पेट्रोल और डीजल वाली कार को CNG में कन्वर्ट करने पर हो सकता है  बड़ा नुकसान? जाने पूरी जानकारी….. 

पेट्रोल और डिजन वाली कार CNG: भारत मे कच्चे तेल कि किमत मे लगातार बदलाव के कारण दिन-प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की किमत बढ़ते ही जा रही है। भारत मे कुछ ऐसे भी राज्य है, जहाँ पेट्रोल की किमत ₹100 से अधिक हो चुकी है। इसी लिए लोग अपने पेट्रोल, डीजल इंजन वाले कारो को CNG मे कंवेर्ट करवा रहे है। क्युकी CNG पेट्रोल से लगभग 10 से 20 रुपए तक सस्ता पड़ जाता है। और पेट्रोल और डीजल के मुकाबले अच्छी माइलेज भी देता है। 

इन्ही सारी खुबीओ के कारण आज प्रत्येक व्यक्ति अपने वाहनो को CNG मे बदलना चाहता है, जिससे उन्हे महंगा पेट्रोल और डीजल नही खरीदना पड़ेगा। लेकिन क्या आपको पता है, यदि आप अपने वहान को CNG मे कंवर्ट कराते है तो आपके वाहनों को भारी नुकशान होता है। इसी को देखते हुए हमने ऑटो एक्सपर्टस द्वारा बातये जाने वाले नुकाशान को इस लेख मे वर्णन किया है। यदि आप भी अपनी कारो को CNG मे बदलना चाहते है, तो आप इसका नुकशान एक बार अवश्य देख ले। 

सबसे ज्यादा परफॉर्मेंस मे आयेगी कमी

Whatsapp Group Join

यह अच्छी बात अवश्य है, की पेट्रोल और डीजल के मुकाबले CNG आपको बेहतर माइलेज देगी। लेकिन पेट्रोल इंजन वाली कारे आपको CNG इंजन वाली कारो के मुकाबले काफी ज्यादा पॉवरफुल होती है। यदि आपको काफी लंबी दूरी तय करनी है, तो आपको पेट्रोल इंजन वाली कारे ही सक्ष्म हो सकती है।

बेशक CNG इंजन भी सक्ष्म है, पर इसकी परफॉर्मेंस काफी खराब हो जायेगी। इसके अलावा CNG का पीकअप भी काफी कमजोर होता है। इसका कारण यह है, कि पेट्रोल के मुकाबले CNG का ऊर्जा घनत्व काफी कम होता है, जिसके कारण वह सिग्र गति नही पकड़ पाती है। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल कारो को CNG मे जब कंवर्ट किया जाता है, तो उसमे CNG कीट भी लगाया जाता है, जो पीछे कि साइड को बिल्कुल ही कब्जा कर लेता है। जिसके कारण लम्बी सफर मे समान रखने मे काफी दिक्कत आती है। 

कार की सस्पेंशन पड़ेगा बुरा असर

जब पेट्रोल और डीजल इंजन कारो को CNG मे बदला जाता है, तो उसमे CNG Kit लगाया जाता है, जिसका वजन लगभग 25 से 30 किलो होता है। इस कीट के वजह से पीछे दी जाने वाली सस्पेंशन पर भारी वजन पड़ता है, जिससे सस्पेंशन खराब होने का भी चांस बना रहता है। 

मेंटेनेंस पर पड़ेगा भारी खर्चा

पेट्रोल और डीजल कारो की मेंटेनेंस समय-समय कराई जाती है, इसमें आपको फ़्यूल के लिए मात्र फ़िल्टर ही चेंज किया जाता है। वही CNG कारो मे लगे CNG Kit कि सुरक्षा करनी पड़ती है। उसमे CNG फिल्टर, गैस लाइन और अन्य घटकों को समय-समय पर बदलना ही पड़ता है। यदि ऐसा ना किया जाए तो इसका भारी नुकशान इंजन को होता है।

जैसे की हमे पता है, CNG गैस अधिक ज्वलनशील होती है, जिससे गाड़ी के इंजन पर सीधा असर पड़ता है। यदि हम लंबे समय तक CNG पर चलाये तो गाड़ी का इंजन पूर्ण रूप से खराब भी हो सकता है। लेकिन अब ऐसा कोई समस्या नही है, क्युकी अब उन कमियो पर काफी ज्यादा काम किया गया है। अब CNG कार मे लगभग किसी प्रकार की समस्या देखने को नही मिलने वाली है। 

इसे भी अवश्य पढ़े:– Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है भाव

इसे भी अवश्य पढ़े:– Pulsar कि बोलती बंद करने आ गया Hero का Hero Xtreme 125R, जाने कीमत हुई बिल्कुल आधी

इसे भी अवश्य पढ़े: Bajaj ला रही अपने चाहने वालो के लिए Bajaj Chetak स्कूटर को CNG वेरिएंट में, होगी सबकी बल्ले-बल्ले, जाने किमत!

इसे भी अवश्य पढ़े:- Thar को टाटा बाय-बाय करने आ गई Mercedes कि दमदार कार, जाने सारी जानकरी..!

Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *