Amitabh Bachchan KBC 15: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 15 के लास्ट एपिसोड में दी इमोशनल स्पीच, कहा नहीं सजेगा अब ये मंच दोबारा।

Amitabh Bachchan KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला एक रियलिटी शो है। जो भारत में सबसे लम्बे समय तक चलता रहा है। कौन बनेगा करोड़पति का प्रीमियर 3 जुलाई 2000 में शुरू हुआ था और 29 दिसंबर 2023 को इसका समापन हो गया है।

पहले सीजन में ही इस शो ने बहुत लोकप्रियता हासिल कर ली। पहले सीजन के टाइम पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपये थी। जो उसके बाद दोगुनी होकर 5 करोड़ रुपये हो गई। आज इस पोस्ट में आपको “Amitabh Bachchan KBC 15” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।  

अमिताभ बच्चन ने केबीसी 15 का समापन किया

Whatsapp Group Join

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 का समापन हो गया है। अमिताभ बच्चन द्वारा 29 दिसंबर 2023 को इस शो (Amitabh Bachchan KBC 15) का लास्ट टेलीकास्ट किया गया। और जिसमे शर्मिला टैगोर, सारा अली खान और विद्या बालन पहुंची। और उन सब ने अमिताभ बच्चन से जुड़े दिलचस्प किस्से और प्यारी यादे शेयर की। वह किस तरह शो में हर कंटेस्टेंट के साथ मौज मस्ती करते थे। और सबको खूब हंसाते थे। 

उसके बाद अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और बोले देवियो और सज्जनो अब हम जा रहे है। कल से यह मंच नहीं सजेगा। अपनों से यह कह पाना की कल से हम यहां नहीं आएंगे। न तो कहने ही हिम्मत है और न ही मन। मैं अमिताभ बच्चन आखिरी बार इस मंच से कहने जा रहा हूँ।  शुभरात्रि, इतना कहते ही अमिताभ बच्चन रो पड़े। 

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए करोड़ों वसूलते हैं अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति का 2010 में सीजन चार शूट किया गया था। जिसमे जीत की रकम फिर से घटाकर 1 करोड़ रुपये कर दी गई थी। इसके साथ ही इसमें शो-रनर्स ने एक नई सुविधा शामिल की थी। जिसमे एक जैकपॉट प्रश्न पूछा जायेगा। 

अगर प्रतियोगी सही जवाब बता देता है तो वह 5 करोड़ रुपये जीत लेगा। इसके बाद 2013 में 7वां सीज़न शूट किया गया तब कुल पुरस्कार राशि बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी गई। और भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 2022 में यह राशि बढ़ाकर 7.5 करोड़ रुपये कर दी गयी। 

चौंका देगी बिग बी के हर सीजन की फीस: Amitabh Bachchan KBC 15

आइये अब बात करते है कौन बनेगा करोड़पति के हर सीजन की फीस के बारे में। अमिताभ बच्चन ही सीजन को होस्ट करते थे। अब अमिताभ ने 15 वा सीजन होस्ट (Amitabh Bachchan KBC 15) किया है  उन्होंने सीजन एक में प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये की फीस के साथ शुरुआत की थी। 

वहीं हर एपिसोड में उनकी मौजूदा फीस आसमान छू रही है। रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन ने केबीसी के हर सीजन के हर एपिसोड के लिए 25 लाख रुपये चार्ज किए थे। जो 2000-2021 तक प्रसारित किया गया था। और बाकि सारे सीजन में कितनी फीस ली इसके बारे में आगे पढ़ेंगे। 

यह भी पढ़ें:- Prabhas Next Film: अपने नए पोस्टर के साथ प्रभास ने किया सबको अपनी और आकर्षित, जाने आने वाली फिल्मो के बारे में। 

बिग बी ने सीजन 3 और 4 को नहीं किया था होस्ट 

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 3 और सीजन 4 की फ़ीस की कोई जानकारी नहीं है। क्योंकि सीजन 3 और सीजन 4 अमिताभ बच्चन ने होस्ट नहीं किया था। 

बिग बी सीजन 5 और सीजन 6 की फ़ीस 

कौन बनेगा करोड़पति का “सीजन 5” 2010 में अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया था। रिपोटर के अनुसार सीजन 5 के हर एपिसोड की फीस 1 करोड़ रूपये ली थी। जो एक अच्छी खासी रकम है। 

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 6, साल 2012 में अमिताभ के द्वारा होस्ट किया गया था और अमिताभ ने   1.5 करोड़ रुपये फीस ली थी। और सीजन 6 के शो में आने वाली मशहूर हस्तियों में श्रीदेवी, करण जौहर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान और दिलीप जोशी शामिल थे। 

बिग बी सीजन 7 और सीजन 8 की फ़ीस 

सीजन 7, को 2013 में होस्ट किया गया था। इसके लिए अमिताभ बच्चन ने कुल पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दी थी। सीजन सात में भी आने वाली मशहूर हस्तियों में श्रीदेवी, करण जौहर, आलिया भट्ट, शाहरुख खान और दिलीप जोशी शामिल थे। 

कौन बनेगा करोड़पतिक के सीजन 7 में अमिताभ बच्चन ने हर एक एपिसोड में 2 करोड़ रुपये तक फीस ली थी। इस सीज़न में रानी मुखर्जी, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा,शारुखान और दीपिका पादुकोण इस में मेहमान थे।

यह भी पढ़ें:- IPS  Manoj Sharma Success Story मनोज शर्मा 12वीं में फेल होने के बाद भी मेहनत से बन गए आईपीएस, इनके जीवन पर बनी हैं 12वीं फेल फिल्म।  

बिग बी सीजन 9 की फ़ीस

सीजन 9, में अमिताभ बच्चन ने के हर एक एपिसोड में 2.6 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। और उस सीजन में गेस्ट के तौर पर क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्टर विद्या बैलेंस्ड हॉट सीट पर नजर आए थे। 

बिग बी सीजन 10 की फ़ीस

कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 10, साल 2018 में होस्ट किया गया था। अमिताभ बच्चन ने हर एक  एपिसोड में  3 करोड़ रुपये फीस ली थीं।  उस साल आयुष्मान खुराना और आमिर खान, खास प्रतियोगियों के रूप में नजर आये थे। 

बिग बी सीज़न 11,12 और 13 की फीस 

बिग बी के शो “कौन बनेगा करोड़पतिक” के सीजन 11, 12 और 13 की फीस की बात की जाये तो अमिताभ बच्चन ने हर एक एपिसोड की  3.5 करोड़ रुपये फीस ली थी।ये तीनो सीज़न सितारों से सजे हुए थे। और ये सितारे सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा और कई बॉलीवुड सितारे शामिल थे। 

सीजन 14 और 15

साल 2014 में सीज़न 14 होस्ट किया गया था। और इस शो में अमिताभ बच्चन ने कथित तौर पर हर एक  एपिसोड में  4 से 5 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।और फिल्म “गोविंदा मेरा नाम” के एक्टर विक्की कौशल और अभिनेत्री कियारा आडवाणी सीजन 14 में गेस्ट के रूप में दिखाई दिए थे।और जो हाल ही में कॉफ़ी विद कर सीज़न 8 में एक साथ दिखाई दिए है। 

Amitabh Bachchan KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 15 के बारे में बात करे तो सूत्रों से पता चला है की शो के मौजूदा सीज़न के लिए बिग बी की सटीक फीस का खुलासा नहीं किया गया है।  लेकिन कहि न कहि से थोड़ी जानकारी के मुताबिक माना जाता है कि यह सीज़न 14 के समान है। जो हर एक एपिसोड में 4 या  5 करोड़ रुपये है। इस सीजन में कई नई सुविधाएं शामिल की गई हैं। जिसमें ‘सुपर बॉक्स‘ शामिल है। 

आशा करते है की आपको “Amitabh Bachchan KBC 15” के बारे में दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। 

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *