New OnePlus 12R Launching in India: इस साल का सबसे पहला और तगड़ा फोन 23 जनवरी को लॉन्च होंने वाली है, अभी बुकिंग करने पर मिलेगा भारी छुट

OnePlus: यह चीन की कंपनी भारत मे एक से एक सान्दार फोन लॉन्च करते आ रही है यह कंपनी सीधा Iphone को टारगेट करती हैं और इसकी कीमत भी काफी अच्छी खासी देखने को मिल जाती है। OnePlus शुरुआत मे तो काफी महंगे महंगे फोन लॉन्च कर रहा था पर लोगो की बजट कम होने के कारण इसने अब अपने फोन को और किफायती और सस्ता कर दिया है.

अभी जहाँ 12,000- 13,000 मे काफी तगड़े फीचर और प्रोसेसर दे रही है जो बाकी कंपनीया नही दे पाती है।
OnePlus ने हालही मे अपने OnePlus 12 सीरीज के दो फोन को भारत मे लॉन्च करने वाली है एक OnePlus 12 और दूसरा OnePlus 12R. तो अगर आप भी इस फोन को खरीदने को सोच रहे है तो आईये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देता हुँ।

OnePlus 12 और OnePlus 12R के कैमरा क्या होंगी

New OnePlus 12R Launching in India: इस साल का सबसे पहला और तगड़ा फोन 23 जनवरी को लॉन्च होंने वाली है, अभी बुकिंग करने पर मिलेगा भारी छुट
Whatsapp Group Join

यह दोनों फोन लगभग एक जैसा ही है दोनों के बैक मे तीन कैमरा दिया गया है। बात करे OnePlus 12 की तो इसमे 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और इसके अलावा 2MP का लेंस दिया गया है

वही बात करे OnePlus 12R की तो इसके भी आपको OnePlus 12 जैसे ही 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और इसके अलावा 2MP का लेंस लगाया गया है। लेकिन जब बात की जाए दोनों मे फ्रंट की तो OnePlus 12 मे आपको सिर्फ 32MP का सेल्फ कैमरा जबकि OnePlus 12R के फ्रंट मे 64MP का सेल्फी कैमरा लगाया गया है।

OnePlus 12 और OnePlus 12R के बैटरी की जानकारी

OnePlus के इस दोनों फोन मे आपको एक सामान्य बैटरी देखने को मिल जायेगा इसके 5000mAh की बैटरी लगाई गई है जो की पूरे दिन के लिए पर्याप्त होगी। इसके अलावा इस फोन मे आपको एक 80W का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे आप अपना फोन केवल 30min मे ही फ़ुल चार्ज कर पाएंगे और आपका समय भी बेचेगा।

OnePlus 12 और OnePlus 12R के डिस्प्ले और स्टोरेज के बारे मे

OnePlus ने अपने दोनों फोन को एक जैसा ही बनाया है इसका डिस्प्ले भी एक सामान्य ही है आपको 6.7 इंच का Super AMOLED Display दिया गया है जो की 120hz की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा डिस्प्ले प्रोटेकशन के लिए Gorilla Glass का प्रोटेकशन दिया गया है।
जिससे आपका फोन काफी सुरक्षित रहेगा और हल्के चोट भी आराम से सह लेगा।

OnePlus 12 और OnePlus 12R के RAM & ROM क्या रहने वाला है

New OnePlus 12R Launching in India: इस साल का सबसे पहला और तगड़ा फोन 23 जनवरी को लॉन्च होंने वाली है, अभी बुकिंग करने पर मिलेगा भारी छुट

OnePlus 12 फोन को दो वेरियेंट मे लॉन्च करेगी एक 12GB RAM और128GB ROM और दूसरा 16GB RAM और 256GB ROM होंगी।
OnePlus 12R मे 8GB RAM और128GB ROM और दूसरा 16GB RAM और 256GB ROM रहने वाला है।

OnePlus 12 और OnePlus 12R का Processor गेमिंग के लिए सही है

आपको बता दे की OnePlus के द्वारा यह काफी तगड़ा फोन है लेकिन इन दोनों फोन मे अलग अलग Processor लगाए गए है OnePlus 12 मे आपको क्वालकॉम Snapdragon 8 gen 3 जबकि OnePlus 12R मे क्वालकॉम Snapdragon 8 gen 2 का पावर प्रोसेसर दिया गया है जिससे आप बेधड़क इसमे PGMI और अन्य गेम खेल सकते है।

OnePlus 12 और OnePlus 12R की कीमत और लॉन्चिंग date

OnePlus की एक रिपोर्ट मे बताया गया है की इस फोन को भरत मे 23 जनवरी 2024 को लॉन्च कर दी जाएगी और इसकी कीमत का भी खुलशा कर दिया है।


बात की जाए OnePlus 12R की तो यह फोन 2 वेरियेंट मे लॉन्च किया जायेगा जिसकी कीमत अलग अलग होगी जैसे 8GB RAM और 128GB ROM स्टोरेज की कीमत ₹35,000 रुपए और 16GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹41,000 रुपए रखी गई है ।
OnePlus 12 मे भी दो वेरियेंट देखने को मिल जाती है जिसमे 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹66,400 रुपए रखी गई है जबकि 16GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹74,000 रहने वाली है।

Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *