण उन्होंने अपनी 16 विस्वा जमीन बेचकर पैसे इकट्ठा किए। परन्तु फिर भी वो एक करोड़ न हुए।  

धन जुटाने के लिए उन्होंने अपने परिवार और रिश्तेदार से लगभग 15 लाख रुपये उधार लिए। इस तरह से राम मंदिर निर्माण के लिए सियाराम ने 1 करोड़ रुपये  का दान किया।  जब इन्होने ये दान किया तो इनके परिवार के किसी भी सदस्य ने नाराजगी नहीं जताई। सब लोग बहुत खुश थे। इन्होने 20 नवंबर, 2018 को राम मंदिर के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया था। 

यह भी पढ़ें:- Elvish Yadav Drug Addict Case: एलवीश के फॉर्म हाउस से 5 कोबरा समेत 9 सांप मिले, जाने सारी जानकारी 

जब भी दानवीरो की बात होती हैं तो महारथी कर्ण का नाम आता हैं। उनकी दानवीरता के किस्से बहुत मशहूर हैं। दूसरे नंबर पर आते हैं राज हरीश चंद्र। ये वो इंसान हैं जिन्होंने अपना पूरा राजपाट दान कर दिया था। और एक हैं सियाराम। इन्होने हम सब को एक बहुत ही बड़ी सीख दी हैं। इन्होने ये दान अपने परिवार की सहमति से ही दिया हैं। आज के समय में भी ऐसे भी लोग हैं जो नेकी की राह पर चलते हैं।

 आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Pratapgarh Donor Siyaram” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *