Itel P55 5g Launch Date in India: अपने शानदार फीचर्स और कीमत के साथ आईटेल पी55 5जी देगा  POCO M6 Pro 5G और Redmi 12 5G को मात 

Itel P55 5g Launch Date in India: आईटेल ब्रांड इंडिया में लो बजट स्मार्टफोन बनाने के लिए पहचाना जाता है। आइटेल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने सस्ते दामों में कमाल के फीचर्स और 50 MP कैमरे के साथ 10,000 रुपए से भी कम बजट में लॉन्च करने वाला है। अपने नए बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन, आइटेल P55+ 5G  को इस फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन लीक हो चुका है।

अगर आप भी कम बजट में आप कोई स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे हो तो आइटेल P55+ 5G को ट्राई कर सकते है। चलिए विस्तार से जानते है “itel P55 5G Launch Date in India” के बारे में पूरी जानकारी। 

आईटेल P55+ 5G का स्पेसिफिकेशन

Whatsapp Group Join

आईटेल ब्रांड का ये नया आइटेल P55+5G स्मार्टफोन एंड्रॉड v13 के साथ भारतीय मार्केट में आने वाला है। लॉन्च होने से पहले ही इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी आ गई है। आईटेल के ऑफिशल वेबसाइट से पता चला है। ये फोन  UNISOC T606 के पावरफुल प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला है। और भी कई तरह के फीचर्स उपलब्ध हैं। 

विशेषताजानकारी
लॉन्च डेट8 जनवरी 2024
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 13
प्रोसेसरUNISOC T606
डिस्प्ले6.6 इंच IPS LCD, 1600 x 720 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट
बैटरी5000mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
कैमरा50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
कीमत8,750 से 12,500 रुपए (अनुमानित)
Itel P55 5g Launch Date in India

आईटेल P55+ 5G की डिस्प्ले क़्वालिटी  

आइटेल P55+5G स्मार्टफोन में कम बजट वाले के हिसाब से डिस्पले क़्वालिटी काफी अच्छी  खासी  मिल जायेगी । इस फोन में 6.6 इंच की बड़े साइज में IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है।

स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1600 x 720 पिक्सल का है। और 270 PPI का पिक्सल डेंसिटी इसके अलावा इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट और 180 Hz का टच सैंपलिंग रेट मिल रहा है। साथ ही वाटर ड्रॉप नोच डिस्प्ले भी शामिल है। चलिए itel P55 5G Launch Date in India के बारे में जानते हैं। 

यह भी पढ़ें:- New Year Offer Motorola E13: नए साल के अवसर पर फ्लिपकार्ट दे रहा हैं आपको मोटोरोला E13 पर शानदार ऑफर 

itel P55 5G Launch Date in India

आईटेल ब्रांड के लो बजट वाले आइटेल P55+ 5G फ़ोन के लॉन्च डेट के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है l लेकिन सोशल मीडिया और ख़बरों के माध्यम से ये पता चला है। आइटेल P55+ 5G फ़ोन को 8 जनवरी (itel P55 5G Launch Date in India) को लॉन्च किया जायेगा। 

आईटेल P55+ 5G का प्रोसेसर 

आईटेल P55+ 5Gफ़ोन में प्रोसेसर की बात करें। इस बार आईटेल कंपनी ने अपने इस नए 5G स्मार्टफोन में UNISOC का T606 का अच्छा खासा प्रोसेसर इस्तेमाल किया है। जिसकी परफॉर्मेंस काफी बढ़िया देखने को मिल सकती है। साथ ही ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।

आईटेल P55+ 5G की बैटरी और चार्जर

5G स्मार्टफोन में बैटरी और चार्जर भी अच्छा खासा मिल जायेगा। आईटेल P55+ 5G फ़ोन में आपको 5000 mAh की बडी बैटरी लाइफ मिलेगी। और चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ मिल रहा है। इस फोन को पूरा 100% चार्ज होने में लगभग 53 मिनट का समय लगता है। बात करें इसके बैटरी बैकअप की तो इस फोन को आप लगातार 8 घंटे तक चला सकते है। 

आईटेल P55+ 5G की कीमत इण्डिया में 

आईटेल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अभी अपने इस नए 5G स्मार्टफोन आईटेल P55+ 5G फ़ोन के कीमतों के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी है।  मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चाएं चल रही हैं। की आईटेल कंपनी अपने इस फोन को लगभग 8,750 रुपए से लेकर 12,500 रुपए के बजट में लॉन्च कर सकती हैं। 

आईटेल P55+ 5G का शानदार कैमरा  

आईटेल के आने वाले नए 5G स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप की बात करें। तो इस फोन में आपको 50 MP का डुअल वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिल जायेगा। प्राइमरी कैमरे की मदद से 1080p FHD पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। वहीं आगे की ओर सेल्फी कैमरा गया गया है।और इस फोन में 8 MP का कैमरा लेंस दिया गया है। साथ में एलईडी फ्लैशलाइट भी उपलब्ध है।

आईटेल P55+ 5G के कॉम्पिटिटर्स 

आईटेल P55+ 5Gस्मार्ट फ़ोन के कंपीटीटर्स की बात करें। तो इस 5Gस्मार्ट फोन के लॉन्च होते ही इसका मुकाबला भारतीय मार्केट में POCO M6 Pro 5G, Redmi 12 5G और Lava Blaze Pro 5G से देखने को मिलेगा। ये तीनों स्मार्टफोन, बजट में लगभग आईटेल P55+ 5G के आसपास ही आते हैं।

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “itel P55 5G Launch Date in India” के बारे में आपको पूरी जानकारी दे दी है। आशा करते है की आपको पसंद आई होगी। 

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *