Upcoming Bikes in India: 2024 में दमदार इंजन और अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द होंगी लांच, जाने सारी जानकारी। 

Upcoming Bikes in India: हर साल की तरह इस साल भी 2024 में बहुत सारी बाइक्स को भारत में लांच किया जाएगा। हर कम्पनी अपनी बाइक को एक दूसरे से बेहतर बनाने की कोशिश करती हैं। जिसके लिए वो अपनी बाइक्स में ग्राहकों को नए नए फीचर्स देती हैं। इसके साथ ही इनको एक अलग लुक देने की कोशिश करती हैं।  

आज की इस पोस्ट में हम आपको “Upcoming Bikes in India” के बारे में जानकारी देने वाले हैं। ये बाइक्स हैं:- Benelli Leoncino 800, Benelli 402S, Suzuki V-Strom 800 DI, Suzuki V-Strom 800 DI, और Royal Enfield Shotgun 650 हैं। चलिए जानते हैं की ये सभी बाइक भारत में कब लांच हो सकती हैं।  

Upcoming Bikes in India 2024 

ब्रांडमॉडलअनुमानित मूल्य रेंजअनुमानित लॉन्च तिथि
बेनेलीलियोनिनो 800₹8.00 लाख – ₹8.50 लाखजनवरी 9, 2024
बेनेली402 एस₹2.50 लाख – ₹3.00 लाखजनवरी 10, 2024
सुजुकीवी-स्ट्रॉम 800 डीई₹11.00 लाख – ₹12.00 लाखजनवरी 12, 2024
रॉयल एनफील्डशॉटगन 650₹3.00 लाख – ₹3.25 लाखजनवरी 23, 2024
डुकाटीस्क्रैम्बलर कैफे रेसर₹10.00 लाख – ₹15.00 लाखफरवरी 9, 2024
Upcoming Bikes in India

1 Benelli Leoncino 800 

Whatsapp Group Join

कम्पनी बेनेली लियोनसिनो 800 (Upcoming Bikes in India) को इसके शानदार लुक और नए फीचर्स के साथ 9 जनवरी 2024 को लॉन्च करने जा रही है। पको बता दे की भारत में इसकी शुरुआती कीमत  8.5 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका लुक थोड़ा थोड़ा लियोनसिनो 500 जैसा दिखता है। लेकिन दोनों में अंतर् है। इस बाइक में एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम लगाया गया है। 

ये फ्रेम 50 मिमी यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप पर चलता है। लियोनसिनो 800 बाइक 17 इंच के पहियों पर चलती है। जिसमे आगे 320 मिमी डिस्क और पीछे 260 मिमी डिस्क ब्रेक दिए गए है। इस बाइक में ग्राहकों को स्क्रैम्बलर 754cc पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। जो 75PS और 67Nm उत्पन्न करता है। और साथ ही इसे छह स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें आपको डुअल चैनल एबीएस सेफ्टी फीचर भी मिलता हैं। 

2 Benelli 402S

Upcoming Bikes in India यानि Benelli 402S बाइक में आपको बहुत तगड़ा इंजन मिलने वाला है। इस बाइक के 10 जनवरी 2024 को लॉन्च होने की सम्भावना है। Benelli 402S की कीमत बहुत ही किफायती हैं जो 2.50 लाख रूपये से 3 लाख रूपये के बीच है।   

सूत्रों के अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 155 किलोमीटर से 170 किलोमीटर के बीच होने वाली है। और यह बाइक 23 से 25 किलोमीटर तक का माइलेज देगी।  

इसके साथ आपको इसमें  399 सीसी का in line 2 सिलेंडर लिक्विड कॉल इंजन देखने को मिलेगा। यह फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है जो मैक्सिमम 40PS की पावर और 35 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट कर सकता है।  इस शानदार बाइक को 6 गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं। 

3 Suzuki V-Strom 800 DI: Upcoming Bikes in India

सुजुकी वी स्टॉर्म 800डीई बाइक (Upcoming Bikes in India) को कंपनी, इसके ताकतवर इंजन के साथ और 11 लाख से 12 लाख रूपये की कीमतों पर भारत में 12 जनवरी 2024 को लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक में ऑफ रोडिंग के लिए 21 इंच का फ्रंट स्पोक व्हील और रियर में 17 इंच का स्पोक व्हील दिया गया है। अगर बात करे बाइक के इंजन की तो कंपनी की ओर से इसमें 776 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया जाएगा। ये इंजन 83 बीएचपी की पावर और 78 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनेरेट करता हैं।   

बाइक में फीचर के बारे में बताते है सुजुकी इंटेलीजेंस राइडिंग सिस्टम और इसमें पांच इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। इसके साथ ही इसमें एलईडी लाइट्स और साथ में राइडिंग मोड, क्विक शिफ्टर दिया गया है। 

कंपनी ने बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस और सुजुकी इंटेलीजेंसजैसे फीचर भी दिए है। इतना ह नहीं, राइडिंग सिस्टम साथ में इसमें आपको एलईडी इंडीकेटर्स और हैंडलबार्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।  जिससे बाइक चलाने में आसानी होती है। 

4 Royal Enfield Shotgun 650

Shotgun 650 बाइक (Upcoming Bikes in India) को कंपनी 24 जनवरी को लगभग 3 लाख से 3.25 लाख रूपये की कीमत के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक में आगे की तरफ 320 मिमी का डिस्क मिलने वाला हैं और पिछले पहिए में 300 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है। 

यह भी पढ़ें:-

इसके साथ इसके फ्रंट में शेवा अप साइड डाउनफॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में प्री लोडेड एड्जेस्टेबल डुअल शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक में पैरलल ट्वीन 648 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन दिया गया है। जो 47hp की पावर देता हैं और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है 

इस बाइक में फीचर्स की बात करें। इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और ट्रिपर नेविगेशन दिया गया है। इसके साथ इसमें LED हेडलाइट साथ में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। कंपनी बाइक को चार रंगो जिसमे स्टेंसिल व्हाइट, प्लाज़्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे के साथ लॉन्च करेगी।  

5 Ducati Scrambler Cafe Racer

कम्पनी Ducati Scrambler Cafe Racer बाइक (Upcoming Bikes in India) को उसके कातिलाना लुक और फीचर के साथ 9 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है। इसकी कीमत 10 लाख रूपये से 15 लाख रूपये की बीच है। स्क्रैम्बलर कैफे रेसर में 803cc एयर कूल्ड और एलट्विन इंजन का उपयोग किया गया है। और इसको छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया हैं। जिससे बाइक 8250rpm और  73bhp साथ में 5750rpm पर 67Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। 

इस बाइक मे एक छोटी फ्लाई स्क्रीन और रियर सीट काउल के साथ एक कैफे रेसर स्टाइल सीट दी गयी है।  कंपनी ने बाइक में टर्मिग्नोनी डुअल बैरल एग्जॉस्ट दिया है जो बाइक के लुक को निखारता है। इसमें क्लासिक रेसर्स की नकल करने के लिए एक नंबर डिकल भी है। 

स्क्रैम्बलर कैफे रेसर में लो स्लंग क्लिप ऑन हैंडलबार की मदद से अच्छी सवारी का आनंद दिलाता है। इस बाइक का मुकाबला ट्रायम्फ बोनेविले टी100 और हार्ले डेविडसन आयरन 883  के साथ किया जायेगा।

आज की इस पोस्ट में हमने आपको “Upcoming Bikes in India” के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। आशा करते है की आपको पसंद आई होगी। 

Whatsapp Group Join
Share your love
Preeti
Preeti

Hi! My name is Preeti . I have 1.5 year experience in Hindi content writing. I specialize in writing articles on release dates, news, technology and entertainment.

Articles: 77

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *