New Traffic Rules: जानिए किसका कटेगा चलान और किसको मिलेगा हेलमेट न पहनने का छूट..! 

New Traffic Rules: भारत मे पिछले दिनों एक्सीडेंट के मामले काफी ज्यादा देखने को मिल रहे है। देश मे प्रत्येक दिन लाखों लोग नियम न जानने के कारण एक्सीडेंट और चलान का शिकार हो रहे है। कुछ ऐसे भी लोग होते है जो अपने फैमिली के लिए बाइक और अन्य वाहन खरीद लेते है, किन्तु उस समय ट्रैफ़िक नियम ना जानने के चलते उनके ट्रैफ़िक नियम के खिलाफ उन्हे चलान भरना पड़ता हैं। 

भारत सरकार द्वारा सभी वाहनो के लिए नियम बनाए गए है, जिसका पालन करना सभी वाहन चलको के लिए अति आवश्यक है। अगर कोई इसका पालन नही करता हैं, तो ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा उनको चलान भरना पड़ता हैं। जैसे की जो लोग बाइक चलाते है उनको हेलमेट, लाइसेंस और प्रदूषण होना अति आवश्यक होता है। इसी प्रकार जो लोग बाइक को छोड़कर अन्य वहान जैसे कार, बस, ट्रक इत्यादि वाहनो को चलाते है तो उनको सीट बेल्ट को बंधना आवश्यक हो जाता है।

खास बात यह है की भारत मे कुछ ऐसे भी बाइक है जिनके लिए आपको न तो हेलमेट पहनने की जरूरत है और ना ही लाइसेंस की, आप ऐसे ही उन सभी बाइको को आशानि से रोड पर चला सकते है। क्या आपको पता है वे कौन से बाइक है? आईये हम आपको आगे बताते है। 

2024 मे New Traffic Rules क्या हैं? 

New Traffic Rules: जानिए किसका कटेगा चलान और किसको मिलेगा हेलमेट न पहनने का छूट..! 
Whatsapp Group Join

भारत परिवहन सरकार के द्वारा हेलमेट रेगुलेशन नियम के अनुसार, सभी दो पहिया चालको को सेक्सन 129 के मुताबिक बाइक और स्कूटर चालको को हेलमेट पहनना आवशयक है। यह नियम केवल वाहन चालक के लिए ही नही बालकी अगर उसके साथ अन्य कोई है तो उसको भी हेलमेट पहने हुए होना चाहिए, अगर वे ऐसा नही करते है तो उनके नियम का पालन ना करने वजह से आपको ट्रैफ़िक पुलिस ₹1000 रुपए के द्वारा चलान भरना पड़ेगा। 

किसका चलान नही कटेगा

आपको बता दे भारत मे कुछ ऐसे भी लोग है जिनको भारत सरकार के द्वारा यह छुट दिया गया है, की वे आपने बाइक और स्कूटर दोनों को बिना हेमलेट लगाए ही चला सकते है, वे सिख धर्म के लोग है। क्युकी आपको भी यह पता होगा ही की सिख धर्म को मानने वाले लोग अपने सर पर पगड़ी बंधते है जिसके वजह से उनके सिर पर हेलमेट नही लग पाता है जिसके कारण ही सरकार इन्हे हेलमेट ना पहनने पर भी चलान नही काटती है। 

Also Read:-

Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *