MG Gloster 2024: इसके आगे नही टिक पायेगा Fortuner, किफायती किमत और राजमहल जैसे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, देखें किमत

MG Gloster 2024: भारतीय मार्केट मे एमजी ग्लोस्टर अपने सानदार फीचर्स से सबका दिल जीत चुकी है। इसके अलावा एमजी ग्लोस्टर ने अपने कारों की किमतो पर भी भारी गिरावट किया है। इसके टॉप वेरियंट कि किमत भी फॉर्चुनर से कम हो गई है। यदि आप भी एक बेहतर SUV कि तलाश मे हो, तो आज हम आपके लिए लेकर आ गए है, MG Gloster कि धकांड फूचर्स वाले कारों कि प्राइज लिस्ट। जिसमे आपको भारी डिस्कॉउट के साथ-साथ इसके फीचर्स, डिजाइन के बारे मे भी बतायेंगे। तो आप इस लेख को अंत तक अयश्य पढ़े आपको इस MG Gloster से जुड़ी संपूर्ण जानकारी मिल जायेगी। 

2024 मे MG Gloster कि नई कीमत 

पहले एमजी ग्लोस्टर के टॉप वेरियंट ब्लैक स्ट्रोम कि किमत से अब कि किमत मे ₹1,34,000 रुपए कि गिरावट आई है। एमजी ग्लोस्टर ने अभी तक भारतीय मार्केट मे अपने 3 वेरियंट को लॉन्च किया है। जिनकी किमत मे भी लगभग 87 हजार रुपए कि गिरावट आई हैं। अब MG Gloster कि किमत भारतीय मार्केट मे एक्स शोरूम प्राइज 39.71 लाख रुपए से लेकर 42.99 लाख रुपए के बीच रहने वाली है। इसकी किमत रंग और वेरियंट पर आधारित कि गयी है। शुरूआत मात्र 39.71 लाख रुपए से रखी है। 

MG Gloster का सानदार फीचर्स 

MG Gloster 2024: इसके आगे नही टिक पायेगा Fortuner, किफायती किमत और राजमहल जैसे फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, देखें किमत
Whatsapp Group Join

बात कि जाए इस कार कि तो इसमे आपको 3 इंच टच स्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। इसके अलावा एमजी ग्लोस्टर मे आपको बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और हवादार सीटें, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 3 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल इत्यादि अधुकीन फीचर्स देखने को मिल जाती है। इसके आपको बेहतरीन लेदर सीट भी दिया गया था, जिससे आपको राजमहल का अनुभव होने वाला है। 

MG Gloster कि पॉवरफुल इंजन

एमजी ग्लोस्टर  टर्बो और ट्विन टर्बो इंजन देखने को मिल जाता है, जिसमे 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है। इसमें आपको 161 बीएचपी पॉवर पर 373 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने मे सक्ष्म हैं। इस कार मे आपको 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

इसके अलावा 2.0 लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन, जोकि 215 बीएचपी कि पॉवर और 478 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस इंजन मे आपको 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ फोर व्हील ड्राइव में पेश किया गया है। एमजी ग्लोस्टर के द्वारा यह काफी पॉवरफूल इंजन बताई जा रही है। 

मुकाबला

इस कार का मुकाबला भारतिय मार्केट मे आपको फॉर्चुनर, स्कोडा और जीप जैसे बड़े कंपनियो के साथ किया जा रहा है। इसका इंजन इन सभी कारो को सीधे तौर पर टक्कर दे रही है। 

इसे भी अवश्य पढ़े:500KM कि दमदार रेंज के साथ , भारत कि सबसे धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयुवी, KIA EV9 हुआ लॉन्च, जाने किमत! 

इसे भी अवश्य पढ़े:– दमदार फीचर्स और बेहतरिन TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदिए एक साइकिल की कीमत में, जाने किमत! 

इसे भी अवश्य पढ़े: 190Km रेंज और धमाकेदार फीचर्स के साथ लांच हुआ भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान खुश होंगे आप! 

इसे भी अवश्य पढ़े:– हैंडसम लड़को कि पसंदीदा बाइक Yamaha MT-15 V2 मात्र ₹18,000 रुपए मे ले जाए घर, जाने कैसे? 

Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *