दमदार फीचर्स और बेहतरिन TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदिए एक साइकिल की कीमत में, जाने किमत! 

TVS iQube Electric Scooter: भारत मे इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरो की डिमांड काफी ज्यादा बड़ रही है, साथ इसकी किमत  अधिक होने के कारण, गरीब परिवार के व्यक्ति इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहकर भी नही खरीद पा रहे है। यदि आप भी कम किमत के स्कूटर की तलाश मे है, तो आज हम आपके लिए लेकर आ गए TVS कि तरफ से दी जाने वाली आकर्षित ऑफर की जानकारी देने वाले है।

जिससे आप TVS iQube Electric Scooterको मात्र एक इलेक्ट्रिक साइकिल के किमत मे खरीद सकेंगे। इसके अलावा आपको यह भी बता दे कि यह TVS कंपनी के द्वारा सबसे कम किमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यदि आपको भी इस सनदार स्कूटर की जानकारी चाहिए तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े आपको इसकी संपूर्ण जानकारी सटीक और सरल शब्दों मे दी गई है। 

TVS iQube Electric Scooter Specifications

Whatsapp Group Join

इस स्कूटर मे आपको कई स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाता हैं, जिनको हमने नीचे लिस्ट वाइज बताया है। 

ब्रांड का नामTVS
वहान का नामTVS iQube Electric scooter
रेंज145 किलोमीटर से 150 किलोमीटर
बैटरी5.1 kwh
टॉप स्पीड80 किलोमीटर प्रति घंटा
किमत₹1,17,000, डाउन पैमेंट ₹5000
Official websiteClick here
TVS iQube Electric scooter

TVS iQube Electric Scooter मे मिलेगा 145 किलोमीटर कि जबरदस्त रेंज 

इस स्कूटर मे आपको इलेक्ट्रिक 5.1kwh का लिथियम आयन बैट्री पैक दी गई है, जो कि इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 145 किलोमीटर की शानदार रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी। इसके अलावा इस स्कूटर कि बैटरी मात्र 3 घंटे मे ही 100% चार्ज हो जाती हैं। साथ ही इसकी किमत भी काफी कम रखी गई है, जिससे इसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है। 

पॉवरफुल मोटर के साथ देगी बेहतर टॉप स्पीड

TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर मे आपको 4.4 किलोवाट का बीएलडीसी मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो की इस स्कूटर को 82 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार प्रदान करने में सक्षम होने वाली है। TVS ने यह दावा भी किया है, कि इस स्कूटर के मोटर से आपको किसी प्रकार का दिक्कत नहीं होने वाला है। 

TVS iQube Electric Scooter के दमदार फीचर्स कि जानकारी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे भी आपको उन सभी महंगे स्कूटरो जैसे ही फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे कि, मोबाइल एप्लीकेशन सेटिंग जिससे आप अपने मोबाइल एप से स्कूटर को कंट्रोल कर सकें,एलइडी लाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट सेटअप, हाइड्रोलिक सस्पेंशन, डुएल डिस्क ब्रेक, इत्यादि फीचर्स भी इस स्कूटर मे देखने को मिल जाती है। 

TVS iQube Electric scooter price

आपको बता दे TVS के तरफ से यह स्कूटर अभी तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। कंपनी इस स्कूटर कि किमत मात्र ₹1,17,000 रुपए (एक्स शोरूम प्राइज) रखी गई है। वैसे भी यह किमत कम नहीं है, लेकिन अच्छी बात यह है, कि TVS ने इस स्कूटर पर ऑफर दिया है। आप मात्र ₹5000 रुपए कि डाउनपैमेंट देकर इस स्कूटर को अपने घर ले जा सकते है। आगे हम आपको इसके EMI प्लान को बताते है। 

मात्र ₹5000 मे देकर ले जाए घर 

TVS कि तरफ से सभी देशवासियों को भारी ऑफर दिया है, अब आप मात्र ₹5000 रुपए का डाउन पैमेंट करके इसे अपने घर लेकर जा सकते हैं। आपको प्रत्येक महीने ₹3800 रुपए कि EMI भरनी पड़ेगी, यह EMI की किस्त आपको 36 महीनो तक भरनी पड़ेगी उसके बाद आप निश्चिंत हो जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी TVS एजेंसी मे जाकर पता कर सकते हैं। 

इसे भी अवश्य पढ़े: 190Km रेंज और धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुआ भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान खुश होंगे आप! 

इसे भी अवश्य पढ़े:– हैंडसम लड़को कि पसंदीदा बाइक Yamaha MT-15 V2 मात्र ₹18,000 रुपए मे ले जाए घर, जाने कैसे? 

इसे भी अवश्य पढ़े:–  Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव

इसे भी अवश्य पढ़े:– Pulsar कि बोलती बंद करने आ गया Hero का Hero Xtreme 125R, जाने कीमत हुई बिल्कुल आधी

Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *