Top 3 Renault Cars for India in 2024: अपने दमदार फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ, जल्द होगी भारत में लांच।  

Top 3 Renault Cars for India in 2024: भारत के बाजार में अब लांच होने जा रही हैं Renault कारें। ये कार अपने दमदार फीचर्स और कीमत के साथ भारत के बाजार में दमदार एंट्री करने वाली हैं। कम्पनी ने इनके डिज़ाइन को बहुत ही अद्भुत तरीके से डिज़ाइन किया हैं। ये कार इतनी तेज चलती हैं कि भारतीय ड्राइवरों का मन इसे खरीदने का जरूर करेगा। आने वाले साल 2024 में ये अपने सेगमेंट की कारों को देगी बराबरी की टक्कर। 

आज की इस पोस्ट में हम आपको “Top 3 Renault Cars for India in 2024” के बारे में लगभग सारी जानकारी देने वाले हैं। चलिए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से।  

Top 3 Renault Cars for India in 2024 

स्थानकारकीमत (ऑन-रोड)इंजन और ट्रांसमिशनमाइलेजफीचर्स
1रेनॉल्ट डस्टर₹8.49 लाख – ₹14.25 लाख1.461 L डीजल, 1.498 L पेट्रोल, 1.330 L पेट्रोलमैनुअल, ऑटोमैटिक13.9 से 19.87 kmpl
2रेनॉल्ट किगर₹6.50 लाख – ₹11.23 लाख1.0L टर्बो पेट्रोल, 1.5L पेट्रोलमैनुअल, ऑटोमैटिक18.24 से 20.5 kmpl
3रेनॉल्ट ट्राइबर AMT₹8.74 लाख999 सीसी पेट्रोलAMT18.2 kmpl
Top 3 Renault Cars for India in 2024

1 Renault Duster

Whatsapp Group Join

कीमत: 8.49 लाख – 14.25 लाख रु ऑन रोड 

पहले नबर पर आती हैं Renault Duster कार। ये एक  SUV हैं। इसको कम्पनी बहुत जल्द बारात क बाजार में लांच करने वाली हैं। इसमें आपको बहुत से शानदार फीचर्स मिलते हैं जैसे: पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, यात्री एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स – फ्रंट, और अलॉय व्हील।  

अगर बात करे इसके इंजन की तो इसमें आपको दमदार इंजन मिलता हैं। वो बी दो ऑप्शन के साथ।  इसका पहला डीजल इंजन हैं और दूसर पेट्रोल इंजन हैं। इसके डीजल इंजन 1461 सीसी का है। जबकि पेट्रोल इंजन में दो ऑप्शन हैं 1498 सीसी और 1330 सीसी। ये कार “Top 3 Renault Cars for India in 2024” की लिस्ट में आती हैं।  

यह भी पढ़ें:- Upcoming Maruti Hyundai Tata Cars in 2024: अपनी खतरनाक लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ तहलका मचा देंगी ये कार

इसके साथ ही आपको इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन मिलता हैं। अगर बात करे इसके माइलेज की तो ये 13.9 से 19.87 किमी माइलेज प्रति लीटर पर देती हैं। मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, रेनॉल्ट डस्टर की लंबाई 4360 हैं जबकि इसकी चौड़ाई 1822 हैं और व्हीलबेस 2673 हैं। ये एक 5 सीटर 4 सिलेंडर कार हैं।  

वैरिएंट और ईंधन प्रकार के आधार पर डस्टर का माइलेज 13.9 से 19.87 किमी प्रति लीटर है। डस्टर 5 सीटर 4 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 4360, चौड़ाई 1822 और व्हीलबेस 2673 है।

2 Renault Kiger

कीमत:- रु.6.50 – 11.23 लाख ऑन रोड 

दूसरे नंबर पर आती हैं Kiger कार। इस कार में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया हैं जो 100bhp की पावर देता हैं। इसके साथ ही इसमें आपको सिटी ड्राइविंग, हाईवे क्रूजिंग, CVT ट्रांसमिशन और  ईंधन दक्षता जैसे फीचर मिलते हैं। 

जब इस रेनॉल्ट किगर को भारत के बाजार में लांच किया जाएगा तो ये तहलका मचा देगी। इसको बहुत जल्द 2024 में लांच किया जाएगा। इस शानदार कार में आपको पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, यात्री एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, अलॉय व्हील, और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं।  

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,  रेनॉल्ट किगर का माइलेज 18.24 से 20.5 kmpl तक का है। जबकि इसके मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज लगभग 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर है।

3 Renault Triber AMT

कीमत:- रु.8.74 लाख ऑन रोड 

तीसरे नंबर पर आती हैं Renault Triber AMT कार। इस कार को कम्पनी द्वारा आने वाले साल 2024 में मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) ऑप्शन के साथ लांच किया जाएगा। इस कार में 999 सीसी का इंजन मिलता हैं जो 71.01 बीएचपी की अधिकतम पावर देता हैं।  ये कार पर लीटर में 18.2 किमी की माइलेज देती हैं।  ये एक सेवन सीटर कार हैं। इसमें पैट्रॉल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता हैं।  

अगर बात करे इसके फीचर्स की तो इसमें आपको मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, और पावर स्टीयरिंग एयर कंडीशनर जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।  

आशा करते हैं की आपको “Top 3 Renault Cars for India in 2024” के बारे में ये जानकारी पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *