Yamaha R15 New Year Offer: नए साल के इस अवसर पर यामाहा दे रहा हैं शानदार ऑफर, 19 हजार रुपए की डाउन पेमेंट कर ले जा सकते हैं घर 

Yamaha R15 New Year Offer: अगर आप ने साल के इस अवसर पर बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दे की इस साल यामाहा आपको यामाहा R15 पर एक धमआके दार ऑफर दे रही हैं। कम्पनी ये ऑफर अपने ग्राहकों को नए साल के अवसर पर दे रही हैं।  इतना ही नहीं आप इस बाइक को  EMI प्लान पर भी खरीद सकते हैं। 

इस बाइक में आपको एक दमदार इंजन और बहुत से बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको “Yamaha R15 New year offer” के बारे सारी जानकारी देने वाले हैं। चलिए विस्तार से जानते हैं यामाहा की इस शानदार बाइक के बारे में।   

यामाहा R15 स्पेसिफिकेशन 

विशेषताविवरण
नामयामाहा R15 v4
कीमत₹2,11,646 (ऑन रोड)
डाउन पेमेंट₹19,000
EMI₹5,479 (36 महीने के लिए)
इंजन155 सीसी, सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड
शक्ति14.2 पीएस @ 7,500 आरपीएम
टॉर्क14.2 एनएम @ 10,000 आरपीएम
सस्पेंशनअपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, रियर मोनोशॉक
ब्रेकिंग282 मिमी सिंगल डिस्क फ्रंट, 220 मिमी सिंगल डिस्क रियर
टायर100/80-17 फ्रंट, 140/70-17 रियर
फ़ीचरसिंगल BI LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, ड्यूल चैनल ABS, ट्विन LED DRLS, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलसीडी ओडोमीटर, LCD कंसोल, इनकमिंग कॉल अलर्ट, हैलोजन टाइप टर्न इंडिकेटर, और एसएमएस अलर्ट
प्रतिद्वंद्वीKTM Duke 200, Hero Karizma XMR
Yamaha R15 New Year Offer:

Yamaha R15 New Year Offer

Whatsapp Group Join

 अपने ग्राहकों को नए साल के इस मौके पर यामाहा R15 v4 पर एक शानदार ऑफर दे रही हैं। वैसे तो बाइक की कीमत त 2,11,646 रुपए ऑन रोड हैं।  परन्तु अगर आपका बजट कम हैं तो आप इस जबरदस्त बाइक को सबसे कम डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ले जा सकते हैं।  

इसके लिए आपको 19 हजार रुपए की डाउन पेमेंट अपनी EMI बंधवा सकते हैं। जिसके अनुसार, आपको हर महीने केवल 5,479 रुपए की क़िस्त जमा करनी हैं। जिसके अनुसार, इसका इंटरेस्ट रेट 9.7 का EMI प्लेन में बैंक में आ जाएगा। बैंक टोटल लोन अमाउंट लगभग 1,70,555 रुपए का होगा।  आपको 36 महीने की किस्त देनी होगी।  

आपकी जानकारी के लिए बता दे की  हर राज्य और शहर की EMI एक जैसी नहीं हैं। अपने राज्य या शहर में आपको EMI के बारे में नजदीकी डीलरशिप में जाकर सम्पर्क करना होगा।  

यह भी पढ़ें:- Honda XL750 Transalp Launched in India

यामाहा R15 की भारत में ऑन रोड कीमत

येयामाहा R15 एक रेसिंग बाइक है। इस बाइक को भारत के युवा सबसे ज्यादा पसंद करते है।अगर बात करे इस शानदार बाइक की कीमत की तो इसकी कीमत भारत में 2,11,646 रुपए ऑन रोड रखी गई हैं। इस बाइक में आपको पांच वेरिएंट मिलते हैं।

Yamaha R15 New Year Offer: नए साल के इस अवसर पर यामाहा दे रहा हैं शानदार ऑफर, 19 हजार रुपए की डाउन पेमेंट कर ले जा सकते हैं घर 

यामाहा R15 सस्पेंशन और ब्रेक

अब बात करते हैं यामाहा R15 सस्पेंशन और ब्रेक की।  इसमें आगे की तरफ 37mm अप साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन का फीचर मिलता हैं। इसके साथ ही इसमें पीछे की तरफ रेयर मोनो शौक सस्पेंशन का फीचर भी मिलता हैं।  

ब्रेकिंग के कार्यो के लिए यामाहा R15 में  सामने की ओर 282mm सिंगल डिस्क ब्रेक फीचर और पीछे की तरफ 220mm का सिंगल डिस्क ब्रेक मिलता हैं जो बाइक को करोल करता हैं।   

यामाहा R15 में मिलता हैं शानदार माइलेज

जैसे की हम पहले ही बता चुके हैं कि यह एक रेसिंग और स्पोर्ट मोटरसाइकिल है। 55.20 kmpl का माइलेज  11 लीटर के साथ निकाल देती हैं। मीडिया से मी जानकारी के अनुसार, इस शानदार बाइक की टॉप स्पीड 136 Kmph की है।  

यह भी पढ़ें:- Renault 3 कार जानी जाती है अपने दमदार फीचर्स और तगड़ी इंजन के साथ

यामाहा R15 मिलता हैं तगड़ा इंजन 

इस बाइक में आपको एक दमदार इंजन मिलता हैं। इस बाइक में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड SOHC फ्यूल इंजेक्ट इंजन कम्पनी की तरफ से दिया गया हैं।  ये इंजन  10000rpm की अधिकतम टॉर्क देता हैं और 7,500 आरपीएम पर 14.2nm की पावर को जनरेट करता हैं। इसका इंजन  रेसिंग और स्पोर्ट बाइक को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं।  

Yamaha R15 Features 

कम्पनी ने इस यामाहा R15 बाइक में ग्राहकों को बहुत से फीचर्स दिए हैं। इसमें सिंगल BI एलईडी हेडलाइट , एलईडी टेल लाइट, और  ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इस बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्विन LED DRLS, डिजिटल ओडोमीटर, एलसीडी डिस्पले,एलसीडी कंसोल,और  डुएल चैनल ABS जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। 

अगर बात करे मोबाइल कनेक्टिविटी की तो इसमें आपको इनकमिंग कॉल अलर्ट, हैलोजन टाइप टर्न इंडिकेटर, और एसएमएस अलर्ट जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मिलते हैं।  

यामाहा R15 प्रतिद्वंद्वी

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बाइक का भारत के बाजार में KTM Duke 200 और Hero Karizma XMR जैसी बाइको से मुकाबला होता है। अपने शानदार फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ ये बाइक अपने प्रतिद्वंधी को बराबर की टककर देती हैं।  

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Yamaha R15 New Year Offer” की बारे में जानकारी दी हैं। आशा करते हैं की आपको पसंद आई होगी।  

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *