Tata Harrier Facelift 2023 : टाटा ने अपने कंपीटीटर्स के होश उड़ाये एक शानदार न्यू harrier के साथ

New harrier टाटा कंपनी की नयी धुएदार गाड़ी है। जिसमें कस्टमर्स को भरपूर फ़ीचर्स मिलायेंगे। यह हैरियर के मॉडल 17 अक्टूबर को release करा गया है। इस model की abhi prize की घोषणा नहीं kari गई है jo जल्द ही सामने आएगी। नई हैरियर भरपूर features, colours और technology ke साथ आती है।

नई हैरियर के सभी लोग दीवाने हो चुके हैं और यह जब gadi सड़क par आएगी तो हर banda इसको एक बार पलट ke फिर से देखना चाहेगा। इसका powerful engine और बहुत सारे नए features इस गाड़ी को अपने segment की बेस्ट गाड़ी बना देते हैं।

Safety Features

न्यू टाटा हैरियर में Land Rover d8 का प्लैटफ़ॉर्म का प्रयोग किया गया है। इस गाड़ी में ADAS (Assisted Driver Assistant System) का प्रयोग भी करा गया है।जिससे इस गाड़ी की सेफ्टी काफ़ी ज़्यादा बढ़ जाती है। इस गाड़ी में 7 airbags दिये गये है जिससे ड्राइवर और पैसिंजर्स की सेफ्टी गई गुना बढ़ जाती है।अन्य फ़ीचर्स जैसे ESP (electronic stability program), Emergency Call/Breakdown Call, Tyre Pressure Monitoring System जैसे features भी दिए गये हैं।

Design Features
Tata Harrier Facelift 2023 : टाटा ने अपने कंपीटीटर्स के होश उड़ाये एक शानदार न्यू harrier के साथ

टाटा हैरियर का शानदार design किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। इसके connected Led Drl lights इस गाड़ी के फ्रंट लुक को एक मॉडर्न गाड़ी का लुक देते हैं। इसमें led प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और टेल लैंप्स ,फोग लैंप्स का भी प्रयोग किया गया है जो हाईवे पर काफ़ी दूर तक एक क्लियर view देने के काम आयेंगे। इसमें पैनारोमिक सनरूफ के साथ साथ वॉइस असिस्ट का भी प्रयोग किया गया है जिससे अब हम अपनी आवाज़ से ही सनरूफ को खोल और बंद कर पायेंगे। जो feature इस गाड़ी को बाक़ी गेडियो से काफ़ी अलग बनाता है वो है इसका digital steering wheel with illuminated logo यह टाटा का वीके शानदार नया फीचर है जो मार्केट मे कोई भी और कंपनी नहीं दे रही है।

Sound System
Tata Harrier Facelift 2023 : टाटा ने अपने कंपीटीटर्स के होश उड़ाये एक शानदार न्यू harrier के साथ
Whatsapp Group Join

इस गाड़ी मैं हरमन कार्डन की 31.24cm की infotainment screen का प्रयोग किया है जिस्मे apple car play, android auto और alexa जैसे फ़ीचर्स भी है। इस गाड़ी मैं jbl ke 10 speakers का प्रयोग किया गया है जो की एकदम शानदार ऑडियो क्वालिटी के हैं।

Engine Specifications
Tata Harrier Facelift 2023 : टाटा ने अपने कंपीटीटर्स के होश उड़ाये एक शानदार न्यू harrier के साथ

यह गाड़ी का दमदार इंजन 350NM torque और 125KK(170ps) power देने की क्षमता रखता है।जो की एक krayotec 2.0L BS6 टर्बो चार्ज्ड इंजन है। इसमें 1956cc का इनलाइन 4 सिलिंडर हैं। यह गाड़ी की फ्यूल इकॉनमी MT-16.8kmp/l और AT-14.6kmp/l रहेगी।इस गाड़ी में 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया जाएगा।

यह गाड़ी 7 कलर ऑप्शंस के साथ आती है। जिस्म Sunlit Yellow और Seaweed Green जैसे नये कलर्स भी दिये गये है।

Tata Harrier Facelift 2023 : टाटा ने अपने कंपीटीटर्स के होश उड़ाये एक शानदार न्यू harrier के साथ
Tata Harrier Facelift 2023 : टाटा ने अपने कंपीटीटर्स के होश उड़ाये एक शानदार न्यू harrier के साथ
टाटा हैरियर का प्राइस

टाटा हैरियर की कीमत अभी तक नई बतायी गई है। लेकिन इस गाड़ी के पीछे काफ़ी लोग दीवाने होने वाले है और शायद यह गाड़ी अपने प्राइस रेंज में सीबीएसई बढ़िया गाड़ी भी हो सकती है।

यह गाड़ी बुक कराने के लिए जायें इस लिंक पर – Tata Harrier Booking

यह भी पढ़े :

Whatsapp Group Join
Share your love
Neha Aggarwwal
Neha Aggarwwal
Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *