Vivo X Fold 3 Release Date: शानदार फीचर्स के साथ ये फोन जल्द भारत में होगा लांच,  Xiaomi मिक्स फोल्ड 2 5G को देगा मात। 

 Vivo X Fold 3 Release Date: बहुत जल्द भारत में वीवो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नए फोल्डिंग स्मार्टफोन को रिलीज़ करने करने वाली हैं।  Vivo X Fold 3 में 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट का फीचर मिलता हैं।  इसके साथ ही इसमें आपको  50 MP प्राइमरी कैमरा भी मिलता हैं। अपने शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ ये फ़ोन भारत के बाजार में बाकी स्मर्टफ़ोन को टककर देगा। 

आज की इस पोस्ट में हम आपको “Vivo X Fold 3 Release Date” के बारे में लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं। चले विस्तार से जानते हैं इस फ़ोन के सभी फीचर्स के बारे में।  

वीवो एक्स फोल्ड 3 स्पेसिफिकेशन

विशेषताविवरण
रिलीज़ की तारीखअप्रैल 20, 2024 (अनुमानित)
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
बैटरी4800mAh, 120W फास्ट चार्जिंग
कीमतभारत में ₹1,14,990 (अनुमानित)
डिस्प्ले8.2-इंच LTPO AMOLED, 1916 x 2160 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 12MP टेलीफोटो
प्रतिद्वंद्वीOppo Find X5 Pro 5G, Samsung Galaxy Z Fold 4 5G, Xiaomi Mi Mix Fold 2 5G
Vivo X Fold 3 Release Date

वीवो एक्स फोल्ड 3 प्रोसेसर

Whatsapp Group Join

इस फोल्डिंग स्मार्टफोन में आपको Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता हैं जो बहुत ही  पावरफुल लेटेस्ट हैं। इस फ़ोन में आप आसानी से गेम खेल सकते है। इसके साथ ही आपको इसमें 5G नेटवर्क  प्रोसेसर मिलता हैं जॉन हाई स्पीड हैं। आपको बता दे इस फ़ोन में हैंग या गर्म होने की समस्या भी नहीं आती।     

वीवो एक्स फोल्ड 3 बैटरी और USB Type-C चार्जर

आपको वीवो एक्स फोल्ड 3 में 4800 mAh की दमदार बैटरी मिलती हैं। ये बैटरी 120W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं।  इसके साथ ही आपको USB Type-C चार्जर मिलता हैं। इतना ही नहीं ये फ़ोन 50W का वायरलेस चार्जिंग को स्पोर्ट करता हैं इसके साथ ही 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी करता हैं।

आप इस फोन को 25 मिनट से लेकर 35 मिनट के अंदर 0% से लेकर 100% तक चार्ज कर सकते है। एक बार चार्ज करने पर ये स्मार्टफोन आसानी से 7 से लेकर 8 घंटे तक चल सकता हैं।

यह भी पढ़ें:- [ Top 3 ] 5g Smartphone Under 15000

भारत में वीवो एक्स फोल्ड 3 की कीमत

अगर बात करे की फ़ोन की कीमत की तो भारत में इसकी कीमत 1,14,990 रुपए की हो सकती हैं। कम्पनी ने अभी तक इसके बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया हैं।  

Vivo X Fold 3 Release Date

आपकी जानकरी के लिए बता दे की Vivo X Fold 3 को भारत में कब लॉन्च (Vivo X Fold 3 Release Date) किया जाएगा अभी तक इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। परन्तु मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन को शायद 2024 की शुरआत में रिलीज़ किया जाएगा।  

यह भी पढ़ें:- 5 Keypad Phones With SmartPhone Features

वीवो एक्स फोल्ड 3 में मिलती हैं शानदार डिस्प्ले

कम्पनी ने इस फ़ोन में 8.2 का बड़ा LTPO AMOLED डिस्प्ले का फीचर दिया हैं।  इसके साथ ही इसमें आपको 1916 x 2160 पिक्सल का रेजोल्यूशन साइज मिलता हैं। अगर बात करे इसके पिक्सल डेंसिटी की तो 360 ppi इसकी पिक्सल डेंसिटी हैं।  

इसका डुअल फोल्डेबल डिस्प्ले स्क्रीन इसकी सबसे बड़ी खासियत हैं। इसके साथ ही इसमें आपको 144 Hz का रिफ्रेश रेट, पंच-होल डिस्प्ले और 1800 Nits का स्क्रीन ब्राइटनेस के फीचर्स भी मिलते हैं।  

वीवो एक्स फोल्ड 3 का क्वालिटी कैमरा

कम्पनी ने इस फ़ोन में ग्राहकों के लिए ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया हैं। जो  50 MP + 12 MP + 12 MP हैं। इसके साथ ही आपको इसमें एलईडी फ्लैशलाइट का फीचर भी मिलता हैं। ये कैमरा बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की फोटो लेता हैं।  प्राइमरी कैमरे से आप आसानी से 4K 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। अब बात करते हैं इसके फ्रंट कैमरा की। इसमें  सेल्फी कैमरा 16 MP + 16 MP तक का मिलता हैं।  

वीवो एक्स फोल्ड 3 के प्रतिद्वंदी

आपकी जानकारी के लिए बता दे  की ये फ़ोन अपने शानदार फीचर्स और बैटरी पैक के साथ ओप्पो फाइंड X5 प्रो 5G, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 5G, और Xiaomi मिक्स फोल्ड 2 5G को बराबर की टककर देने वाली हैं।  

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Vivo X Fold 3 Release Date” के बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *