Hero ने लॉन्च किया 250Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब Ola, Ather की परेशानी बडेगी, जानिए कीमत

Hero: भारत मे दो पहिया निर्माता कंपनी है जो शुरुआत से ही भारतीय मार्केट मे राज करते आई रही है। कम कीमत और बेहतर प्रोडक्ट से सभी की चाहिता बन चुकी है, लेकिन हमे यह पता है की दिन प्रतिदिन भारत मे पेट्रोल की कीमत आसमान छु रही है,जिसके कारण आज हर कंपनी अपना इलेक्ट्रिक वाहन को मार्केट मे लॉन्च कर रही हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनो का डिमांड भी कई गुण बढ़ गया है, इसीलिए एक बार फिर से अपने ग्राहको को खुश करने सबसे पुरानी और भरोसेमंद कंपनी Hero लेकर आ रही है 250Km की दूरी तय करने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर,तो आईये जाने और भी क्या है खास इस स्कूटर मे।

Hero इलेक्ट्रिक ड्यूट ई

Whatsapp Group Join

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे Hero की तरफ से काफी नए फीचर देखने को मिल जाते हैं, जिससे इसकी बैटरी लाइफ काफी सान्दार  होने वाली है और इसकी रेंज 250 किलोमीटर होंगी। इसके साथ ही Hero का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको एक काफी तगडी टॉप स्पीड देगा। तो आईये हम देखते है की वो कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो Hero के द्वारा मार्केट मे लॉन्च किया गया  है।

Hero इलेक्ट्रिक ड्यूट ई की स्पेसिफिकेशन के बारे में

Hero ने लॉन्च किया 250Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब Ola, Ather की परेशानी बडेगी, जानिए कीमत

Hero के द्वारा लॉन्च इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Hero इलेक्ट्रिक ड्यूट ई है, इसमे आपको कई नए-नए फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे कि डिजिटल स्पीड मिटर जो स्पीड बताएगा, ओडोमिटर जो स्कूटर की कुल दूरी को बताएगा, डिजिटल बैटरी लाइफ मिटर जो बैटरी की चार्ज को बताएगा, ट्रिप मिटर जो ट्रिप की दूरी की दिखाऐगा,

इसके आलावा LED हेडलाइट जो रात की यात्रा के लिए काफी लाभदायक होगी, टच स्क्रीन डिस्प्ले भी आपको इस स्कूटर मे देखने को मिल जाएगा इसके साथ ही आपको दोनों ओर ट्यूबलेस टायर दिया गया है जो आपकी यात्रा के लिए काफी अच्छा रहेगा। इसके अलावा कई नए नए तकनीकी का भी उपयोग किया गया है, जिससे ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट मे खूब पसंद किया जाएगा।

Hero इलेक्ट्रिक ड्यूट ई की मोटर और बैटरी की जानकारी

Hero इलेक्ट्रिक ड्यूट ई मे आपको 250वाट की BLDS तकनीकी पर आधारित काफी तगड़ा और अत्यधिक क्षमता वाला मोटर का प्रयोग किया गया है।

बात की जाए इस स्कूटर की बैटरी की तो इस स्कूटर मे आपको एक 3KWh की सिंगल लीथियम आयन की बैटरी दिया गया है जो की 4 से 5 घंटे मे फूल चार्ज हो जाती हैं और 250 किलोमीटर तक की दूरी तय कर पाएगा।

Hero इलेक्ट्रिक ड्यूट ई की रेंज अथवा टॉप स्पीड क्या है?

Hero ने लॉन्च किया 250Km रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, अब Ola, Ather की परेशानी बडेगी, जानिए कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे Hero ने काफी तगड़ी 3KWh की सिंगल लीथियम आयन की बैटरी को लगाया है जो की काफी शक्तिसाली और अधिक क्षमता वाला बैटरी है, जिसके कारण यह स्कूटर 250 किलोमीटर तक का सफर तय कर पाएगा। Hero ने इस स्कूटर मे काफी शक्तिसाली मोटर लगाई है जिससे इसकी टॉप स्पीड 65 Km/h होगी।

Hero इलेक्ट्रिक ड्यूट ई की कीमत क्या है?

Hero की तरफ से यह एक काफी तगडी स्कूटर लॉन्च किया गया है,जिसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है। इसीलिए कोई भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की आराम से खरीद पाएगा।

Hero ने इस इलेक्ट्रिक ड्यूट ई की एक्स शोरूम प्राइज मात्र ₹52,000 रुपए रखी है। यदि आपको यह स्कूटर खरीदना है तो आप अपने नजदीकी Hero शोरूम मे जाकर इसे खरीद सकते हैं।

Whatsapp Group Join
Share your love
Kunal Kumar
Kunal Kumar

Hello friends I'm Kunal and i have so much intrested in searching new things.

Articles: 71

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *