Security risk in Samsung models: अगर कर रहे हैं Samsung का इस्तेमाल तो हो जाइए सावधान। 

Security risk in Samsung modelsअगर आप Samsung Phone का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान। क्योंकि Samsung का Phone हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं। और अगर आपका फ़ोन हैक हो गया तो आपकी सारी जरूरी इनफार्मेशन हैकेर्स तक पहुंच जाएगी। हैकर आपकी प्राइवेट फोटोज, बैंक डिटेल्स सब कुछ हैक कर सकते हैं। 

आपको बता दे की इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने इस मामले की जाँच कर बताया की सैमसंग फोन के 4 वर्जन को इस्तेमाल करने वाले लोगो पर सबसे ज्यादा खतरा हैं। इस फ़ोन में कुछ ऐसी कमियां हैं जिनके कारण हैकर्स जल्दी से इन्हे हैक कर सकते हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं सैमसंग मॉडल के सिक्योरिटी समस्या (Security risk in Samsung models) के बारे में। 

इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने बताया किन मॉडल्स को किया जा सकता हैं हैक 

Whatsapp Group Join

आपको बता दे की हमारे देश की कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम ने  बताया की अगर आप सैमसंग यूजर हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत हैं। क्योकि इन फोन्स को जल्दी से और आसानी से हैक किया जा सकता हैं। टीम ने बताया की  Samsung मोबाइल के एंड्रॉइड वर्जंस में शामिल 11, 12, 13 और 14 पर हैकर्स का खतरा मंडरा रहा हैं।  

आपकी जानकारी के लिए बता दे की  Samsung मोबाइल के एंड्रॉइड वर्जंस सिक्योरिटी की कमी हैं जिसकी वजय से Galaxy S23 series, Galaxy Flip 5, Galaxy Fold 5 के साथ साथ Samsung के एंड्रॉयड वर्जंन 11, 12, 13 और 14 को आसान से हैकर्स अपने कण्ट्रोल में कर सकते हैं।   

यह भी पढ़ें:- [ Top 3 ] 5g Smartphone Under 15000

जाने Security risk in Samsung models के बारे में पूरी जानकारी 

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग के फ़ोन में बहुत सी समस्याए हैं जिस वजय से ये जल्दी हैक हो सकते हैं। ये फ़ोन  नॉक्स को ठीक से कंट्रोल नहीं कर पाते। इसके साथ ही इन फ़ोन में फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर की समस्या भी हैं।  

सैमसंग के फ़ोन में AR Emoji ऐप में ऑथराइजेशन की प्रॉब्लम भी हो सकती हैं। नॉक्स के फीचर्स सैमसंग फोन के लिए बहुत जरूरी होता हैं। ये फ़ोन के डाटा को सेफ रखने में मदद करता हैं।  हैकर्स “हीप ओवरफ्लो को ट्रिगर करने के साथ साथ स्टैक-बेस्ड बफर ओवरफ्लो को भी इन कमजोरियों की वजय से आसानी से ट्रिगर कर सकते हैं। 

आपको बता दे हैकर्स आपके AR Emoji ऐप डेटा को एक्सेस कर आपके फ़ोन से कई पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं। इतना ही नहीं, ये यूजर्स के सिम पिन को भी बड़ी आसानी एक्सेस कर सकते हैं।  

जल्द से जल्द अपडेट करे अपने  Samsung Phone को 

एडवाइजरी ने बताया की अगर सैमसंग फोन यूजर्स अपने फोन में सिक्योरिटी अपडेट करना चाहता हैं तो उसके लिए उसे जल्द से जल्द कम्पनी में अप्लाई करना चाहिए। ताकि सैमसंग मॉडलों में सुरक्षा जोखिम  (Security risk in Samsung models) को चेक किया जा सके। सभी एंड्रॉइड 11, 12, 13 और 14 वर्जन के यूजर को अपना फ़ोन अपडेट जरूर कराना चाहिए।   

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT) ने इस हफ्ते डेस्कटॉप के लिए कई ब्राउज़र को भी चेतावनी दी हैं। जिसमे Google Chrome, Microsoft Edge (क्रोमियम-बेस्ड), श्नाइडर इलेक्ट्रिक और Microsoft प्रोडक्ट्स जैसे ब्राउज़र शामिल हैं। टीम ने बताया की हैकर्स ब्राउज़र से भी लोगो की जानकारी को हैक कर सकते हैं इसलिए उन्हें भी अपने सिक्योरिटी सिस्टम पर और ज्यादा काम करना होगा।  

यह भी पढ़ें:- Tata Harrier Facelift 2023 : टाटा ने अपने कंपीटीटर्स के होश उड़ाये एक शानदार न्यू harrier के साथ

यदि आप लिनक्स या मैक पर क्रोम का उपयोग कर रहे हैं, तो यह सुनिश्चित करें कि इसका संस्करण 120.0.6099.62 या नया है। विंडोज़ के लिए, सुनिश्चित करें कि आपका Chrome संस्करण 120.0.6099.62 या 120.0.6099.63 है। यदि यह पुराना वर्जन है, तो इसमें सुरक्षा जोखिम हो सकता है।

निष्कर्ष

CERT-In ने सैमसंग को इन कमियों को ठीक करने के लिए एक सैमसंग को एक नोटिस भी भेजा है। जिस पर सैमसंग ने बताया है कि वह जल्द ही एक सुरक्षा अपडेट जारी करेगी, जो इन सब कमियों को ठीक करेगी। आशा करते हैं की आपको “Security risk in Samsung models” के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *