Toll Tax In 2024: नए साल मे टोल टैक्स का नया नियम, जान लीजिए नही तो भरनी पड़ेगी दुगनी टैक्स! 

Toll Tax In 2024: हमारे देश मे प्रत्येक वर्ष नए सड़को का निर्माण किया जाता है, जिससे हमे एक जगह से दूसरी जगह जाने मे काफी कम समय लगता हैं। लेकिन जैसे की हमे यह पता है, की सड़को का निर्माण हमारे सुविधा के लिए ही किया जाता हैं, जिसके निर्माण हेतु सरकार की काफी बड़ी रकम खर्च हो जाती है। इसीलिए सरकार के द्वारा हम प्रत्येक वाहन चालको पर Toll Tax देने का नियम लगाती हैं। 

भारत के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने यह बताया है की, बड़ती जनसंख्या की अनुसार हमे सड़को का निर्माण भी उस हद तक करना अति आवश्यक है। नितिन गडकरी जी ने यह भी बताया है की पिछले दिनों से आज भारत मे सड़को का निर्माण काफी हद तक बड़ गया है, जिससे अब भारत मे वहान चलको को काफी सुविधा मिल रही हैं। 

Whatsapp Group Join

आप एक शहर से दूसरे शहर में जब जाते हैं, तो आपको एक Toll Plaza देखने को मिलता है, जहाँ आपको Tax भरना पढता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है, की ये Tax क्यों लगता है? अगर नहीं तो आइये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने कि कोशिश करते है, जिसकी सहायता से आप Toll Tax आसानी से भर पाएंगे। 

आखिर, क्यों हमे Toll Tax भरना पड़ता हैं? 

Toll Tax In 2024: नए साल मे टोल टैक्स का नया नियम, जान लीजिए नही तो भरनी पड़ेगी दुगनी टैक्स! 

आपको बता दें कि सड़कों के निर्माण करने हेतु सरकार के द्वारा बड़ी रकम खर्च हो जाती है, जिसके चलते सरकार कर्ज में डूब जाती है। सड़कों का निर्माण हेतु सरकार RBI से उधार पैसे लेती है, जिसको हम सभी देशवासियों को ही भरना पड़ता हैं। इसलिए हम सभी वाहन चालको को अपने-अपने वाहन के मुताबिक Toll Tax भरना पड़ता हैं। किसी वाहन को कम तो किसी वाहन को ज्यादा Tax भरना पड़ता हैं। टैक्स भरने के लिए हम सभी को Fastag का इस्तेमाल करना पड़ता हैं, जिससे हमारा काफी समय बच जाता हैं। 

Toll Tax प्रत्येक वाहनो की लिस्ट, किसको कितना रुपए देना पड़ेगा! 

Vehicle NameToll Tax
Light Commercial VehicleRs. 185
CarRs. 115
VanRs. 115
JeepRs. 115
BusRs. 390
TruckRs. 390
Toll Tax

हाईवे पर कितनी दूरी पर मिलता है दूसरा Toll Tax

Toll Tax In 2024: नए साल मे टोल टैक्स का नया नियम, जान लीजिए नही तो भरनी पड़ेगी दुगनी टैक्स! 

भारतीय परिवाहन का यह नियम है कि, हाईवे पर पहले और दूसरे Toll Plaza के बीच की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए। अगर आपने एक Toll Plaza पर Toll भर दिया तो, आगे आपको 60 किलोमीटर तक Toll Tax नही भरना पड़ेगा। यदि आप एक शहर से दूसरे शहर जा रहे है, तो आप उस शहर के Toll Tax रेट को अपने फोन से SMS के जरिए ही निकल सकते हैं। 

SMS के माध्यम से Toll Tax लिस्ट कैसे निकल सकते हैं

यदि आप कही सफर पर निकले है, और आप अपने फोन के SMS के माध्यम से Toll Tax रेट की लिस्ट देखना चाहते है, तो आप अपने फोन से 56070 पर TIS→ Toll Plaza Id को टाइप करके SMS भेज देना है। जैसे ही आप SMS भेजेंगे, आपको उस Toll Plaza के सभी वाहनों की रेट लिस्ट मिल जायेगी। जिसकी सहायता से आप आसानी से Toll Tax भर पाएँगे। 

ऑनलाइन इंटरनेट की सहायता से कैसे कैसे टोल देखे 

यदि आप ऑनलाइन की सहायता से Toll Tax की लिस्ट देखना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पडेंगे। 

  • सबसे पहले आपको भारत सरकार की Official Website राष्टिय हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) पर जाना है। 
Toll Tax In 2024: नए साल मे टोल टैक्स का नया नियम, जान लीजिए नही तो भरनी पड़ेगी दुगनी टैक्स! 
  • इसके लिए इस “NHAI” पर क्लिक करके डिरेक्ट जा सकते हैं। 
  • जैसे ही आप इसको ऑपन करेंगे तो आपको इसके कॉर्नर पर Toll Plaza का ऑपसन मिल जायेगा। 
  • Toll Plaza के अंतर्गत “On Map” पर क्लिक करें। 
Toll Tax In 2024: नए साल मे टोल टैक्स का नया नियम, जान लीजिए नही तो भरनी पड़ेगी दुगनी टैक्स! 
  • Map को Zoom करके आपको जिस जगह का Toll Tax रेट लिस्ट देखना है, उस जगह पर क्लिक करें। 
  • आपको फिर लिस्ट ऑपेन करके आप सभी वाहनों का Toll Tax  रेट देख सकते हैं। 
Toll Tax In 2024: नए साल मे टोल टैक्स का नया नियम, जान लीजिए नही तो भरनी पड़ेगी दुगनी टैक्स! 
  • नीचे View More पर क्लिक करके इससे जुड़ी सारी जानकारी ले सकते है। 

Mobile App से Toll Tax रेट लिस्ट को कैसे देख सकते है?

  • यदि आपको Mobile App से Toll Tax रेट लिस्ट देखना चाहते हैं, तो सबसे पहले Play Store पर जाकर Sukhad Yatra सर्च करना हैं। 
Toll Tax In 2024: नए साल मे टोल टैक्स का नया नियम, जान लीजिए नही तो भरनी पड़ेगी दुगनी टैक्स! 
  • उसके बाद आप इस Sukhad Yatra एप को इंस्टोल कर लीजिए। 
  • इंस्टोल करने के बाद आप अपनी account बना लीजिए। 
  • एकाउंट बनाने के बाद आपको Toll Plaza Enroute पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपको अपनी स्टार्टिंग पॉइंट और ईण्ड पॉइंट को भरके सर्च कर देना है। 
  • जैसे ही आप सर्च करेंगे तो आपको उस रूट मे आने वाली सारी Toll Plaza की जानकारी मिल जाएगी।

भारत की कौन कौन ही राज्य मे Toll Tax कटता है?

भारत के जिन राज्यो मे Toll Tax कटता उन सभी का लिस्ट इस प्रकार है। 

Toll Tax In 2024: नए साल मे टोल टैक्स का नया नियम, जान लीजिए नही तो भरनी पड़ेगी दुगनी टैक्स! 
  • महाराष्ट्र (Maharashtra)
  • सिक्किम (Sikkim) 
  • दिल्ली (Delhi) 
  • गोवा (Goa) 
  • पश्चिम बंगाल (West Bengal)
  • राजस्थान (Rajasthan) 
  • उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
  • गुजरात (Gujrat) 
  • कर्नाटक (Karnataka) 
  • पंजाब (Punjab) 
  • उत्तराखंड (Uttrakhand)
  • केरल (Kerala) 
  • उड़ीसा (Udisha) 
  • त्रिपुरा (Tripura) 
  • छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)
  • झारखंड ( Jharkhand) 
  • नागालैंड (Nagaland) 
  • तेलंगाना (Telangana) 
  • बिहार (Bihar) 
  • हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) 
  • मिजोरम (Mizoram) 
  • तमिल नाडू (Tamil Nadu)
  • अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh) 
  • हरियाणा (Haryana) 
  • मेघालय (Meghalaya) 
  • असम (Assam) 
  • मणिपुर (Manipur) 
  • आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) 
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) 

Also Read:- New Traffic Rules: जानिए किसका कटेगा चलान और किसको मिलेगा हेलमेट न पहनने का छूट..! 

Also Read:- 2024 मे Bajaj Avenger Street 160 की कीमत मे भारी गिरावट मात्र ₹16,000 रुपए देकर ले जाए घर! 

Also Read:- Hero ने मार्केट लॉन्च किया सबसे सस्ता Hero A2B Electric Cycle…कीमत एक स्मार्टफोन जितनी!

Also Read:- लड़कीओ को पागल बना देगा Yamaha R3, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी कीमत भी आपके बजट में..

Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *