Top 5 Best Selling Hatchback Cars in September: सितंबर 2023 की टॉप बेस्ट सेलिंग हैचबैक, जो देती हैं डिजाइन, फीचर्स और माइलेज का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Top 5 Best Selling Hatchback Cars में टाटा मोटर्स की सिर्फ एक ही कार शामिल हो सकी है जिसके पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक एडिशन मार्केट में मौजूद हैं।

Top 5 Best Selling Hatchback Cars: सितंबर 2023 ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए काफी बहतरीन रहा क्योंकि तमाम कार कंपनियों ने अपनी नई कारों को लॉन्च किया और इसके साथ ही तमाम कारों की कंपनी की बिक्री में भी इजाफा देखने को मिला। इस महीने में भी हमेशा की तरह देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी (MSIL) ने हैचबैक कार सेगमेंट में अपना दबदबा बनाये रखा है. इस महीने हैचबैक कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से पांच मॉडल इसी कंपनी के हैं । अगर आप भी नई हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जान लीजिए सितंबर की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की लिस्ट।

Top 5 Best Selling Hatchback Cars September 2023

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो एक प्रीमियम सेगमेंट हैचबैक कार है जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अपडेट वर्शन के साथ मार्केट में लॉन्च किया था। इस महीने कंपनी ने 18,417 यूनिट हैचबैक कार की बिक्री की है, जबकि पिछले साल सितंबर 2022 में कंपनी की बिक्री 19,369 यूनिट थी। बिक्री में 6 प्रतिशत गिरावट के बाद भी यह कार पहली पोजीशन बनाये हुए है।

Maruti Suzuki WagonR
Whatsapp Group Join

मारुति सुजुकी वैगनआर 16,250 यूनिट की बिक्री के साथ दूसरी नंबर पर बेस्ट सेलिंग हैचबैक बनी हुई है. जबकि पिछले साल की बिक्री को देखा जाए तो  19 प्रतिशत की गिरावट हुई है. पिछले साल कंपनी 20,078 यूनिट बेचने में कामयाब हुई थी। सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी मारुति वैगनआर दूसरे नंबर पर बानी हुई है

Maruti Ertiga के बारे में हुआ बड़ा खुलासा, अब इतना करना होगा इंतजार, जानें सभी जानकारी 

Maruti Suzuki Swift

मारुति स्विफ्ट एक स्टाइलिश हैचबैक है जिसे इसकी माइलेज और डिजाइन के लिए बहुत पसंद किया जाता है। मारुति स्विफ्ट ने इस साल सितंबर 2023 में कुल 14,703 यूनिट सेल दर्ज की है जबकि पिछले साल सितंबर 2022 में कंपनी 11,988 यूनिट बिके थे। इस हैचबैक ने 23 प्रतिशत की पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है।

Maruti Alto 

मारुति ऑल्टो 800 देश की सबसे कम कीमत वाली कार है जो सितंबर 2023 में चौथी बेस्ट सेलिंग हैचबैक बनी हुई है। मारुति ऑल्टो इस महीने कुल 7,791 यूनिट को ही बेचा पाई है जबकि पिछले साल सितंबर में कुल बिक्री 24,844 यूनिट की थी । दरअसल इस साल कार की बिक्री में 69 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Tata Tiago

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग हैचबैक में टाटा मोटर्स की टियागो 6,789 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवी नंबर पर बनी हुई है। पिछले साल सितंबर की बिक्री पर नजर डालें तो कंपनी ने 6,936 यूनिट को बेचा था। टाटा मोटर्स ने इस हैचबैक की बिक्री में 2 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की है।

Inbuzz.in पर पढ़े ताज़ा ऑटो न्यूज़ समाचार (Automobile News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुडखेल, और बिज़नेस से जुड़ी हर ख़बर।

Whatsapp Group Join
Share your love
Neha Aggarwwal
Neha Aggarwwal
Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *